Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समस्याओं को लेकर सभासदों ने की बैठक

समस्याओं को लेकर सभासदों ने की बैठक

हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर सभासदों की एक बैठक मेफेयर होटल पर हुई जिसमे शहर के विकास एवं समस्याओं पर चर्चा की गई। वार्डो में हेण्डपम्प खराब पड़े है और ठीक नही होने पर गहरी चिंता वयक्त की गई। कई सभासदों ने बैठक में कहा कि नगर पालिका के सफाई इंस्पेक्टरों द्वारा बाजारों में सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है लेकिन वार्डो में समुचित सफाई नही हो रही है। सीवर भरे हुए है लेकिन साफ नही हो रहे है। बैठक में नगर पालिका कर्मचारियों की कार्यशैली पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। सभी सभासदों ने एक मत होकर चेतावनी दी कि पालिका कर्मचारी कार्यशैली सुधरे और सभासदों द्वारा बताई गई समस्याओं का जल्द निस्तारण करें अन्यथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता सभासद दल के नेता प्रदीप शर्मा ने की एवं संचालन नरायन लाल ने किया। बैठक में प्रमोद शर्मा, सुरेश चैधरी, अशोक शर्मा ,संजय सक्सेना , विशाल दीक्षित ,आशीष सेंगर, विनोद कर्दम ,हरप्रसाद माहौर ,निशांत उपाध्यय ,दुर्गेश वर्मा ,वसीम ,उमेश कुमारी ,रजिया बेगम ,सईद ,अजय राज ,रत्नेश चटर्जी ,वीरेन्द्र माहौर ,श्री भगवान,राधेश्याम रजक,हिमांशु मिश्र,विनोद प्रेमी ,आदि सभासद एवं सभासद प्रतिनिध मौजूद थे।