कानपुर देहात। फेक न्यूज और साइबर अपराध के खिलाफ उ0प्र0 पुलिस के अभियान में डिजिटल वॉरियर के रूप में युवाओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अकबरपुर सुश्री प्रिया सिंह द्वारा सोमवार को अकबरपुर महाविद्यालय कानपुर देहात में ’‘डिजिटल वॉरियर’’ अभियान के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डिजिटल वॉरियर के निम्न अपेक्षित कर्तव्यों से अवगत कराया गया। जिसमें फेक न्यूज का खंडन करना एवं साइबर अपराध के प्रति सचेत करना, फेक न्यूज एवं साइबर अपराध की सूचना, साइबर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण देना, उ0प्र0 पुलिस के अभियानों व सराहनीय कार्यों का व्यापक प्रसार करना आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सामाजिक दायरे में जागरुकता फैलाने के लिए डिजिटल वॉरियर के रूप में तैयार करने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी महोदया द्वारा सम्बोधित किया गया। इस कार्यशाला के दौरान प्रभारी थाना साइबर क्राइम एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।