कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अभियोजन संबंधी अभियोजन अधिकारियों की बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों को दण्डित करें, सजा कराओ पर विशेष जोर दिया जा रहा है अतः अधिकारी केस की पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में जाएं तथा पैरवी कर अधिक से अधिक मुकदमों में अपराधियों को सजा दिलायें। उन्हांेने कहा अभियोजन अधिकारी के कार्यों में सुधार की जरूरत है इसीलिये अपने को अधिक सक्रिय कर मुकदमों की पैरवीकर निस्तारण करायें। निर्दोष को सजा न हो किन्तु दोषी कतई न छूटने पाएं। अपराधी को कड़ा से कड़ा दण्ड मिले इसके लिए उचित पैरवी जरूरी है। जिरह में पूछे गए तथ्यों पर विशेष ध्यान दें तथा वाद व समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनें।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अभियोजन अधिकारियों के लक्ष्य निर्धारित करें तथा उचित पैरवी कराकर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा कराएं तथा अभियोजन अधिकारियों के कार्यों की निरन्तर समीक्षा भी होती रहे। उन्होंने कहा कि जिन वादों में दोषमुक्त होना है उनकी पैरवी अच्छी तरह से करें जिससे दोषमुक्ति का प्रतिशत कम किया जा सके। जिन वादों में सजा होने वाली है उनकी पैरवी प्रमुखता से की जाए। उन्होंने कहा कि अभियोजन अधिकारी शासकीय अधिवक्ताएं इस बात का भी विशेष ध्यान रखें, अन्य वकीलों से दोस्ती जरूर करें परन्तु अपना केस कमजोर न करें अन्यथा अभियोजन अधिकारी की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। प्रदेश में गम्भीर अपराधों में सजा दिलाने का प्रतिशत बढ़ा है। जो बहुत ही उत्साहजनक है इसे और बढ़ाने की जरूरत है। अभियोजन अधिकारी सरकार के प्रतिनिधि हैं इसलिए वह अपने को उसी भाव में प्रेरित करें। सरकार के हितों को ध्यान में रखें तथा अच्छी तरह पैरवी करें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अभियोजन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में मामलों की पैरवी करने जाएं तथा जिरह में पूछे गए तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक मुकदमों की पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाएं। क्रास चेक की व्यवस्था करें प्रत्येक माह जो भी स्टेटमेन्ट हों उन्हें बैठक में लेकर आएं। विवेचनाओं की कमियों को दुरूस्त करा लें। मजबूती के साथ वादों की पैरवी प्रस्तुत करें। बैठक में कहा कि पुराने वादों के निस्तारण में उच्चतम न्यायालय का जोर है अतः विशेष ध्यान देकर निस्तारण करायें अभियोजन साक्ष्य भी करायें। बैठक में अभियाजनवार अभियोजनों का विवरण, मुकदमें में छूटे हुए आदेश, पाक्सों एक्ट, एससी/एसटी एक्ट गैंगेस्टर एक्ट आदि वादों पर आभियोजन संबंधी चर्चा हुई। इस मौके पर ज्वांइट डायरेक्टर प्राइजुकेशन एसके वर्मा, एएसपी अरूण कुमार श्रीवास्तव, सीओ एके श्रीवास्तव, अर्पित कपूर, रामकृष्ण तथा अभियोजन अधिकारी शालिनी सक्सेना, गुलाब चन्द सरोज, रमेश चन्द्र, देशराज सिंह, एडीजीसी क्रिमिनल अवध बिहारी यादव, प्रशान्त यादव, लाल मोहम्मद, आनन्द कुमार त्रिवेदी, डीजीसी राजू पोरवाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » अभियोजन अधिकारी अधिक सक्रिय होकर मुकदमों की पैरवीकर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाएं: डीएम