हाथरस। नगर की प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाये जाने हेतु नगर पालिका द्वारा पालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों केा चयनित कर 16 मी0 हाई मास्ट लाइट लगाई गई है, जिससे लोगों को काफी राहत महसूस हो रही है। इसी क्रम में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने शहर के प्रमुख हतीसा पुल संस्कार सिटी बाईपास तथा हतीसापुल मथुरा रोड पर लगी हाई मास्ट लाइट का बटन दबा कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर जी उपस्थित रहे, इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि आम जन मानस में जुडी हर समस्या पर नगर पालिका कार्य कर रही है चाहे वह प्रकाश की व्यवस्था हो, सडकों की व्यवस्था हो या पेयजल अथवा जलनिकासी सभी का निस्तारण हेतु वे प्रयासरत हैं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में प्रकाश निरीक्षक योगेश भारद्वाज, अंकित, विजय, राजेंन्द्र कुमार, नरेन्द्र शर्मा, रामगोपाल, रूपेश पाठक, मनीष, आदि उपस्थित रहे।