टूंडला। कोरोना को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर भी जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को ग्राम पंचायतों में पंफलेट लगाकर ग्रामीणों को जागरुक करने का काम किया गया।
ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश कुमार निषाद ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सबसे पहले साफ-सफाई रखने के साथ ही जागरुकता बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को टीकरी, धर्मपुर, जारखी, सरायनूर महल और नियामतपुर आदि ग्राम पंचायतों में बैनर, पोस्टर आदि लगाए गए हैं। ग्रामीणों को जागरुक किया गया है कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। बार-बार हाथ धोएं और किसी से भी बात करते समय दूरी बनाए रखें। किसी भी रिश्तेदार आदि के बाहर से आने पर उसे घर में ही अलग रहने दें और जांच आदि कराएं।
लेखपाल को दी जान से मारने की धमकी, पांच लोगों पर मामला दर्ज
फिरोजाबाद। मैनपुरी रोड पर नाला निर्माण के चलते पानी घर में घुस जाने के बाद उस पानी को रोकने पर दबंगों ने लेखपाल को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर पुलिस ने पांच आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सोनेलाल निवासी मैनपुरी रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मैनपुरी रोड का चैड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। वहीं किनारे से नाला निर्माण भी किया जा रहा है। जिसके चलते गलियों का पानी को रोक दिया गया है। जिसके चलते लेखपाल के घर में बने तलघर में पानी घुसने लगा। वह जव पानी को रोक रहे थे, तभी मौहल्ले के कुछ लोग घर में घुस आए और घर में परिजनों से अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बाद में पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को घटना से अवगत कराया। इस संबंध में पीड़ित ने उक्त लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
शहीद दिवस पर विभिन्न संगठनों ने शहीदो को दी श्रंद्वाजली
टूंडला। शहीद दिवस पर विभिन्न संगठनों द्वारा शहीदों की कुर्बानी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 17 जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
महाराजा सूरजमल जाट एकता मंच द्वारा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वीर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांसुमन अर्पित किए गए। अध्यक्ष अनिल चैधरी और जिला महामंत्री दीपक चैधरी ने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनकी शहादत से ही आज हम आजाद हैं। देश की आजादी के लिए शहीदों ने अपने घर-परिवार को छोड़ा और हमें आजादी दिलाई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख भंवर सिंह ठेकेदार, राजपति, भगवान सिंह सोलंकी, भगवान सिंह भल्ला, भूपेन्द्र प्रधान, लाल बहादुर लालन, रंधीर सिंह, गिरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र पौनियां, मोहित कौशिक, सुशील पौनियां, उदयप्रताप सिंह, रामबाबू प्रधान आदि मौजूद रहे।
ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, चार लोग घायल
शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी बस स्टैंड के समीप रेलवे स्टेशन की ओर से तेजगति से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 84 सी 9329 ने एक आटो संख्या यूपी 83 ए टी 080 में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक सहित चार लोग घायल हो गए। हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद लोगों ने खुद घायलों को विभिन्न ऑटो से अस्पताल भिजवाया। साथ ही एक मीडिया कर्मी ने भी गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को खुद उठवाकर ऑटो से जिला संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया। वहीं हादसे की सूचना पुलिस को भी से दी गई ।
जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे के करीब सत्यवीर सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी रजौरा थाना सिरसागंज अपने ओटो को लेकर सुभाष तिराहे से नाजिश पुत्री आश मुहम्मद निवासी शरीफावाद, फिरोजाबाद रागिनी पत्नी अरविंद निवासी अंगदपुर थाना मक्खानपुर, सनी पुत्र अवलेश निवासी नगला हैंडल थाना शिकोहाबाद को लेकर स्टेशन की तरफ जा रहा था। ऑटो जब बस स्टैंड के समीप पहुंचा ही था कि स्टेशन की ओर से तेजगति से आ रहे ट्रक ने ओटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ओटो में बैठी सवारियां बुरी तरह घायल हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
कोरोना वायरस के चलते पालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान
शिकोहाबाद। स्वच्छ वातावरण और कोरोना को हराने के लिए ईओ व चेयरमैन पति ने पालिका कर्मियों के साथ मुहिम चलाई। शहर में सफाई अभियान चलाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया। वहीं लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से निपटने के लिए नगर पालिका के ईओ अवधेश कुमार यादव व चैयरमैन पति अब्दुल वाहिद ने सुबह के समय पालिकाकर्मियों के साथ आज सोमवार को एटा तिराहे पर पहुंच कर सड़कों को साफ करने के साथ ही कीटनाशक दवा डालने के साथ ही सड़कों को सैनिटाइज भी कराया। यह अभियान शहर के कई स्थानों पर चलाया गया। यही नहीं उन्होंने शहर में लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए। इस संबंध में ईओ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि इस वायरस से बचाव के लिए सफाई आवश्यक है।
Read More »सपा ने मनाई डा. राममनोहर लोहिया की जयंती
टूंडला। सोमवार को समाजवादी पार्टी द्वारा महान समाजवादी चिंतक डा. राममनोहर लोहिया की जयंती मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
सुभाष चैराहा स्थित कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी से पूर्व सपाइयों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्पअर्पित किए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चंद्रवीर यादव और नगर अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने कहा कि डा. लोहिया का जन्म 23 मार्च, 1910, अकबरपुर, फैजाबाद में हुआ था। वह एक स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी और सम्मानित राजनीतिज्ञ थे। राम मनोहर ने हमेशा सत्य का अनुकरण किया और आजादी की लड़ाई में अद्भुत कार्य किया। भारत की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और उसके बाद ऐसे कई नेता आये जिन्होंने अपने दम पर राजनीति का रुख बदल दिया उन्हीं नेताओं में एक थे राममनोहर लोहिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव और सपा नेता वीरेश यादव ने कहा कि डा. लोहिया ने हमेशा भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अंग्रेजी से अधिक हिंदी को प्राथमिकता दी।
आधा वेतन देने को लेकर कर्मचारियों ने काटा हंगामा
शिकोहाबाद। कोरोना वायरस को लेकर जहां हर जगह अलर्ट जारी है। जिसके चलते सरकार ने ट्रेन, बस आदि वाहनों पर रोक लगा दी है। सरकार का आदेश है कि लोग आपस में ना मिले। जिसके लिए कुछ कंपनियों ने अपनी कंपनियों को बंद भी कर दिया है। इसी क्रम में आज सोमवार को माधोगंज स्थित हिंद लैम्प फैक्ट्री को बंद कर दिया गया। जिसमें प्रबंधक ने कर्मचारियों को आधा वेतन देने की बात कही। जिसको लेकर कर्मचारियों ने गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया। हिंद लैम्पस फैक्ट्री माधोगंज में बजाज कम्पनी की सीएफएल और बल्ब बनाने का कार्य होता है। इस फैक्ट्री में तैनात 390 कर्मचारी करते हैं। कोरोना वायरस के चलते प्रबंधक ने फैक्ट्री को बंद करके कार्य कर रहे कर्मचारियों को आधा वेतन देने की बात कही।
इंडिकेट श्रमिक संघ के अध्यक्ष रामदेव यादव ने प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना वायरस के चलते फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है। वहीं कुछ कर्मचारियों को लगा रखा है। जबकि कुछ कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है। वहीं कर्मचारियों को आधा वेतन देने की बात कही गई है। इसी बात को लेकर के कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया और फैक्ट्री के दरवाजे पर पूरा वेतन लेने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।
निबंधन प्रक्रिया को 31 मार्च तक स्थगित
टूंडला। कोरोना वायरस महामारी के कारण विशेष सचिव लखनऊ अजय कुमार अवस्थी द्वारा महानिरीक्षक निबंधन, लखनऊ स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग-1 को पत्र जारी किया है कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के द्दष्टिगत रखते हुए निबंधन प्रक्रिया को 31 मार्च तक स्थगित रखे जाने का आदेश पारित किया है। उक्त आदेश के अनुपालन मे महानिरीक्षक निबंधन लखनऊ द्वारा प्रदेश के समस्त तहसीलो में किये जा रहे निबंधन कार्यों जैसे बैनामा, इकरारनामा, वसीयत आदि के पंजीयन को दिनांक 31 मार्च तक रोक दिया है। उक्त आदेश के अनुपालन में तहसील टूंडला के समस्त अधिवक्तागण, बैनामा लेखक, स्टांप विक्रेता, टाइपिस्ट, फोटोग्राफर व मुंशी आदि निबंधन कार्यालय टूंडला में निबंधन कार्य दिनांक 31 तक नही करेंगे।
Read More »प्रधानमंत्री ने लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की बात कही
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि लोग देश में लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
श्री मोदी ने एक ट्वीट के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे राज्य सरकारों और केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का गंभीरता से पालन करते हुए अपने आप और अपने परिवार को बचाएं।
उन्होंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाएं।
श्रमिक अपना पंजीयन कार्ड बैक पासबुक आईएफएससी कोड खाता संख्या शाखा का नाम करायें उपलब्ध: विनीत त्रिपाठी
कानपुर देहात। उ0प्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्र्तगत पात्र पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को दैवीय आपदा हेतु आर्थिक सहायता योजना के अन्तर्गत 1000/- प्रति श्रमिक की दर से तत्काल सहायता दिया जाना प्रस्तावित है। जिसके अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात मे लगभग 56000 (छप्पन हजार) श्रमिकों को लाभान्वित किया जाना है किन्तु आधे से अधिक श्रमिंकों के बैंक खाते उपलब्ध नही है ऐसी स्थिति मे इतनी बडी संख्या मे श्रमिकों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनके बैक विवरण प्राप्त करना अत्यन्त ही कठिन कार्य है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने बताया कि जनपद कानपुर देहात के ऐसे निर्माण श्रमिक जिनका अंशदान (नवीनीकरंण) अद्यतन है वह अपना पंजीयन कार्ड बैक पासबुक आई0एफ0एस0सी0 कोड खाता संख्या शाखा का नाम आदि विवरण निम्न मोबाईल न0 (9984361936, 9838800287, 7310298487) एवं ईमेल आई डी leo.knpdehat/gmail.com पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें तकि उनके खाते मे दैवीय आपदा हेतु आर्थिक सहायता योजना के अन्र्तगत रू 1000/-प्रति श्रमिक की दर से तत्काल सहायता की धनराशि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से भेजी जा सके ।