चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा अर्थात् वर्ष प्रतिपदा, यह तिथि हिन्दू काल गणनानुसार नव वर्ष के प्रारम्भ का शुभ दिन है। आज 6 अप्रैल को ‘परिधावी’ नामक विक्रम सम्वत 2076 का प्रथम दिवस है। हालांकि भारत वर्ष में विश्व के अन्य देशों की तरह मुख्य रूप से अंग्रेजी ग्रेगेरियन कलैंडर के अनुसार ही कार्यक्रम संपादित होते हैं पर आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामजिक संस्कारों के निर्वहन् का आधार विक्रमी संवत ही है। वर्तमान में विश्व में प्रचलित काल मापन प्रणालियों यथा हिन्दू, चीनी, मिस्री, पारसी, तुर्की, यहूदी, रोमन, हिजरी में हिन्दू काल गणना प्रणाली सर्वाधिक प्राचीन, प्रमाणित, श्रेष्ठ और वैज्ञानिक है। वर्ष प्रतिपदा कई ऐतिहासिक घटनाओं और संदर्भोें को सहेजे हुए है। इसी दिन प्रातःकाल से ब्रह्मा जी ने सृष्टि रचना प्रारम्भ की थी। लंका विजय पश्चात अयोध्या में श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ था तो युधिष्ठिर ने भी राज्यारोहण कर अपने नाम का सम्वत चलाया था। सिखों के द्वितीय गुरु अंगद देव तथा सिंधी समाज के संत झूलेलाल का प्राकट्योत्सव भी है। स्वामी दयानन्द ने आर्य समाज की स्थापना भी इसी तिथि को की थी। डाॅ0 केशव बलिराम हेडगेवार ने इसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध की स्थापना 1925 में की थी। शक्ति और भक्ति का प्रतीक पर्व नवरात्रि भी प्रारम्भ होता है। ग्रिगेरियन कलैंडर में 57 जोड़ने पर विक्रम संवत मिल जाता है।
केवल हिन्दू काल प्रणाली में ही निमेष से लेकर (बल्कि उससे भी छोटी इकाईयों परमाणु, अणु, त्रसरेणु, त्रुटि, बोध, काष्ठा और लव आदि) युग, मनवन्तर और कल्प तक की गणना व्यवहार में है।
ट्रांसपोर्टर पर हमले के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। चिल्ली मोड निवासी ट्रांसपोर्टर वीरपाल सिंह के ऊपर हमले के एक आरोपी को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजा है। शेष की तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 21 मार्च की शाम करीब 6:30 बजे चिल्ली मोड़ निवासी स्वर्गीय जगपाल सिंह के पुत्र वीरपाल सिंह ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की थी कि जब वह शाम को आरती करने मंदिर गया हुआ था तभी समीम खां, विनोद सिंह, शैलेश आदि हमलावरों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की जानलेवा हमला किया व घर में रखी नगदी व जेवर लूटकर भाग निकले पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। जिसके चलते एक आरोपी मोनू यादव को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। वहीं शेष आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Read More »70 लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
बबुरी/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग जगहों से अवैध रुप से शराब बेचने वालो को 70लीटर शराब के साथ पकड़ा है। इस क्रम में पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति गौडिहार बाजार में दुकान खोलकर कच्ची शराब बेच रहा है इस सूचना पर थाना प्रभारी बबुरी द्वारा मय फोर्स के साथ गौडिहार बाजार में पहुँचे तो देखा कि लोग प्लास्टिक की गिलास में शराब पी रहे है तथा एक व्यक्ति मग्गे से शराब दे रहा है। जो व्यक्ति शराब दे रहा था तो उसे पकड लिया गया तथा मौके पर बरामद पिपिया को खोलकर सूघा गया तो तीक्ष्ण गंध आ रही है थी तथा कच्ची शराब थी। थाना प्रभारी बबुरी द्वारा मौके से 50 ली0 शराब को बरामद किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त हरिप्रसाद ग्राम भलुआ बिलौरी थाना चकिया के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 40/19 धारा 60 आब0 अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
Read More »लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जितने भी कार्मिक की चुनाव कार्य हेतु विभिन्न कार्यालयों में ड्यूटी लगाई गई है उन सभी की प्रतिदिन 10 बजे तक अटेंडेंस लग जाये। कोई भी कर्मी किसी भी स्थिति में गैरहाजिर न रहे। यदि कोई कर्मी लगातार दो तीन दिन गैर हाजिर रहे तो उसके निलम्बन जैसी कार्यवाही की जाये। चुनाव की गम्भीता को देखते हुए कर्मी को कार्य करना है कार्य की गुणवत्तापूर्ण रहे इन बात का विशेष ध्यान रहे। लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उक्त निर्देश आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट नई बिल्डिंग में ए0 आर0ओ0 कक्ष का औचक निरीक्षण करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिन भी कर्मियों की ड्यूटी लोक सभा निर्वाचन कार्य मे लगाई गई है समस्त कर्मी अपने कार्य के प्रति गम्भीर होकर निष्ठा से कार्य करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।
गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाव के दिये गये टिप्स
बाल विकास परियोजना तथा रोजा संस्थान के संयुक्त सहयोग से पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर मे गर्भवती, धात्री, कुपोषित, किशोरी तथा 7 माह से 3 वर्ष के बच्चों को पूरक पोषाहार दिया गया।
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। किशोरियों, गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाव हेतु पूरक पोषाहार के खाने की विधि, संक्रमण से बचाव हेतु उपाय बताये गये।
मॉडल ऑगनवाडी केंद्र फिरोजपुर मे शुक्रवार को ऑगनवाडी कार्यकर्त्री चंद्रावती तथा संस्थान की सरिता द्वारा ऑगनवाडी केंद्र मे पोषण दिवस तथा जागरूकता शिविर का आयोजन कुपोषण में कमी लाने हेतु किया गया। जिसमे 4 गर्भवती, 6 धात्री, 6 कुपोषित, 5 किशोरी तथा 7 माह से 3 वर्ष के बच्चों की माताओं को पूरक पोषाहार दिया गया।जब कि यहां 16 गर्भवती, 18 धात्री, 12 कुपोषित हैं। इसी क्रम मे ग्राम पंचायत महादेवपुर कला के ऑगनवाडी केंद्र में पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन कार्यकर्त्री सावित्री देवी तथा कार्यकर्ता शिवदास द्वारा किया गया। जिसमें 6 गर्भवती, 8 धात्री, 4 कुपोषित, 2 किशोरी, 7 माह से 3 वर्ष के 22 बच्चों की माता अभिभावकों पूरक पोषाहार दिया। जबकि यहॉ कुल 10 गर्भवती, 11 धात्री, 9 कुपोषित बच्चे हैं।
सभी राजनैतिक दल निर्धारित दर के तहत ही करें खर्च: जिला निर्वाचन अधिकारी
सभी राजनीतिक दलों की निर्वाचन से सम्बंधित गतिविधियों पर पूरी तरह से रखा जायें ध्यान: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी उप जिलाधिकारियो को निर्देशित किया है कि लोक सभा निर्वाचन की समुचित तैयारी हेतु सभी तरह की तैयारी पूरी कर ले। निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार जिला प्रशासन पूरी तरह ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है। आयोग ने चुनाव अभियान के दौरान होने वाले अत्यधिक व्यय रखने हेतु गठित फ्लाईंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन के साथ ही पैड न्यूज के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया है। पैड न्यूज जाॅच के माप दण्ड हेतु जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन और अनुश्रवण समिति का गठन कर दिया गया है। उन्होने कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि कन्ट्रोल रूम में जिसकी ड्यूटी लगी है वह समय से उपस्थित होकर प्राप्त शिकायतों आदि को रजिस्ट्रर आदि में अंकन करते हुए तथा जो कर्मचारी रात्रि में लगे है उनको भी देखते रहे कही कोई शिथिलता नही होनी चाहिए।
देश के 91 प्रमुख जलाशयों के जलस्तर में एक प्रतिशत की कमी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। 04 अप्रैल, 2019 को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 48.319 बीसीएम जल संग्रह हुआ। यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 30 प्रतिशत है। 28 मार्च, 2019 को समाप्त सप्ताह में जल संग्रह 31 प्रतिशत के स्तर पर था। 04 अप्रैल, 2019 को समाप्त सप्ताह में यह संग्रहण पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 112 प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 102 प्रतिशत है।
इन 91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 161.993 बीसीएम है, जो समग्र रूप से देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 257.812 बीसीएम का लगभग 63 प्रतिशत है। इन 91 जलाशयों में से 37 जलाशय ऐसे हैं जो 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली लाभ देते हैं।
क्षेत्रवार संग्रहण स्थिति
Read More »
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 06 अप्रैल को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, 2019 जिसके माध्यम से इस विद्यालय की कक्षा 6(सत्र 2019-20) में नामांकन होना है का आयोजन जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 06 अप्रैल 2019(शनिवार) को प्रातः 10.30 बजे से 01.30 बजे के बीच किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए नवोदय विद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने बताया कि चयन परीक्षा के लिए बनाये गये केन्द्र अकबरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत अकबरपुर इण्टर कालेज, अकबरपुर व अकबरपुर बालिका इंटर कालेज अकबरपुर में आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार अमरौधा हेतु राजकीय बालिका इण्टर कालेज पुखराया व विवेकानन्द राष्ट्रीय इण्टर कालेज पुखराया, डेरापुर में डी0एस0 इण्टर कालेज डेरापुर, झींझक में गलुआपुर इण्टर कालेज गलुआपुर, मैथा में बाघपुर इण्टर कालेज बाघपुर, मलासा में श्री कृष्ण औद्योगिक इण्टर कालेज मोहम्मदपुर, राजपुर में भारतीय विद्यापीठ इण्टर कालेज राजपुर, रसूलाबाद में आरपीएस इण्टर कालेज रसूलाबाद, संदलपुर में शिवसहाय इण्टर कालेज कौरू फरहतपुर, सरवनखेडा में क्षेत्रीय इण्टर कालेज फतेहपुर रोशनाई को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को किन्ही कारणों से अभी तक परीक्षा का प्रवेश पत्र नही प्राप्त हो सका है वे दिनांक 6 अप्रैल 2019 को प्रातः 10 बजे तक अनिवार्य रूप से अपने विकास खण्ड से सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर पधारे तथा वहां पर उपस्थित सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अथवा उनके प्रतिनिधि से संपर्क कर ले सकते है।
पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम के अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 अप्रैल 2019 से 12 अप्रैल 2019 तक दो पालियों (प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2 बजे से 5 बजे तक) में सामान्य जानकारी/ईवीएम (बीयू, सीयू तथा वीवीपैट) सम्बन्धी सैद्धान्तिक, व्यवहारिक एवं क्रियात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण जोगिन्दर सिंह ने करीब 44 मास्टर ट्रेनरों (सामान्य/ईवीएम-वीवीपैट) को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण स्थल पर निर्धारित कक्ष में पूर्वान्ह 9 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण में उपस्थित पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्वाचन सम्बन्धी सामान्य जानकारी/ईवीएम (बी0यू0, सी0यू0 तथा वीवीपैट से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी।
मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति की बैठक 5 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 5 अप्रैल 2019 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गयी है। उक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने सभी सदस्यों को निर्देश दिये कि बैठक में समय से उपस्थित होना सुनिश्चत करें।
Read More »