Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 35 वर्ष से चली आ रहे चकरोड विवाद पर कार्यवाही

35 वर्ष से चली आ रहे चकरोड विवाद पर कार्यवाही

प्रशासन ने बाहुबली से कराया साफ
नगर मजिस्ट्रैट के साथ तहसीलदार, सीओं सहित कई थानों का फोर्स रहा मौजूद
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत 35 वर्ष से चले आ रहे एक जमीनी विवाद में आज सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर 35 वर्षी से अवैध जमीन पर बनी दुकानों मकान पर बाहुवली चलाकर घ्वस्त किया गया। इस मौके पर कई थानेां का फोर्स महिला थानाध्यक्ष के साथ प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहे। किराये पर रह रहे एक परिवार को अचानक घर एक पल में छोडना पडेगा यह कभी सौचा नही था। दो दुकानदारों को भी अपनी दुकान का सामान बाहर रखना पडा।
बताते चले कि विगत 35 वर्ष से थाना उत्तर के जलेसर रोड निवासी रामकिशन पुत्र फतेहसिंह के परिजनों को जमीनी विवाद पडोस के ही उमेश यादव पुत्र स्व0 सौदान सिंह के मध्य चल रहा था। विगत कुछ माह पूर्व हाईकोर्ट के आदेश पर रामकिशन उसके परिजनों से मकान खाली करने का नोटिस दिया गया। लेकिन रामकिशन के परिजनों ने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर दो दुकान व मकान बना रखा था। प्रशासन के कहने के बाद भी जमीन से कब्जा नही उठा तो आज नगर निगम के अपर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपनी टीम, सिटी मजिस्ट्रैट शीतला प्रसाद यादव, सीओ डा0 अरूण कुमार, थाना उत्तर प्रभारी लोकेश भाटी, थाना रामगढ़ थाना दक्षिण के विनोद कुमार, महिला थानाध्यक्ष एकता सिंह, पुलिस बल सहित मौके पर पहुच गयी। जहां तहसीलदार प्रसूम शर्मा काननूगो रतन कुमार लेखपाल संजय कुमार ने नक्शे के अनुसार अवैध जमीन पर बनी दो दुकानों एक मकान का चिन्हित कर बाहुवली तो चलने का आदेश कर दिया गया। कुछ ही देर में दोनो दुकान, मकान को ध्वस्त करते हुए प्रशासन ने उक्त स्थान पर सर्वजनिक गली बनाने का आदेश भी नगर निगम का किया गया। तहसीलदार प्रसूम शर्मा ने बताया कि हाईकोट द्वारा विगत कई वर्ष पूर्व आदेश किया गया था कि जहां उक्त मकान व दुकान बनी है वह जमीन चकरोड है जहां चकरोड बनी है वह जगह उमेश यादव के नाम आज भी सरकारी अभिलेखों में है। कोर्ट के आदेशानुसार कई बार हिदायत , चेतावनी देने के बाद भी उक्त अवैध कब्जे को खाली नही किया गया तो आज मजबूरन प्रशासन को बाहुवली का सहयोग लेते हुए चकरोड के कब्जे को खाली कराया गया है। मौके पर सैकडों लोगो की भीड लग गयी।