Tuesday, December 24, 2024
Breaking News

आरेडिका ने किया हरित ऊर्जा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली के विद्युत विभाग के द्वारा प्रशासनिक भवन, तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र एवं जीएम कैम्प ऑफिस की छत पर 635 किलोवाट के रूफटॉप सोलर पैनल की स्थापना की गई। इस नवनिर्मित रूफटॉप सोलर पैनल का उद्घाटन महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा द्वारा उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
आरेडिका के प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता हरीश चन्द्र ने बताया कि नवनिर्मित रूफटॉप सोलर पैनल के निर्माण से प्रशासनिक भवन की कुल विद्युत खपत जो वर्तमान में 4000 यूनिट है घटकर मात्र 1500 यूनिट प्रतिदिन औसत रह जाएगी एवं भविष्य में इस 1500 यूनिट को भी हरित ऊर्जा द्वारा पूरा करने के लिए प्रशान्ति परिसर स्थित 3 मेगावाट के संयंत्र से जोड़ा जाएगा इससे सम्पूर्ण प्रशासनिक भवन ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। इस संयंत्र के निर्माण से 14 हजार रुपये प्रतिदिन की बचत होगी जिससे पांच साल में 2.5 करोड़ रुपये की बचत होगी जोकि कुल लागत के लगभग बराबर है।

Read More »

पीएम मोदी से मिले जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से मुलाकात की। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज भारत के तीन दिनों के दौरे पर हैं। भारत पहुंचने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने जर्मनी के कारोबारियों को भारत में निवेश करने का न्योता भी दिया।
पीएम मोदी ने 18वें एशिया-पैसिफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिजनेस 2024 को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत विशेष है। मेरे दोस्त ओल्फ शॉल्ज चौथी बार भारत आए हैं। यह भारत और जर्मनी के संबंधों पर उनके फोकस को दर्शाता और कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष भारत और जर्मनी दोनों के लिए चिंता का विषय हैं और भारत शांति बहाली के लिए हर संभव योगदान देने के लिए तैयार है। जर्मन चांसलर स्कोल्ज़ के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, भारत ने हमेशा माना है कि युद्ध से समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता है।

Read More »

खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानों से संक्रमित खाद्य पदार्थों को नष्ट कराया, लिये नमूने

ऊंचाहार, रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर खाद्य विभाग इस समय सक्रिय दिख रहा है। साथ ही आगामी पर्व के दृष्टिगत बाजारों में बिकने वाले खाद्य पदार्थों के नमूनों की सैम्पलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर गुणवत्ता तथा शुद्धता बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे गहन अभियान को और तेज किया जाए। डीएम ने दीपावली पर्व के अवसर पर खाद्य पदार्थाे में मिलावट की रोकथाम के लिए कड़े निर्देश दिए। प्रतिदिन अधिक से अधिक खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की जाए तथा जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य न हों एवं विश्लेषण योग्य भी न हो उन्हें मौके पर ही नष्ट कराया जाए।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मिलावटी एवं संक्रमित खाद्य पदार्थों के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज ऊंचाहार क्षेत्र के सवैया तिराहा अन्तर्गत खुली मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की साथ ही वहां से 315 किलो संक्रमित छेना एवं 50 किलो दूध बर्फ़ी के विनष्टीकरण की कार्यवाही की एवं सैंपल भी लिए गए।

Read More »

विद्यालय की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश

सलोन, रायबरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद जुबैर ने प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर, प्राथमिक विद्यालय पूरे मोची, और कंपोजिट विद्यालय जौदहा का शैक्षिक सपोर्टिव सुपरविजन किया। इस निरीक्षण में उन्होंने विद्यालयों की शैक्षिक स्थिति का अवलोकन किया और शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
डॉ. जुबैर ने प्रातः प्रार्थना समय में प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर में हिस्सा लिया और वहां की शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कक्षा शिक्षण के दौरान बच्चों के शुद्ध उच्चारण पर विशेष ध्यान देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। यहां 38 के सापेक्ष 30 छात्र उपस्थित थे, जिन्होंने हिंदी और गणित के प्रश्नों का सही उत्तर देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस पर डॉ. जुबैर ने बच्चों को शाबाशी दी और प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद को भी अच्छे शिक्षण और उपस्थिति के लिए सराहा।
इसके बाद, प्राथमिक विद्यालय पूरे मोची का निरीक्षण किया गया, जहां शिक्षामित्र जयवर्धन सिंह शिक्षण कार्य में लगे हुए थे। यहां 38 के सापेक्ष 21 छात्र उपस्थित थे। शिक्षामित्र ने बताया कि आज महिलाओं का अहोई अवकाश है और उन्होंने छात्र उपस्थित बढ़ाने पर जोर दिया।

Read More »

एक दिवसीय रोजगार मेला 26 को

हाथरस। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला 26 अक्टूबर को जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर श्यामकुंज आगरा रोड में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 4-5 कम्पनी/नियोजक द्वारा लगभग 250 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक आई.टी.आई., डिप्लोमा इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल रोजगार संगम पर अपना ऑनलाईन पंजीयन कराकर 26 अक्टूबर को जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है तथा अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि एवं बायोडाटा लेकर अवश्य आए।

Read More »

नव-नियुक्तअधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरित

हाथरस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन, लखनऊ में आयोजित नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में नियुक्ति-पत्र वितरित किया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित जनप्रतिनधियों, अधिकारियों एवं नव-नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ग्राम्य विकास अधिकारियों (स0क0) ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन के पश्चात् विधायिका सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद हाथरस हेतु चयनित नव-नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ग्राम्य विकास अधिकारियों (स0क0) को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति-पत्र वितरित करते हुए बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम के अंत में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल ने उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नव-चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी।

Read More »

पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय मथुरा में पशु शरीर संरचना विज्ञान की तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। उत्तर प्रदेश के पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा के पशु शरीर रचना विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। इस संगोष्ठी में देश के 115 पशु शरीर संरचना वैज्ञानिकों ने भाग लिया और 250 शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर श्रीवास्तव ने कहा कि पशुधन उत्पादन में पशु शरीर संरचना का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने बताया कि पशुओं के विभिन्न अंगों की शारीरिक संरचना का ज्ञान पशुओं की स्वास्थ्य और उत्पादकता में सुधार कर सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डॉ. शिव प्रसाद किमोथी, सदस्य, कृषि वैज्ञानिक चयन बोर्ड, नई दिल्ली ने पशु शरीर संरचना के ज्ञान की आवश्यकता और इसके माध्यम से पशुओं में बीमारियों की पहचान तथा रोकथाम पर जोर दिया।

Read More »

आरेडिका ने किया चौथे स्वच्छता ग्राम चौपाल का आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली के कर्मिक विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाडे के तहत आरेडिका के आस-पास के गाँवों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज चौथे ग्राम चौपाल का आयोजन पूरे कालिका बक्स गाँव में किया गया। जिसमें जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। आरेडिका के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रमेश चन्द्रा ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में आरेडिका द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस ग्राम चौपाल में बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों, एवं किसानों ने भाग लिया। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए ग्राम वासियों का स्वस्थ्य परीक्षण भी आरेडिका के चिकित्सालय के डाक्टरों की टीम के द्वारा किया गया।

Read More »

डीसीएम में लदे गोवंशों को पुलिस ने किया बरामद, तीन गिरफ्तार

चंदौली। जिले की चकिया पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लतीफशाह मोहम्मदाबाद मार्ग स्थित निबिया ढाल के पास से एक डीसीएम गाड़ी में मौजूद 21 राशि गोवंशों को बरामद करते हुए तीन शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थान से 21 राशि गोवंशीय पशुओं को एक डीसीएम से बरामद करते हुए सोनू कुमार निवासी गोलाधरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर हालपता कुल्हड़िया जनपद कैमूर बिहार, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह निवासी धनेछाह थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार व गोविंद सिंह निवासी दरौली थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया है। डीसीएम के साथ एक स्कॉर्पियो भी पकड़ी गई है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Read More »

प्रियंका गांधी की संपत्ति को लेकर भाजपा हमलावर

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। वायनाड से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नामांकन पर विवाद हो गया है। दरअसल, अपने नामांकन के समय चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में प्रियंका गांधी ने बताया है कि उनकी शिमला में रिहायशी मकान और जमीन की कीमत करीब पौने आठ करोड़ रुपये है। इसी के साथ दिल्ली में खेती की जमीन 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। प्रियंका गांधी और उनके पति के पास कुल चल-अचल संपत्ति 90 करोड़ रुपये है।
हालांकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने लिए कुल 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है, जिसमें शिमला में 5.63 करोड़ रुपये मूल्य का एक बंगला भी शामिल है। भाजपा ने उस बंगले के स्वामित्व पर सवाल उठाया है, जिसमें दावा किया गया है कि हिमाचल प्रदेश में संपत्ति खरीदने पर प्रतिबंधों को गांधी परिवार के पक्ष में दरकिनार कर दिया गया है। श्रीमती गांधी और कांग्रेस ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
प्रियंका गांधी के पास होंडा सीआरवी कार है तो उनके पति रॉबर्ट के पास टोयोटा लैंड क्रूजर, मिनी कूपर और मोटरसाइकिल है। प्रियंका गांधी ने बताया है कि उनकी कुल चल संपत्ति 4,24,78,689 रुपये है। वहीं उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पास 37,91,47,432 रुपये की चल संपत्ति है। उनके पास 1,15,79,065 रुपये की कीमत का सोना है। वहीं चांदी 29,55,581 रुपये की है।

Read More »