फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आये हुऐ महाकुंभ के पोस्टर को हर मण्डल पर वितरण किया गया। मण्डल अध्यक्ष हर बूथ पर ये पोस्टर वितरण करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ में चिरस्मरणीय जनसैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम है। इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बने हैं। कुंभ का ये उत्सव विविधता में एकता का उत्सव मनाता है। संगम की रेती पर पूरे भारत एवं पूरे विश्व के लोग जुटते हैं। हजारों वर्षों से चली आ रही इस सनातन संस्कृति की परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं है। कुंभ, ‘पुष्करम’ और ‘गंगा सागर हमारे ये पर्व, हमारे सामाजिक मेल-जोल को, सद्भाव को, एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं। ये पर्व भारत के लोगों को भारत की परंपराओं से जोड़ते हैं। इस दौरान डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व वाली योगी सरकार में सभी जनता जनार्दन के सहयोग से संपन्न हुए कुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन को दुनिया ने सराहा है।
जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन किया
मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने तीन दिवसीय जिला मथुरा ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। यह आयोजन डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन शूटिंग रेंज, सिविल लाइन मथुरा में किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी ने कहा कि खेल व्यक्तिगत विकास में सहायक हैं और अभिभावकों को बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति भी जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास दोनों में सहायक होते हैं, जैसे आत्मविश्वास का विकास, टीम भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना का भी निर्माण होता है। खेलों से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि निशानेबाजी के खेल से एकाग्रता बढ़ती है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिए मेहनत और लगन से काम करें और विजेता बनने पर किसी प्रकार का गर्व नहीं करना चाहिए, क्योंकि हमें यह याद रखना चाहिए कि आज हम जिस मुकाम पर हैं, कल वहां कोई और होगा।
स्वयंसेविकाओं ने पार्क में साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही लेबर कॉलौनी प्राथमिक परिसर स्थित पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राथमिक विद्यालय लेबर कॉलौनी की प्रधानाध्यापिका मूवी शर्मा एवं पार्षद भोलानाथ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। डॉ प्रिया सिंह द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्य से अवगत कराया गया। वहीं छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को वृक्षारोपण करने के साथ स्वच्छता का संदेश दिया। स्वयंसेविकाओ ने पार्क में गंदगी को साफ करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा हमारा मूल मंत्र है। एनएसएस की स्वयं सेविका एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रिया सिंह और डॉ निशा ने लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ अवश्य लगाएंगे।
प्रियंका गांधी के खिलाफ भाजपाइयों में आक्रोश, एसपी सिटी को ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे और यहां एसपी सिटी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भाजपाइयों ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे। भाजपाईयों ने एसपी सिटी को एक ज्ञापन सौंप कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि प्रियंका गांधी द्वारा सोशल साइट्स पर पीएम मोदी और केजरीवाल का कार्टून बना कर लिखा आपदा गई, विपदा आ गई। जिसके बाद भाजपा नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कानूनी कार्यवाही करवाने को एसपी सिटी से शिकायती पत्र सौंपा है।
स्वास्थ्य शिविर में विद्यार्थियों ने कराया परीक्षण
शिकोहाबाद। जीआईसी इंटर कॉलेज नसीरपुर में मंगलवार को पांचवा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों का परीक्षण कराया गया। पीएमश्री योजना के तहत विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए पांच दिवसीय शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रृखला में मंगलवार को पांचवा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों का चिकित्सक टीम ने परीक्षण किया। जिसमें नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं महिला चिकित्सकों द्वारा छात्राओं का महिला संबंधी बीमारियों का परीक्षण किया।
मछुआ समाज को दिलाना है अनुसूचित जाति का आरक्षण: डॉ. संजय निषाद
हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद की अगुवाई में आज निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा हाथरस पहुंची, जहां यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। संवैधानिक अधिकार यात्रा द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए यात्रा कस्बा मेंडू, हाथरस जंक्शन क्षेत्र के लिए रवाना हो गई। यात्रा का मुख्य उद्देश्य मछुआ समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण दिलाना है। यात्रा अलीगढ़ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से शुरू हुई, जिसे डॉ. संजय निषाद द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा यात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए घास की मंडी में वरिष्ठ नेता श्याम दहलवी के आवास पर पहुंची, जहां डॉ. संजय निषाद का प्रमोद दहलवी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता बौहरे प्रशांत शर्मा द्वारा भी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद का जोरदार स्वागत किया गया।संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने बताया कि यह यात्रा प्रदेश के 200 निषाद बाहुल्य विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए दिल्ली में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि मछुआ समाज के किराएदार नेताओं ने मछुआ समाज को डुबोने का काम किया है और हाथरस सांसद से उम्मीद है कि वह मछुआ समाज के आरक्षण के मुद्दों को सदन में उठाएंगे।
पुलवामा के शहीदों को समर्पित विशाल विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 14 को
हाथरस-। एडीएचआर द्वारा रक्तदान-जीवनदान के साथ-साथ जीवन सुरक्षा के भाव को लेकर एक सार्थक व प्रभावी पहल की जा रही है। रक्तदान शिविर पुलवामा में शहीदों को समर्पित रहेगा।एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में 14 फरवरी को एक रक्तदान शिविर का आयोजन कैला मां ब्लड बैंक माहौर गेस्ट हाउस पर किया जा रहा है।
रक्तदान शिविर के बारे में राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय पर जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि इस बार का रक्तदान शिविर जीवनदान के साथ-साथ जीवन सुरक्षा को समर्पित होगा। रक्तदानियों को रक्तदान उपरांत उपहार स्वरूप उच्च क्वालिटी का हेलमेट दिया जाएगा। रक्त दूसरों के जीवन को बचाएगा और हेलमेट हमारे जीवन की सुरक्षा करेगा।
बच्चों को खिलाई एल्बेंडोजल की गोली
कानपुर । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुन्नीगंज के बच्चों को एल्बेंडोजल की 400 mg की दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने नूर बच्ची द्वारा मुख्य द्वार पर बनाई गई रंगोली की प्रशंसा की एवं उपस्थित समस्त बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पेट में कीड़े होने की संभावना हो सकती है। इसके दृष्टिगत सभी बच्चों को इस गोली को खाना आवश्यक है इस बार इस अभियान की थीम है – ‘वर्म फ्री चिल्ड्रेन, नेशन’ सभी बच्चों को इस गोली को अवश्य खानी चाहिए।
सभी बच्चे अपने परिवार मोहल्ले, घर के आस – पास के बच्चों को यह गोली खाने के लिए अवश्य जागरूक करें।
जो बच्चे आज के इस अभियान से छूट भी जाते है उन्हें 14 फरवरी 2025 को पुनः गोली खाने का मौका मिलेगा।
कुत्तों का आतंक से एक सौ पंद्रह लोगों के लगाए एंटी रेबीज
हाथरस। क्षेत्र में कुत्तों के काटने से लोग आतंकित हैं। कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कुत्ते इतने अधिक आक्रामक हो गए हैं कि लगातार लोगों पर हमलाकर रहे हैं। सोमवार को स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ही दिन में कुत्ते के काटने के एक सौ पंद्रह लोगों को ऐंटी रेबीज लगाए गये।
सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी दलबीर सिंह रावत के अनुसार, सभी पीड़ितों को तत्काल एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया। फार्मासिस्ट शैलेंद्र सिंह और राजेश सेंगर ने इंजेक्शन लगाने की जिम्मेदारी संभाली। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुत्तों की बढ़ती आक्रामकता से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि कुत्ते इतने खतरनाक हो गए हैं कि उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है।
बच्चों को खिलाई गई कृमि मुक्ति दवा
मथुरा। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अर्न्तगत सोमवार से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान शुरू हो गया । अभियान का शुभारंभ प. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर फरह में निदेशक सोनपाल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य हरेंद्र शर्मा ने किया।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित निजी एवं सरकारी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को अल्बेंडाज़ोल की गोली खिलाई गई। जो बच्चे किसी कारणवश दवा खाने से छूट जाएंगे उन्हें 14 फरवरी को मॉप-अप राउंड के दौरान दवा खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि एक से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर-किशोरियों में कृमि संक्रमण होने की आशंका रहती है। कृमि संक्रमण के कारण कुपोषण भी हो जाता है। पेट के कीड़े संक्रमित व्यक्ति के शरीर से पोषण लेते है, इसके कारण अच्छा पौष्टिक भोजन देने के बाद भी बच्चा कुपोषित रहता है। इसलिए सभी जनपदवासियों से अपील है कि वह अपने एक से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर-किशोरियों को 10 फरवरी को चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के दौरान अल्बेंडाजोल की दवा जरूर खिलाएं।