Wednesday, December 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। युवा कल्याण विभाग द्वारा खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन जेवी इंटर कॉलेज अलीगनर कैंजरा के मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी खंड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव, प्रधानाचार्य अजीत सिंह, सहायक विकास अधिकारी थान सिंह, ग्राम प्रधान नीरज, कार्यक्रम प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी योगेश उपाध्याय ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन आदि खेलों में प्रतिभागियों ने बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में अलीनगर कैंजरा की टीम विजेता एवं राजा का ताल कि टीम उपविजेता रही। 800 मीटर बालक वर्ग में सौरभ प्रथम, अनूप द्वितीय और कर्ण तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर सब जूनियर वर्ग में अमन प्रथम, सौरभ द्वितीय स्थान पर रहे। सभी विजेता खिलाडियों को प्रधानाचार्य एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।