Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

संगठनों ने संयुक्त रूप से आयोजित किया बाल महोत्सव

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली नौगढ़ ग्राम्या संस्थान, महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच एवं मजदूर किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम लालतापुर में बाल महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ पूर्व विधायक चकिया जितेंद्र कुमार एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पन्नालाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य जयप्रकाश सिंह यादव एवं ग्राम्या संस्थान की सचिव बिंदु सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया।इसके बाद लालतापुर कि बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा पर कठपुतली के माध्यम से पपेट शो, बालक व बालिकाओं का पिरामिड शो, चम्मच दौड़, गणित दौड़, साइकिल धीमी रेस, बिस्किट दौड़ 100 मीटर बालक बालिका दौड़, कबड्डी रस्साकशी एवं विभिन्न मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम में लालतापुर, बसौली झुमरिया, अमदहा एवं विकास खंड चकिया गनेशपुर से लगभग 600 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पर ग्राम्या सस्थान से नीतू सिंह, सुरेंद्र, बच्चालाल, रामविलास, धर्मराज, त्रिभुवन, श्रीराम, गणेश, मंजू, शशि, अंजू सहित कुल 700 लोगों ने भाग लिया।

Read More »

कूड़ा घर में तब्दील हुआ करोड़ों का अस्पताल

कमालपुर/चन्दौली, दीपनारायण यादव। सैयदराजा विधान सभा के कमालपुर बाजार में समाजवादी पार्टी के तत्कालीन विधायक मनोज कुमार सिंह के प्रयास से वर्ष 2016 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थापना की नींव रखी गयी जो वर्ष 2018 में बन कर तैयार हो गया। अस्पताल बनने के बाद आज तक उसका संचालन नहीं किये जाने से अस्पताल के सामने लोगों द्वारा कूड़ा फेंक कर उसे कूड़ा घर बना दिया गया। कमालपुर के पूर्व ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि दयाराम यादव ने कहा कि जिस उद्देश्य से अस्पताल बना उसके उद्देश्य की पूर्ति अभी तक नही हो पायी है।इस अस्पताल को तत्काल शुरू किया जाय।वही समाजवादी पार्टी के युवा नेता जगमेंद्र यादव, हवलदार, त्रिभुवन, मुकेश सहित अन्य का कहना है कि प्रदेश सरकार केवल जनता को मूर्ख बनाती है। जनता के मूल समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है। अन्यथा यह चिकित्सालय कूड़ा घर नहीं बनता। इनका कहना है कि शीघ्र इस अस्पताल को जनता के सुविधा के लिए तत्काल शुरू किया जाय। अन्यथा समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी।

Read More »

क्षेत्रीय विधायक राकेश सिंह ने किया इंटरलॉकिंग मार्ग का उद्घाटन

खीरों/रायबरेली, सलमान चिश्ती। मऊ भीतरगांव में क्षेत्रीय विधायन राकेश सिंह ने विधायक निधि से बनवाया इंटरलाकिंग मार्ग का किया लोकार्पण करते हुवे कहा कि मार्गो का सबसे अधिक महत्व है। सड़को का गली मोहल्लो में निर्माण कराकर विकास कार्यो का गति देने का काम किया है। मऊ भीतरगांव की इंटरलॉकिंग बनाई गई। इंटरलॉकिंग का उद्घाटन रविवार को मऊ भीतरगांव में क्षेत्रीय विधायक राकेश सिंह ने किया। मऊ भीतरगांव में विधायक निधि से बनाई गई इंटरलॉकिंग मार्ग का उद्घाटन करते विधायक राकेश सिंह साथ में ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर यादव, खण्ड विकाश अधिकारी कमला कांत, आशीष श्रीवास्तव, सतीस,प्र धान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह, मिंटू सिंह, बुधन लाल, राजेश, सतुरुहन श्रीवास्तव, शिवराम सिंह साहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Read More »

डाक विभाग में घोटाला के बाद सीबीआई और विभागीय टीमो ने जांच शुरू की

इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के अशोक नगर स्थित उप डाकधर में करोड़ों रूपये का घोटाला सामने आने के बाद हडकंप मच गया है। फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अब तक 300 खातों की जांच के बाद 26 लाख का गोलमाल पकड़ लिया गया है।
आज लखनऊ से सीबीआई और आगरा से डाक विभाग के रीजनल आफिस की टीम जांच करने के लिए सिटी पोस्ट आफिस नया शहर पहुंची जहॉ टीम ने कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है।
इटावा के मुख्य डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने आज यहॉ बताया कि डाकपाल नरेंद्र सिंह चौहान खातेदारों का रुपया का घोटाला करके रफू चक्कर हो गया है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ साथ निलंबन की कार्यवाही अमल में लाई जा चुकी है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ खातेदारों को अपने खाते से धन का गोल माल होने की जानकारी होने के बाद आधिकारिक स्तर पर जांच शुरू कराई गई। फिलहाल पूरे मामले को लेकर के इटावा के मुख्य डाक अधीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए है। जिन के आदेश पर उप डाकघर के सभी खातों की पड़ताल गहनता से की जा रही है। अब तक करीब 300 के आस-पास खातों की जांच की जा चुकी है जिसमें से करीब 26 लाख रूपए का गोलमाल सामने आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह गोलमाल एक अनुमान के मुताबिक एक करोड़ के आसपास भी हो सकता है।

Read More »

2019 मोदी फिर से नारे के साथ निकली विजय संकल्प रैली, भरी हुंकार

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक ही दिन पूरे देश में विजय संकल्प रैली (मोटरसाइकिल) का आयोजन किया गया 6,338 से अधिक स्थानों पर बाइकों पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभावार गाजे बाजे और गगनभेदी नारेबाजी करते हुए रैलियां निकाली कानपुर की सभी विधानसभाओं से विजय संकल्प रैली निकाली गई। छावनी विधानसभा क्षेत्र की रैली श्यामनगर मण्डल के शिवाजी चौक में (पी0ए0सी0मोड़) में मोटर साइकिलों पर भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुये बड़ी संख्या में दोपहिया वाहनों में सवार भाजपा कार्यकर्ताओं का जलूस श्याम नगर से प्रारंभ होकर छावनी विधानसभा के ओमपुरवा, शिवपुरी, मालरोड होते हुये सेन्ट्रल स्टेशन से टाटमिल चौराहे से होकर बाबूपुरवा में घूमते हुये यशोदा नगर बाइपास पर समाप्त हुई, पूरे रास्ते युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाते हुए जनता में संदेश दिया 2019 मोदी फिर से, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी सुनाई दे रहे थे एक लोडर को रथ का रूप दिया गया था जिसमें पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया कुछ और कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। छावनी विधानसभा क्षेत्र की विजय संकल्प रैली के मुख्यअतिथि पूर्व नगर प्रमुख रवींद्र पाटनी थे अन्य प्रमुख लोगों में जिलामंत्री भाजपा कानपुर दक्षिण संजय कटियार, आलोक वर्मा, मंडल संयोजक महेन्द्र सिंह चौहान, एल0बी0 सिंह पटेल, पार्षद गोपाल गुप्ता, शरद मिश्रा, सौरभ तिवारी और राजोल मिश्रा, दीपक पाण्डेय, अभिषेक शुक्ला, साजिया, पूर्णिमा त्रिवेदी, अर्पित शुक्ला, संजीव त्रिपाठी, सानिया चौहान आदि उपस्थित रहे।

Read More »

प्रवीण कुमार हाथरस के नये डीएम, जिलाधिकारी डा. मौर्य बने विशेष सचिव

हाथस, नीरज चक्रपाणि। लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग द्वारा चुनावों को निष्पक्ष कराये जाने के लिये छोटे-बड़े अधिकारियों का तबादला किये जाने का क्रम जारी है और आज शासन ने जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य का तबादला कर दिया है तथा नये जिलाधिकारी के रूप में प्रवीण कुमार लक्ष्यकार को तैनात किया गया है।
आगामी 2019 के लोकसभा चुनावों को चुनाव अभियान द्वारा तय समय पर कराये जाने का ऐलान किये जाने के बाद से ही चुनाव आयोग के निर्देश पर लम्बे समय से तैनात अधिकारियों को बदलने का क्रम जारी है और आज इसी क्रम में शासन द्वारा जिले के जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य का तबादला कर दिया गया है और उन्हें अब पंचायती राज विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है।
शासन ने नये जिलाधिकारी के रूप में पंचायती राज विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात प्रवीण कुमार लक्ष्यकार को तैनात किया गया है। श्री प्रवीण 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और बतौर जिलाधिकारी के रूप में वह हाथरस से अपनी शुरूआत करेंगे और वह शीघ्र ही हाथरस आकर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

Read More »

कांग्रेस लोकसभा इंचार्ज का किया स्वागत

हाथस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की लोकसभा चुनाव सम्बंधी अति आवश्यक बैठक प्रदेश सचिव मण्डल प्रभारी योगेश कुमार ओके की अध्यक्षता में शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय परसारा बाजार पर की गई। बैठक का संचालन शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोआर्डीनेटर एवं हाथरस लोकसभा के इंचार्ज अक्षय कुमार मौर्य बैठक में शामिल हुए वहीं आवेदकों ने अपने-अपने बायोडाटा उन्हें दिये। साथ ही हाथरस लोकसभा इंचार्ज के प्रथम बार हाथरस आगमन पर श्री मौर्य का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक योगेश कुमार ओके ने मुख्य अतिथि का तथागत बुद्ध का छविचित्र भेंट कर सम्मान किया। युवा नेता देवानंद, राजेश, दिनेश, चरन सिंह एवं अन्य कांग्रेसजनों का फूलों के हार एवं पगडी पहनाकर स्वागत किया। शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने अतिथि के छविचित्र से ही भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।

Read More »

कोतवाल प्रवेश राणा का किया स्वागत

हाथस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा जिले के कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किये जाने के बाद कोतवाली सदर के नवागत कोतवाल प्रवेश राणा द्वारा अपना कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कल शहर के लोगों व व्यापारियों के साथ जहां शांति समिति की बैठक की गई वहीं व्यापारियों द्वारा कोतवाल प्रवेश राणा का फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अशोक बागला ने की व संचालन जिला महामंत्री कपिल अग्रवाल ने किया। स्वागत करने वालों में योगा पंडित, गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, मदन मोहन अपना वाले, प्रशांत शर्मा, पदम अग्रवाल, सभासद विनोद प्रेमी, राजकुमार वर्मा, ललतेश गुप्ता, अरूण कुलश्रेष्ठ, बलवीर वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, किशनलाल वर्मा, डा. सुरेशचन्द्र वर्मा, शुभम सोनी, पवन पौरूष, डा. राकेश गुप्ता, सभासद प्रमोद शर्मा, अनुज संत, डा. रहीस अहमद अब्बासी, लोकेश पाठक एड., जाकिर अहमद, अनिल कुशवाहा, राजू सिकरवार, डा. योगेन्द्र गहलौत, मतेन्द्र सिंह एड., राकेश कुमार, रत्नेश चटर्जी आदि मौजूद थे।

Read More »

ब्रह्मकुमारी भक्तों ने शिव जयंती पर निकाली शोभायात्रा

रैली को एसडीएम वरुण कुमार पांडे ने किया रवाना
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। शिव रात्रि के अवसर पर आज प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय सेवा केंद्र आशा नगर घाटमपुर द्वारा 83 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती पर कलश शोभायात्रा तथा सेवा केंद्र में ध्वजारोहण एवं शिव पिता परमात्मा की रैली का उद्घाटन उपजिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे घाटमपुर द्वारा किया गया। शोभायात्रा में चल रहे भक्तों ने कलश लेकर कस्बे के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया और समाज में आंतरिक सुख शांति एवं आनंद की प्राप्ति, एकाग्रता स्मरण शक्ति एवं मनोबल में वृद्धि गुणों एवं विशेषताओं के प्रादुर्भाव द्वारा आकर्षक व्यक्तित्व का निर्माण संबंधों में मधुरता द्वारा सच्चे गृहस्थ आश्रम की स्थापना मानसिक स्वास्थ्य द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य की प्राप्ति तनाव प्रबंधन क्रोध प्रबंधन एवं जीवन प्रबंधन आदि का नागरिकों को संदेश दिया। रैली का संचालन सेवा केंद्र की मुख्य प्रशाशिका बीके अनुराधा बहन बीके सृष्टि बहन बीके कपूर भाई एवं सेवा केंद्र के सभी ब्रह्माकुमार एवं कुमारीओं व समाजसेवी डा०राम किशन गुप्ता द्वारा निकाली गई रैली में सहभागिता की गई। शोभा यात्रा नगर का भ्रमण करते हुए ब्रह्मा कुमार कुमारी शिवशक्ति द्वारा जन-जन को यह शिव संदेश दिया गया कि निराकार परम पिता परमात्मा ही सर्व आत्माओं के परम पिता है। वर्तमान समय पर धरा में अवतरित होकर मानव को श्रेष्ठ बनने का शब्द ज्ञान दे रहे हैं। श्री कुमार ने बताया कि यह शिव निराकार परमात्मा का 83 वां जन्मोत्सव है जिसे धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Read More »

ओवरलोड न लादने पर मालिक ने की चालक से मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। हमीरपुर से मौरंग लादकर बहराइच जा रहे ट्रक चालक ने मजदूरी मांगने पर मालिक द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर दक्षिणी निवासी स्वर्गीय राम प्रकाश यादव के पुत्र रामू ने बताया कि वह करीब 10 वर्षों से गोविंद इंटरप्राइजेज में ट्रक चालक के तौर पर नौकरी कर रहा है। आज दोपहर वह हमीरपुर स्थित कलौली तीर मोरंग खदान से मौरंग लादकर बहराइच जा रहा था। जब उसने ट्रक मालिक गोविंद कुमार उर्फ राजा से अपनी मजदूरी मांगी तो गोविंद ओवरलोड ना लादने का उलाहना देकर गाली गलौज करने लगा विरोध पर गोविंद ने उसे बुरी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिया है। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Read More »