कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। अबला को सबला बनाने के उद्देश्य से समाज के अंतिम छोर पर खड़ी नारी को संबल देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई संस्था गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के कार्यालय का उद्घाटन 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है। ऐसी सूचना संस्था की हेड कमांडर अनीता सचान द्वारा दी गई। उन्होंने आगे कहा की संस्था के माध्यम से क्षेत्र की गरीब मजलूम मासूम परेशान दुखियारी उत्पीडित महिलाओं को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा हेमलता पटेल मुख्य अतिथि होंगी।
Read More »बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर नगदी पार की
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कल्याणपुर मार्ग पर शेखूपुर गांव के पास स्थित खाद एवं बीज की दुकान पर धावा बोलकर अज्ञात बदमाशों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर गोलक के अंदर रखी नगदी पार कर दी। विरोध करने पर वृद्ध दुकान मालिक के सिर में लोहे की राड मारकर मरणासन्न कर दिया। घायल वृद्ध को परिजनों ने गंभीर हालत में उपचार हेतु कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद एवं शिवली कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम बुलाकर फिंगरप्रिंट लिए। घायल के पुत्र ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Read More »ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई कि समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
इटावाः राहुल तिवारी/ डॉ0 एस0बी0एस0 चौहान। चकरनगर चुनावी समर में नेता, राजनेता और नेताओं के परिंदे चुनावी दौर में ऐसी जगहों पर पहुंचते हैं कि जहां पर पहुंचना हर समय कठिनाइयों से भरा हुआ होता है लेकिन फिर भी तमाम कठिनाइयों को पार करता हुआ चुनावी समर के दौरान छोटा से बड़ा हर नेता मतदाताओं के पास तक पहुंच कर उन्हें लुभाने की बात करता है जब वह सत्ता को हतिया लेता है या अपनी जीत बनाने के बाद फिर कभी पीछे मुड़कर देखने के लिए समय नहीं रहता इन्हीं परिस्थितियों का शिकार है विकासखंड चकरनगर जहां पर नाना प्रकार की समस्याएं मुंह बाए खड़ी रहती हैं लेकिन अब इस समय विद्युत की समस्या सबसे अहम समस्या है। चकरनगर के पूर्वांचल क्षेत्र में भरेह पावर हाउस जहां पर मशीनें फुके 1 महीने से ज्यादा का समय गुजर चुका है आज तक उन मशीनों का दुरस्तीकरण नहीं हो पाया जिसके कारण बहुत बड़ा लोड चकरनगर फीडर से जुड़ा हुआ है हालात यह होते हैं की विद्युत की सप्लाई इस क्षेत्र में एक पावर हाउस के द्वारा कर पाना बहुत बड़ी समस्या है। बताते चलें की करीब 1 माह से पूर्व गढ़ा कास्दा क्षेत्र में स्थापित विद्युत उपकेंद्र जिस की मशीनें किसी कारणवश जल चुकीं है विभाग ने अभी तक इनको ठीक कराने के लिए कोई खास ठोस कदम नहीं उठाया है जिसके चलते उपभोक्ता बेहद परेशानी का सामना कर रहे हैं। विद्युत उपकेंद्र चकरनगर से सप्लाई जब दी जाती है तो विद्युत उपकेंद्र में स्थापित विद्युत परिवर्तक और अन्य मशीनें बेहद लोड के चलते बैठ जाते हैं यानी काम करना बंद कर देते हैं स्टाफ के नाक में दम बनी हुई है वरिष्ठ अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं जब इस संबंध में विभागीय अधिकारियों में एसडीओ विद्युत से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समस्या से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और कार्यवाही चल रही है जैसे ही मशीनें ठीक हो जाएंगी विद्युत सप्लाई बिधिवत चालू कर दी जाएगी इसके बाद जब एक्शियन महोदय से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने यह आश्वासन दिया था कि दो-चार दिन में ही विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू हो जाएगी एमडी महोदय से बात हो चुकी है और विभागीय कार्यवाही युद्ध स्तर पर चल रही है इस कार्य को आज लगभग 20 दिन हो चुके हैं
Read More »रेलवे क्रासिंग बंद जाम का झाम बना मुसीबतों का जंजाल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के दोनों हिस्सों को जोड़ने वाली प्रमुख रेलवे क्रासिंग रेलवे के मरम्मत कार्य के चलते पिछले 24 घण्टे से भी अधिक समय से बंद कर दी गई है। शहर की प्रमुख क्रासिंग बंद होने से हाथरस की जनता जाम के झाम के चलते त्राहि त्राहि कर उठी है। शहर के इस भाग से उस भाग में जाने में घंटो लगते है, वही स्थानीय दुकानदारों का धन्धा भी चौपट हो रहा है। छात्र समय पर पढ़ने नहीं पहुँच पा रहे है।
हाथरस शहर के बीचों बीच से पूर्वोत्तर रेलवे की ब्रॉड गेज की रेलवे लाइन गुजरती है जिस पर शहर में 4 रेलवे फाटक है जिसमे प्रमुख है अलीगढ़ -आगरा और बरेली-मथुरा राजमार्ग का तालाब चौराहा रेलवे क्रासिंग, अंदाजन इस क्रोसिंग से हर रोज 30 हजार छोटे बड़े वाहन गुजरते है।
Read More »ओडीओपी उत्पादों का जीआई पंजीकरण कार्य में तेजी लाकर कार्य योजना बनाकर उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान दिलाये जाने हेतु अथक प्रयास सुनिश्चित कराये जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 02 माह के अन्दर प्रदेश के विभिन्न चिन्हित जनपदों में जिला स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 समिट का आयोजन व्यापक रूप से कराकर लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाये। जनपद लखनऊ में आगामी 27 अक्टूबर को जिला स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 समिट का आयोजन अवध शिल्प ग्राम में कराने हेतु आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि लखनऊ में आयोजित ओ0डी0ओ0पी0 समिट के आयोजन में जरी-जरदोजी एवं चिकनकारी के लगभग न्यूनतम 03 हजार उद्यमियों एवं कारीगरों द्वारा प्रतिभाग किये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि लखनऊ के साथ-साथ गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, इलाहाबाद, मुरादाबाद, आगरा व मेरठ में जिला स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 समिट के आयोजन हेतु तिथियां निर्धारित कर कैलेण्डर बनवाकर आगामी 02 माह में 08 कैम्पों का आयोजन कराया जाये, जिससे सम्बन्धित विभाग अपनी शासकीय योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करा सके।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में ओ0डी0ओ0पी0 की उच्च स्तरीय समिति की बैठक कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिला स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 समिटों के आयोजन में टूल किट्स का वितरण, स्किल डेवलपमेंट के कैम्प, ऋण वितरण सहित अन्य जनहितकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराने हेतु अभियान के तहत वृहद् कार्यक्रम आयोजित कराये जायें।
प्राथमिकता के आधार पर विकास, निर्माण कार्य कराए जाएं: डीएम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में विकास कार्यो की मासिक बैठक की समीक्षा की। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के तहत चिन्हित ग्रामों को शासन की योजनाओं से प्राथमिकता के आधार पर शतप्रतिशत संतृप्त किया जाए, जो भी कमियां हैं संबंधित विभाग तत्काल दूर करें। मुख्य चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र, उपकेन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति शतप्रतिशत होनी चाहिए, काफी शिकायतें मिल रही है, शिकायतों की अब पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। जनता को हर हाल में हमें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करानी है। महिला हैल्प लाईन के संबंध में आमजनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाए।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में सर्प दंष सेे रोकथाम के लिए इन्जेक्शन एएसवी (एन्टी स्नेक वेनोम) की उपलब्धता का प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों धान के काटने में कही किसी को सर्प ने काट लिया तो जिसे के लिए लोगों को पता रहे कि जिला अस्पताल में विशेष रूप से इन्जेक्शन उपलब्ध है। जिससे कि लोगों को कोई परेशानी न हो। एडीएम प्रशासन व अपर सीएमओ को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में स्थापित औषधि कक्ष का निरीक्षण कर देखे कि कितनी दवाओं की उपलब्धता है कितनी व्यय हुयी तथा अगले दो-तीन माह की तुलना करे तथा रिपोर्ट भी उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत लोगों को जागरूक करे तथा ब्लाकों आदि जगहों पर पेटिंग आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार भी कराया जाये। डीएम ने नगर पंचायत अकबरपुर ईओ के बैठक में अनपुस्थित पर स्पष्टीकरण तलब किया है। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि ग्राम सभा संचित कोष से भेजी गई धनराशि का शतप्रतिशत उपभोग होना चाहिए। जो भी कार्य योजना बेबसाइड पर फीड कराई जाए, उसके अनुरूप ही कार्य होना चाहिए। ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए, अन्यथा संबंधित सचिव, प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनका गुणवत्तापूर्ण निर्माण होना चाहिए, शौचालय निर्माण पर विशेष रूप से फोकस किया जाए। संस्थागत प्रसव, टीकाकरण की प्रगति में सुधार करते हुए जेएसवाई भुगतान में तेजी लाई जाए। नोडल अधिकारी गंभीरता से कार्य करते हुए जनपद को अतिशीघ्र ओडीएफ कराने में मदद करें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आगामी माह में होने वाले विवाह कार्यक्रम हेतु सभी संबंधित अधिकारी तैयारी पूर्ण करना अभी से प्रारंभ कर दे। उन्होंने विद्युत अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी दिनों नवरात्र, दशहरा आदि का पर्व है जिसके तहत विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे तथा जहां कही भी तार ढीले है वहां पर तारों को कसा दिया जाये।
दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना हेतु करें आनलाइन आवेदन
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के आवेदन पत्र आन लाइन करने की व्यवस्था विभाग द्वारा कर दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को शादी करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर रूपये 15000 एवं महिला के दिव्यांग होने पर रूपये 20000 अथवा दोनों पति-पत्नी दिव्यांग होने पर रूपये 35000 की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पात्रता की शर्तो के तहत शादी के समय युवक की उम्र 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो एवं युवती की उम्र 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो, दम्पत्ति में कोई आयकर दाता न हो, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो, ऐसे दम्पत्ति पात्र होंगे
‘‘उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान’’ की सिग्नेचर बिल्डिंग का सम्पूर्ण निर्माण कार्य आगामी 31 मार्च, 2020 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना अनिवार्यः मुख्य सचिव
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि सी0जी0 सिटी परियोजना में 92.84 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन ‘‘उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान’’ की सिग्नेचर बिल्डिंग का सम्पूर्ण निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप आगामी 31 मार्च, 2020 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कैंसर संस्थान को निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु आवश्यक धनराशि नियमानुसार परीक्षण कराकर समय से उपलब्ध करा दी जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आयोजित बैठक में उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान के निर्माणाधीन भवन को यथाशीघ्र पूर्ण कराकर क्रियाशील कराने हेतु आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान में 500 शैय्यायुक्त अस्पताल के साथ-साथ चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ हेतु आवासीय भवनों का निर्माण भी कराया जाये।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने यह भी निर्देश दिये कि निर्माणाधीन उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान में कैंसर से पीड़ित मरीजों को यथाशीघ्र आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने हेतु सर्जरी ओ.टी. एवं इनडोर वार्ड का लोकार्पण कार्यक्रम आगामी दिसम्बर माह में कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि संस्थान को निर्धारित अवधि में क्रियाशील कराने हेतु मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था कराने हेतु नियमानुसार कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान का निर्माण राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप कराये जाने हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा निरन्तर माॅनीटरिंग सुनिश्चित करायी जाये।
आई. आई. टी. खड़गपुर का वार्षिक प्रौद्योगिक-प्रबंधन संगोष्ठी 18 जनवरी से
खडगपुरः जन सामना ब्यूरो। क्षितिज, आई. आई. टी. खड़गपुर का वार्षिक प्रौद्योगिक-प्रबंधन संगोष्ठी, अपनी अद्वितीय महिमा, बेजोड़ प्रतिभा एवं सवीश्रेष्ठन ज्ञान से परिपूर्ण प्रतियोगिताओं के लिए लोकप्रिय है। अगले वर्ष यह 18 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होगी। 2004 में स्थापित होने के बाद से क्षितिज निरंतर ऊचाइयों को छूता जा रहा है और अभी यह एशिया की सबसे बड़ी प्रौद्योगिक-प्रबंधन संगोष्ठी है। क्षितिज का प्रभुत्व इसके UNESCO, SAYEN, CEE से प्राप्त संरक्षण से साबित होता है, इस संगोष्ठी के बारे में संक्षेप में कहें तो प्रतियोगिताएं, अतिथि व्याख्यान, कार्यशालाएं और प्रदर्शनियां होती हैंद्य क्षितिज के पिछले संस्करणों पर नजर डालें तो इसकी प्रतियोगिताएं प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा प्रमाणित होती हैं जैसे ASME, IMechE, IEEE, ACM इत्यादि। साथ ही ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी होती हैं जो क्षितिज से काफी पहले शुरू हो जाती हैं। इनके साथ ही क्षितिज हर साल कई नामी हस्तियों को आमंत्रित करता है जो की छात्रों के साथ अपनी उपलब्धियों और अनुभवों के बारे में बात करते हैं।
Read More »पानी की किल्लत को लेकर जल निगम कर्मचारियों और क्षेत्रीय पार्षद का घेराव
कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। कानपुर दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत गुंजन विहार के लोगों ने पानी की किल्लत को लेकर जल निगम कर्मचारियों और क्षेत्रीय पार्षद का घेराव किया। दर असल यहां के लोग प्यासे है। बुंदेलखंड की तरह इन्हें भी पानी के लिए अपने घरों से दूर जाना पड़ता है। महानगर में पानी का कोई संकट नहीं है। फिर भी बर्रा-6 गुंजन विहार के पूरे इलाके को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। कारण इलाके की क्षेत्रीय राजनीती है। यहां पर रहने वाले लोगों का आरोप है कि वार्ड-67 क्षेत्र की पार्षद दीपा द्विवेदी कभी क्षेत्र में नहीं आती लेकिन उनके पति देवेन्द्र द्विवेदी जरूर पार्षद पत्नी की जगह रौब जमाते घूमते रहते है। इतना ही नहीं जिन जगहों से उनकी पत्नी को चुनाव में कम वोट मिले है। वहां सुविधाएं न पहुँच सके इसके लिए विशेष तौर पर अड़ंगा भी लगाते रहते है। क्षेत्र में लगे हैंड पम्प मानों मूर्ति मात्र लगे हुए है।
28 वर्षों से यहां पर पानी के लिए लोगों को जदोजहद करनी पड़ रही है।
Read More »