चकिया, चंदौली। बार एसोसिएशन चकिया का चुनाव और उसकी मतगणना सोमवार को सकुशल सम्पन्न हो गई। 2025 के लिए हुए बार पदाधिकारियों के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए लड़ रहे प्रत्याशियों में अशोक कुमार पटेल को 94, श्याम नारायण सिंह 62, राकेश लाल श्रीवास्तव 51, उमाशंकर 4, रामकृत राम 11 और रामराज यादव को 4 मत मिले, वहीं महामंत्री के लिए विजय शंकर पाठक को 108, शशिरंजन यादव 65 और प्रेम बहादुर को 52 मत मिले। अध्यक्ष पद के चुनाव में एक मतपत्र सादा मिला जबकि महामंत्री के लिए हुए चुनाव में दो मतपत्र सादा पाया गया। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर एड० अशोक कुमार पटेल और महामंत्री पद के लिए एड० विजय शंकर पाठक चुने गये। चुनाव के बाद विजयी प्रत्याशियों को साथी अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।