कोई भी फीमेल नहीं चाहती है कि उसके होंठ पतले दिखें। खूबसूरती में पतले होंठो को धब्बा माना जाता है। अगर आपके होंठ एक हद से ज्यादा पतले हैं तो चेहरे की रौनक चली जाती है, ऐसे में जन सामना की ब्यूटी एडवाइजेर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सलेब्रिएटी मेकअप आर्टिस्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता आपको कई सुझाव दे सकती हैं।
यहाँ अगर आपके होंठ पतले हैं तो कई तरह के घरेलू उपचार भी अपनाएं जा सकते है जैसे, चुकन्दर के रस से मसाज करने से होंठो में भारीपन आ जाता है और साथ ही साथ आपके होंठ, गुलाबी रंगत वाले भी हो जाते हैं।
इसके अलावा, शहद और नींबू के रस को मिला लें और इससे होंठो पर मसाज करें या लिप मास्घ्क बना दें। इससे भी होंठों में भारीपन आता है और वो प्लम्पी दिखते हैं। कई तरह के मेकअप भी ऐसे होते हैं जो होंठो को मोटा सा दिखा देते हैं। बस आपको उन्हे करने की सही टेकनिक पता हो, लेकिन से कुछ घंटे तक के लिए ही कारगर होते हैं।
पतले होंठो के लिए कई प्रकार के मेकअप टिप्स भी होते हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि आप होंठो को मेकअप में खास दिखाने के लिए अलग- अलग शेड का इस्तेमाल चेहरे की बनावट के हिसाब से करें। डार्क और डीपर शेड, आपको बोल्ड लुक देते हैं लेकिन इसके लिए हर बार मेकअप करवाते समय आपको कोई एक्सपर्ट चाहिए हो। आपकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बोल्डस्काई पतले होंठो के लिए कुछ मेकअप टिप्स और सुझाव लाया है जोकि निम्न प्रकार हैंः
हल्का शेड इस्तेमाल करेंः एक्सपर्ट का मानना है कि होंठो को मोटा दिखाना हो, तो कभी भी डार्क शेड का इस्तेमाल न करें। हल्के शेड ही लगाएं। पेस्टल शेड, लिप्स को मैजिकल बना देते हैं।
डीप लाइनर्स लगाएंः कौन कहता है कि डार्क लाइनर्स अब फैशन में नहीं रहे। अगर आपके होंठ पतले हैं तो डार्क लाइनर्स ही लगाएं। कन्ट्रास्ट शेड की लिपस्टिक लगाने से आपके होंठ उभर कर आएंगे।
सरकार को गुमराह करते अधिकारी
देश या प्रदेश सभी सरकारों को अधिकारी गुमराह तो कर ही रहे हैं, साथ ही आमजन का दर्द अनदेखा कर सीएम व पीएम के सपनों को पलीता लगा रहे हैं। इसकी पुष्टि उत्तर प्रदेश में की जा सकती है। देश के पीएम ने देश की जनता की समस्याओं को सुनने व उनका निस्तारण करने के लिए पोर्टल चालू किया जिससे कि लोग अपनी शिकायतों को आॅन लाइन दर्ज करवा सकें और उनका निस्तारण उन्हें घर बैठे प्राप्त हो जाये लेकिन यह कटु सत्य है कि आम जन की ज्यादातर शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक नहीं किया जा रहा है। कमोवेश यहीं हाल उत्तर प्रदेश के सीएम पोर्टल/आईजीआरएस पोर्टल का है जिसमें आम जन शिकायतें तो खूब दर्ज करवा रहे और अपनी समस्या का निस्तारण होने का इन्तजार करते रहते हैं। लेकिन आमजन को निराशा उस समय हांथ लगती है जब उसकी शिकायत का निस्तारण करने के नाम पर जांच करने वाला अधिकारी खाना पूर्ति कर अपनी जादुई कलम से उच्चाधिकारियों को गुमराह कर देते हैं और भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं। यही हाल लगभग हर विभाग का है। वहीं खास बात यह भी है कि जिस अधिकारी की शिकायत की जाती है, जांच भी उसी अधिकारी को सौंपी जाती है जिससे साफ जाहिर होता है कि शिकायत कर्ता की समस्या को तो नजरअन्दाज किया ही जा रहा है साथ ही सरकार को भी गुमराह किया जा रहा है। आॅन लाइन शिकायतों का गुणवत्तापरक हल ना होना जहां एक ओर आम आदमी को निराश तो कर ही रहा है साथ ही दूसरी ओर सरकारों के प्रति नाराजगी भी आमजन के मन में बढ़ाने का कार्य भी स्थानीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। शिकायतों के निस्तारण सम्बन्धी आख्याओं को देख कर यह कहना कदापि अनुचित नहीं है कि जांच करने के नाम पर सरकार को गुमराह किया जा रहा है।
Read More »जाते है स्वच्छ हवा के लिए मिलती है दूषित वातावरण……….
स्वच्छ भारत मिशन के लिए बने नगर निगम ब्राण्ड एम्बेस्डर ही गाॅधी पार्क को दे रहे है बीमारी
विद्यालय का गन्दा पानी गांधी पार्क में डालने का किया जा रहा है कार्य- सतीशचन्द्र
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्वच्छ भारत बनाने के लिए नगर निगम द्वारा जिनको ब्राण्ड एम्बेस्डर बनाया था। वही लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर उतारू है। कई बार शिकायत करने पर भी मेयर बात करने की बात कहते हुए मामले को दबाये हुए है।
आज नगर के गाॅधी पार्क में टहल कमेटी परियावर्णय बचाओं समिति के अध्यक्ष सतीशचन्द्र अग्रवाल नेताजी, ने पत्रकारों को बताया कि गांॅधी पार्क में स्वच्छ हवा लेने के शहर के सैकडों लोग रोजाना गाॅधी पार्क में टहलने आते है। प्रदेश सरकार भी स्व्च्छता के लिए करोडो रूपया खर्च कर पार्को को सुन्दर बनाने में लगी हुई है। लेकिन शहर को नगर निगम द्वारा स्वच्छता मिशन के लिए बनाये गये ब्राण्ड एम्बेस्डर मयंक भटनागर के द्वारा गाधी पार्क की ओर अपने विद्यालय के शौचालय, गन्दा पानी के साथ स्कूल का पानी गांधी पार्क में पाइप डाल कर छोडने का काम किया जा रहा है। जिससे पार्क में टहलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। इतना ही नही उन्होने बताया कि उक्त विद्यालय की भूमि एक तालाब के स्थान पर बनायी गयी है। तालाब खत्म होने से गाॅधी पार्क के आस-पास के क्षेत्र में वाटर लैबिल भी कम हो गया है। तालाब खत्म होने से काफी परेशानी नगर की जनता को हुई है। स्वास्थ्य सम्बन्धी बीमारी से पार्क दूषित हो रहा हैै। कई दिन पूर्व गांॅधी पार्क निरीक्षण के लिए मेयर नूतन राठौर गाॅधी पार्क में आयी थी जिनको उक्त समस्या से अवगत कराया गया था। लेकिन विद्यालय परिवार से बात करने की कहते हुए चली गयी आज तक मामला ज्यांे का त्यों बना हुआ है। वही क्षेत्रीय पार्षद विजय कुमार शर्मा से उक्त मामले में जानकारी ली गयी तो उन्होने बताया कि उक्त समस्यों के बारे में मयंक भटनागर से बात की गयी थी, दो एक दिन में गांधी पार्क की ओर बने पानी गिरने की समस्या को खत्म करने की बात कही है।
अभियोजन अधिकारी अधिक सक्रिय होकर मुकदमों की पैरवीकर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाएं: डीएम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अभियोजन संबंधी अभियोजन अधिकारियों की बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों को दण्डित करें, सजा कराओ पर विशेष जोर दिया जा रहा है अतः अधिकारी केस की पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में जाएं तथा पैरवी कर अधिक से अधिक मुकदमों में अपराधियों को सजा दिलायें। उन्हांेने कहा अभियोजन अधिकारी के कार्यों में सुधार की जरूरत है इसीलिये अपने को अधिक सक्रिय कर मुकदमों की पैरवीकर निस्तारण करायें। निर्दोष को सजा न हो किन्तु दोषी कतई न छूटने पाएं। अपराधी को कड़ा से कड़ा दण्ड मिले इसके लिए उचित पैरवी जरूरी है। जिरह में पूछे गए तथ्यों पर विशेष ध्यान दें तथा वाद व समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनें।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अभियोजन अधिकारियों के लक्ष्य निर्धारित करें तथा उचित पैरवी कराकर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा कराएं तथा अभियोजन अधिकारियों के कार्यों की निरन्तर समीक्षा भी होती रहे। उन्होंने कहा कि जिन वादों में दोषमुक्त होना है उनकी पैरवी अच्छी तरह से करें जिससे दोषमुक्ति का प्रतिशत कम किया जा सके। जिन वादों में सजा होने वाली है उनकी पैरवी प्रमुखता से की जाए। उन्होंने कहा कि अभियोजन अधिकारी शासकीय अधिवक्ताएं इस बात का भी विशेष ध्यान रखें, अन्य वकीलों से दोस्ती जरूर करें परन्तु अपना केस कमजोर न करें अन्यथा अभियोजन अधिकारी की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। प्रदेश में गम्भीर अपराधों में सजा दिलाने का प्रतिशत बढ़ा है। जो बहुत ही उत्साहजनक है इसे और बढ़ाने की जरूरत है। अभियोजन अधिकारी सरकार के प्रतिनिधि हैं इसलिए वह अपने को उसी भाव में प्रेरित करें। सरकार के हितों को ध्यान में रखें तथा अच्छी तरह पैरवी करें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अभियोजन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में मामलों की पैरवी करने जाएं तथा जिरह में पूछे गए तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक मुकदमों की पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाएं। क्रास चेक की व्यवस्था करें प्रत्येक माह जो भी स्टेटमेन्ट हों उन्हें बैठक में लेकर आएं। विवेचनाओं की कमियों को दुरूस्त करा लें। मजबूती के साथ वादों की पैरवी प्रस्तुत करें। बैठक में कहा कि पुराने वादों के निस्तारण में उच्चतम न्यायालय का जोर है अतः विशेष ध्यान देकर निस्तारण करायें अभियोजन साक्ष्य भी करायें।
समस्याओं को लेकर सभासदों ने की बैठक
हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर सभासदों की एक बैठक मेफेयर होटल पर हुई जिसमे शहर के विकास एवं समस्याओं पर चर्चा की गई। वार्डो में हेण्डपम्प खराब पड़े है और ठीक नही होने पर गहरी चिंता वयक्त की गई। कई सभासदों ने बैठक में कहा कि नगर पालिका के सफाई इंस्पेक्टरों द्वारा बाजारों में सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है लेकिन वार्डो में समुचित सफाई नही हो रही है। सीवर भरे हुए है लेकिन साफ नही हो रहे है। बैठक में नगर पालिका कर्मचारियों की कार्यशैली पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। सभी सभासदों ने एक मत होकर चेतावनी दी कि पालिका कर्मचारी कार्यशैली सुधरे और सभासदों द्वारा बताई गई समस्याओं का जल्द निस्तारण करें अन्यथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता सभासद दल के नेता प्रदीप शर्मा ने की एवं संचालन नरायन लाल ने किया।
Read More »मातृ शक्ति वंदन समारोह आयोजित
हाथरसः जन सामना संवाददाता। कामरेड भगवानदास मार्ग, रामनगर (पंजाबी) कालौनी स्थित वी. एम. पब्लिक स्कूल में मातृ शक्ति वंदन समारोह समाजसेवी आर. पी. पचैरी की अध्यक्षता में हुआ।
मुख्य अतिथि बिटिया बचाओ अभियान के सूत्रधार व पर्यावरणविद भवतोष मिश्र ने कहा कि जिस देश में साल में दो बार नवदुर्गा के पावन पर्व पर छोटी-छोटी बेटियों को देवी मां का स्वरूप मानकर पूजे जाने की गौरवशाली परम्परा हो। उस देश में कन्या भ्रूण हत्या, बेटियों के साथ भेदभाव, बेटियों के सम्मान से खिलवाड़, महिला निरक्षता, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, एसिड अटैक जैसे सामाजिक कलंकों को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। श्री मिश्र ने कहा कि मनुष्य सामाजिक प्राणी है, इसलिये उसे अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन में सदैव तत्पर रहना चाहिये।
ए.डी.जी.सी. विनोद कुमार शर्मा ने नारी उत्पीड़न के कारणों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये नारी शोषण रोकने के विभिन्न उपायों की भी चर्चा की। कर्मचारी नेता सुनहरीलाल गौतम ने बेटियों के जीवन, सम्मान व अधिकारों की रक्षा के लिये चलाये जा रहे बिटिया बचाओ अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। व्यापारी नेता हरीमोहन शर्मा गुरूजी ने कहा कि महज हालातों को कोसने से काम चलने वाला नहीं है, हालातों के बदलाव के लिये हमारी क्या भूमिका हो सकती है। इस पर चिन्तन करना होगा।
जीएसटी व ई-बिल की आड़ में उगाही का लगाया आरोप
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। युवा व्यापार मंडल के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष आफताब खान की अध्यक्षता में मंडलायुक्त कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष आफताब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 2.5 प्रतिशत मंडी शुल्क को पूर्णता समाप्त किया जाए व्यपारियों की सुरक्षा हेतु उन्हें शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं। मौंरंग के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसके कारण निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है। मौंरंग के दाम कम किए जाए। ई-वे बिल को हटाया जाए जब तक वह सुचारु रूप से ठीक नहीं हो जाता है। जीएसटी व ई-वे बिल को हटाया जाए जब तक वह सुचारु रुप से ठीक नहीं हो जाता है। जीएसटी व ई-वे बिलके नाम पर संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जबरन धन उगाई कर रहे हैं। जिससे व्यापारी काव्य वफा बंद होने की कगार पर है और उसका परिवार भुखमरी की कगार पर है।
Read More »धूमधाम से मनाया जायेगा त्रिदिवसीय जन्मकल्याणक महोत्सव
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 29 मार्च 2018 दिन बृहस्पतिवार से शुरु होने वाले त्रिदिवसीय श्री 1008 भगवान महावीर जयन्ती महोत्सव की तैयारियाॅ को पूरा कर मूर्त रुप प्रदान किया जा रहा है जिसके क्रम में मेला प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ,सम्मान समारोह के लिए विशाल मंच स्थल, विभिन्न कमेटियाॅ , प्रर्दशनी, निःशुल्क चिकित्सा कैम्प, कैम्प कार्यालय आदि लिए सोसायटी , श्री जी का भव्य जिनालय आदि की सजावट का कार्य तेज गति से चल रहा है।
29 मार्च 2018 दिन बृहस्पतिवार को महोत्सव का सुप्रारम्भ प्रात सात बजे श्री दिगम्बर जैन पाठशाला ,सुहाग नगर एवं अन्य पाठशालायों के बच्चों, शिक्षिकाओं व संचालनकर्ताओं के द्वारा एक प्रभातफेरी श्री छदामीलाल जैन मंन्दिर से प्रारम्भ होकर, मौहल्ला गंज होते हुये मेला प्रांगण तक पहॅुचेगी। जहाॅ सभी बच्चों को स्वल्पाहार एवं सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किये जायेगेे। मेला स्थल पर प्रातः9ः00 बजे रंग विरंगे गुब्बारों का हवा में उडाकर अंहिसा का संदेश प्रसारित किया जायेगा। अपरान्ह 11ः00 बजे श्री 1008 भगवान महावीर जी की भव्य नयनाभिराम रथयात्रा रसूलपुर से प्रारम्भ होकर, घण्टाघर ,सदर बाजार, मौहल्ला गंज ,कोटला रोड होते हुये मेला प्रांगण श्री पी0डी0जैन काॅलेज के सामने पहुॅचेगी। रथयात्रा में श्री जी का भव्य स्वर्ण रथ एवं विराजमान जिनवाणी माता के साथ ,श्रवणबेलगोला (कर्नाटक)के प्रसिद्व श्री बाहुबली भगवान के महामस्तिकाभिषेक ,संयम स्वर्ण वर्ष के उपलक्ष्य में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संदेश प्रदान वाली ,भगवान नेमिनाथ की होली, भारत माता ,जैनपथ को प्रतिपादित करने दर्जनो झाॅकीयों के साथ साथ डांडिया नृत्य की प्रस्तुति महिला मण्डल के द्वारा , सजे हुये हाथी ,घोडे ,ऊॅट , अंकल आंटी , द्वारपालो, सैनिकों आदि के साथ सकल जैन समाज के हजारों व्यक्तियों का समावेश होगा। सायं 5ः00 बजे तक मेला प्रांगण तक पहुॅचने के बाद श्री जी का जन्माभिषेक किया जायेगा। श्री 1008 भगवान महावीर का स्वर्ण पालना झूलाया जायेगा। तत्पश्चात रात्रि 9:00 बजे टीकमगढ एण्ड पार्टी के द्वारा भगवान महावीर के जीवन पर एक संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
35 वर्ष से चली आ रहे चकरोड विवाद पर कार्यवाही
प्रशासन ने बाहुबली से कराया साफ
नगर मजिस्ट्रैट के साथ तहसीलदार, सीओं सहित कई थानों का फोर्स रहा मौजूद
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत 35 वर्ष से चले आ रहे एक जमीनी विवाद में आज सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर 35 वर्षी से अवैध जमीन पर बनी दुकानों मकान पर बाहुवली चलाकर घ्वस्त किया गया। इस मौके पर कई थानेां का फोर्स महिला थानाध्यक्ष के साथ प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहे। किराये पर रह रहे एक परिवार को अचानक घर एक पल में छोडना पडेगा यह कभी सौचा नही था। दो दुकानदारों को भी अपनी दुकान का सामान बाहर रखना पडा।
बताते चले कि विगत 35 वर्ष से थाना उत्तर के जलेसर रोड निवासी रामकिशन पुत्र फतेहसिंह के परिजनों को जमीनी विवाद पडोस के ही उमेश यादव पुत्र स्व0 सौदान सिंह के मध्य चल रहा था। विगत कुछ माह पूर्व हाईकोर्ट के आदेश पर रामकिशन उसके परिजनों से मकान खाली करने का नोटिस दिया गया। लेकिन रामकिशन के परिजनों ने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर दो दुकान व मकान बना रखा था। प्रशासन के कहने के बाद भी जमीन से कब्जा नही उठा तो आज नगर निगम के अपर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपनी टीम, सिटी मजिस्ट्रैट शीतला प्रसाद यादव, सीओ डा0 अरूण कुमार, थाना उत्तर प्रभारी लोकेश भाटी, थाना रामगढ़ थाना दक्षिण के विनोद कुमार, महिला थानाध्यक्ष एकता सिंह, पुलिस बल सहित मौके पर पहुच गयी। जहां तहसीलदार प्रसूम शर्मा काननूगो रतन कुमार लेखपाल संजय कुमार ने नक्शे के अनुसार अवैध जमीन पर बनी दो दुकानों एक मकान का चिन्हित कर बाहुवली तो चलने का आदेश कर दिया गया। कुछ ही देर में दोनो दुकान, मकान को ध्वस्त करते हुए प्रशासन ने उक्त स्थान पर सर्वजनिक गली बनाने का आदेश भी नगर निगम का किया गया।
जिले में कई वर्षो बाद हुआ खेल प्रोत्साहन समिति का गठन
युवा क्रिकेट प्रशिक्षक विकास पालीवाल भी बने इसके सदस्य
प्रदीप गुप्ता, पम्मी मित्तल, डा. रामनाथ सुमन भी हैं शामिल
डीएम नेहा शर्मा अध्यक्ष-एसएसपी वाइस प्रेसीडेंट
2004 से 2016 तक नहीं थी कोई रजिस्टर्ड खेल समिति
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अब जिले में उन गरीब खिलाड़ियों को अपना सपना पूरा करने के लिये निराश नहीं होना पड़ेगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी केपी सिंह के प्रयासों से जिले में एक रजिस्टर्ड खेल प्रोत्साहन समिति का गठन शासनादेश के अनुसार हो गया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि 2004 से 2016 तक जिले में कोई रजिस्टर्ड खेल समिति नहीं थी दिसम्बर 2017 में उन्होंने चिट फंड आगरा से रजिस्ट्रेशन करवाया। इसके बाद शासनादेश पर इसका ऊपर से गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष डीएम नेहा शर्मा और वाइस प्रेसीडेंट एसएसपी डा. मनोज कुमार के अलावा पदेन सदस्य नगर विधायक मनीष असीजा और वह खुद हैं।
आगे बताया कि समिति में जिले के युवा क्रिकेट कोच विकास पालीवाल, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप, पम्मी मित्तल, डा. रामनाथ सुमन को सदस्य चुना गया है। इसकी एक बैठक अभी होनी थी लेकिन नगर विधायक के व्यस्त होने के कारण अभी नहीं हो सकी। जल्द ही बैठक आयोजित करने के बाद खेल से जुड़े अच्छे लोगों को बैठक में शामिल किया जायेगा। खिलाड़ियों की किट, पढ़ाई व अन्य मदद के लिये भी तैयारियां की जायेंगी। कुल मिलाकर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने को संकल्पित रहेगी यह समिति। आगे बताया कि उनका व डीएम नेहा शर्मा का एक संयुक्त खाता है जब किसी गरीब खिलाड़ी को आगे बढ़ने को मदद चाहिये होगी वह डीएम को लिखेंगे वे उन्हें बतायेंगी फिर उस खाते से रूपये निकालकर उसकी मदद की जायेगी।