कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोराना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनपद कानपुर देहात में आवश्यक सेंवाओं को छोडकर समस्त सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, अर्द्धसरकारी उपक्रम स्वायत्तशासी संस्थाए राजकीय निगम, मंडल एवं सत व्यापारी प्रतिष्ठान, निजी कार्यालय, माॅल्स दुकानें, फैक्ट्रिया, वर्कशाल, गोदाम एवं सार्वजनिक परिवहन (रोडवेज सिटी परिवहन, प्राइवेट बसें, टैक्सी, आटो रिक्शा आदि) पूर्णतया बन्द रहने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि बन्द के दौरान आपात स्थिति में आवश्यकतानुसार परिवहन साधनों को परमिट जारी करने के लिए संबंधित जनपद के जिला कलेक्टर अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी ही अधिकृत होंगे।
शासन व उच्च अधिकारियों को दैनिक सूचनाएं भेजने हेतु किया गया नामित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव को लेकर भारत एवं राज्य सरकार अत्यन्त संवेदनशील है तत्क्रम में वर्तमान में भारत सरकार एवं राज्य सरकार लगातार महत्वपूर्ण निर्देशों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन प्रशासन के स्तर से पत्रों के अध्ययन/परिशील के उपरान्त संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श करके अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कराये एवं विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर दैनिक सूचनाएं प्रशासन को भिजवाने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी सुशील दत्त 9415809696 को नामित किया है तथा इस कार्य में सहयोग हेतु वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजय शुक्ला 9044972052 को भी सम्वद्ध किया है। उन्होंने बताया कि उक्त अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन कार्यालय में उपस्थित रहकर दैनिक सूचनाएं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रापत करेंगे तथा निर्धारित प्रारूप पर तैयार करवाते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन के माध्यम से शासन/मण्डल व अन्य उच्च अधिकारियों को ससमय भेजेगे। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।
Read More »मुख्य सचिव ने लाॅक डाउन की अवधि तक यथा स्थान पर ठहरने की अपील की
कलेक्ट्रेट में पास लेने हेतु भीड़ न इकट्ठा हो, इसकी समुचित व्यवस्था की जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक भ्रमण कर सुनिश्चित करें कि कोई व्यक्ति भूखा न रहे: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश के निवासियों कोे लाॅक डाउन की अवधि तक यथा स्थान पर ठहरने की अपील की है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के निवासियों की सहायता हेतु नियमित समीक्षा कर प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि उनके ठहरने, भोजन, पेयजल एवं दवा इत्यादि की किसी प्रकार की असुविधा न हो। अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश के निवासियों की सहायता के लिये वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में की गई तैयारियों का मण्डलायुक्त ने लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान आइसोलेशन वार्ड में बेड, वेंटीलेटर, आक्सीजन, पी पी किट, वीटीएम तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की ली जानकारी
मुुख्य चिकित्साधिकारी को प्रशिक्षित स्टाफ की माॅकड्रिल कराकर उनकी तैयारियों को परखने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त ने डाक्टरों व सहायक स्टाफ का मनोबल बढ़ाते हुए मानव सेवा के साथ देश सेवा करने के लिए किया प्रेरित
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार ने आईजी जोन कवींद्र प्रताप सिंह के साथ अस्पतालों में की गई तैयारियों का जायजा लिया और डाक्टरों तथा सहायक स्टाफ का मनोबल बढ़ाते हुए मानव सेवा के साथ देश सेवा करने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के समय सबसे महत्वपूर्ण भूमिका डाक्टरों की है।
प्रथमतया बेली अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की तथा आइसोलेशन वार्ड जाकर बेड, वेंटीलेटर, आक्सीजन, पी पी किट, वीटीएम तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली।
’ शायद प्रकृती हमसे कुछ कहना चाहती है’
’शायद प्रकृती हमसे कुछ कहना चाहती है’
’अपनो से, अपने आप से, मुलाकात करो ना !
मानो या ना मानो, कोई तो दिव्यशक्ती है,
जो आपसे, मुझसे, हम सबसे ज्यादा बड़ी है!
जो आपसे और मुझसे कहीं ज्यादा समझती और समझा सकती है!
क्या पता इस तेज ’वायरस’ के भय में
जिन्दगी का कोई ऐसा सच छुपा हो,
जो आप और मैं, अब तक नकार रहे थे ?
शायद प्रकृति हम से कुछ कहना चाह रही थी
पर जीवन की पागल आपा-धापी में
हमें वक्त ही नहीं मिलता की हम उसकी या किसी की, कुछ भी सुने।
हो सकता है कि, ये ’वायरस’ हमें फिर जोड़ने आया है – अपनी धरा से,
अपनों से और अपने आप से!
शायद हवाई जहाज का कार्बन कम हो
तो आकाश भी अपने फेफड़ों में ऑक्सीजन भर पाएगा।
शॉपिंग मॉल, सिनेमा घरों में कुछ दिन के लिए ताले लगे
तो शायद दिल के ताले स्वतः ही खुल जाएंगे।
’हो सकता है किताब के पन्नों में सिनेमा से अधिक रस मिले।
जिलाधिकारी ने गैस एजेंसी संचालकों को डोर टू डोर सप्लाई करने के दिए निर्देश
लॉक डाउन बिल्कुल ना हो प्रभावित-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने संगम सभागार में गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने एचपी, आइओसी और भारत गैस एजेंसी मालिकों को अपने ग्राहकों को ऐप के माध्यम से गैस बुकिंग करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश भी दिए कि किसी भी तरह की होल्डिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उपस्थित सभी एजेंसी मालिकों से कहा कि एलपीजी सिलेंडरों की डिलीवरी रोड पर भीड़ लगाकर बिल्कुल न कराई जाये। सभी एजेंसीज डोर टू डोर डिलीवरी करवाना सुनिश्चित करें।
सिलेंडरों की डिलीवरी करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि टोटल लॉक डाउन किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होना चाहिए। लॉक डाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डिलीवरी के लिए स्टाफ को दुगना करने की हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि उसके दृष्टिगत जो भी पास की आवश्यकताएं हैं उसके लिए प्रशासन पूरी तरीके से मदद करेगा। पिछले महीनों की तुलना में अभी कितनी डिमांड और सप्लाई बढ़ी है वह भी देखा जाएगा।
फजलगंज थानाध्यक्ष ने करीब दो सौ गरीब, मजदूरों को खाने का पैकेट दिया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। प्रधानमंत्री द्वारा इक्कीस दिनों का जिलों में लॉक डाउन के दौरान सन्नाटे के बीच मानवता की भी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं जहाँ पूरे देश मे कोरोना वायरस महामारी के चलते इक्कीस दिन का लॉक डाउन किया गया है वही फजलगंज थानाध्यक्ष अमित तोमर व उनकी पूरी पुलिस टीम के साथ मिलकर करीब दो सौ गरीब, मजदूरों को खाने का पैकेट दिया गया सड़कों और बाजारों में भी ना हो इसके लिए घर-घर दूध, सब्जी आदि भी मौजूद कराई बताते चलें कि जहां पूरे भारत के डॉक्टर और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्वच्छता को लेकर बहुत ध्यान रख रहे है वही फजलगंज थानाध्यक्ष अमित तोमर ने भी सड़क के किनारे बैठे गरीबों के हाथों को अपने द्वारा सैनिटाइजर मुहैया कराया और उनको इस वैश्विक महामारी से कैसे लड़ना है उसके बारे में भी बताया और सैनिटाइजर से कैसे हाथ धोना है यह भी प्रयोग करके बताया।
Read More »लाॅकडाउन में गरीबों को भोजन के लिए आगे आई संस्था
औरैया मुख्यालय के आसपास गांव के गरीब लोग इन नम्बरो पर सम्पर्क करें-़ 8535030208, 9119728095
औरैया, जन सामना संवाददाता। 250 गरीब परिवारों के लिये लगभग 11 हजार रुपये का पैकेट बन्द राशन (5 किलो आटा, आधा किलो चावल, आधा किलो दाल, 2 किलो फल) गरीबों को मुहईया कराने के लिए ‘‘आओ मिलकर करें मदद’’ (संस्था) द्वारा प्रदान किया जायेगी। इसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई है। यह जानकारी संस्था के प्रमुख अनुराग सिंह ने दी। उन्हों ने बताया कि प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद संस्था की तरफ से सिर्फ 3 सदस्य ही जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का कार्य करेंगें और संस्था द्वारा निर्धारित ये तीनो कार्यकर्ता संस्था की एकेडमी में ही रहेंगें। सुरक्षा और प्रशासन के सभी मापदंडों को सख्ती से पालन भी करेंगें। अनुराग सिंह ने फोन पर हुई वार्ता में बताया कि जब गरीबों की समस्याएं जानने के बाद उन्होंने उन लोगों की हरसम्भव मदद करने की ठानी।।वर्तमान समय मे जो दिहाडी मजदूर या भीख मांगकर जीवनयापन करने वाले लोगों के पास खाने के लिये कुछ भी नही है उनके लिए वे अपनी संस्था के बैनरतले राषन मुहईया कराएंगे। उन्होने बताया कि संस्था द्वारा कल 50 लोगो के लिए पहली राशन की खेप जायेगी। उन्होंने बताया कि एसडीएम से बात हुई है और तकरीबन 250 गरीब लोगों को राषन उपलब्ध कराने का बजट लेकर चल रहे हैं।शहर के आसपास गांव में अगर कोई ऐसा व्यक्ति है या परिवार है जिनके पास खाने को कुछ नही है। वो कृपया इन नम्बरो पर सम्पर्क करें-़ 8535030208, 9119728095
कोरोना से लड़ने की पहल : डाक विभाग ने मेल वैन द्वारा वितरित कीं दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं
संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी टवीट कर इस पहल की की सराहना
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। कोरोना रूपी विपदा से लड़ने के लिए तमाम सरकारी विभागों ने कमर कस ली है। रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं को लोगों तक पहुँचाने के लिए इन विभागों के कर्मचारी इस माहौल में कर्मवीर बनकर दिन-रात एक किये हुए हैं। इसी क्रम में डाक विभाग ने भी लखनऊ में मेल वैन द्वारा लोगों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं, सब्जियाँ इत्यादि वितरित कीं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की यह पहल सामाजिक सरोकारों के तहत है। इसके तहत हजरतगंज, महानगर, अलीगंज, चौक, राजाजीपुरम इत्यादि इलाकों में मेल वैन द्वारा जरुरी सामानों का वितरण कराया गया। लॉकडाउन की स्थिति में अपने घरों में रह रहे लोगों को इससे काफी सहूलियत हुई और लोगों ने डाक विभाग की इस पहल को सराहा।
जिलाधिकारी ने प्रयागराज के थोक व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ बैठक की
बाजारों में मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति सुनिश्चित करायें-जिलाधिकारी
व्यापारी बंधु 0532-2266098, 2266099 पर सम्पर्क कर अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत करायें-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने संगम सभागार में प्रयागराज के थोक व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आप अपनी प्रतिष्ठानों/दुकानों को लाकडाउन के दौरान खोल सकते है, जिससे कि जरूरी वस्तुओं की कोई कमी न होने पाये और बाजारों में वस्तुओं की आवक न होने के कारण जो जमाखोरी की जा रही है उस पर लगाम लगायी जा सके। सभी थोक व्यापारी शहर व ग्रामों के किराना स्टोरो पर अपनी सप्लाई पहले की तरह ही जारी रखें। आप लोगो को कहीं पर भी रोका नहीं जायेगा। सामानों की सप्लाई में प्रयोग होने वाली गाड़ियों के लिए पास जारी किये जायेंगे। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि यह समय बहुत ही कठिनाईयों भरा है और इस समय में सबसे ज्यादा हमें आप लोगो के सहयोग की आवश्यकता है।