Tuesday, December 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व विधायक ने वासले लॉन्ड्री की दुकान का किया उद्घाटन

पूर्व विधायक ने वासले लॉन्ड्री की दुकान का किया उद्घाटन

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। सोमवार को नगर में एनटीपीसी रोड़ पर रेलवे क्रॉसिंग के निकट खुल रही वासले लॉन्ड्री की दुकान का पूर्व विधायक ऊंचाहार अजय पाल सिंह (मुन्ना भैया) ने उद्घाटन किया। पूर्व विधायक ने नगर पंचायत अध्यक्ष और लॉन्ड्री के प्रोपराइटर आयुष जायसवाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें खुशी हो रही है कि आपके द्वारा ऐसा व्यवसाय शुरू किया गया है जो आपको तो रोजगार देता ही है, साथ ही अन्य दर्जनों लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। शॉप के प्रोपराइटर आयुष जायसवाल ने बताया कि वास्ले लॉन्ड्री एक सर्वश्रेष्ठ कंपनी है। यहां आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मशीनें लगाई गई है।
उद्घाटन के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल (टिल्लू भैया) ने नए प्रतिष्ठान के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज कल के युवाओं को अपनी पहचान बनाने के लिए छोटा ही सही परंतु खुद का उद्यम शुरू करने का प्रयास करना चाहिए। नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं।