Friday, November 29, 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त मिलने के बाद शेष किस्तों के लिये काट रहे है चक्कर

भोगनीपुर, कानपुर देहात। मूसानगर नवनिर्मित नगर पंचायत मूसानगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का गरीब लाभार्थियों को मिले थे। आवास जिस की पहली किस्त लगभग 3 माह पहले लाभार्थियों को 50000 की पहली किस्त उनके अकाउंट में डाली गई थी। तब से लेकर अब तक लगभग 3 माह बीत जाने के बाद भी दूसरी किस्त का लाभार्थी कर रहे बेसब्री से इंतजार। वहीं आपको बताते चलें कि यूपी से लेकर केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से गरीबों को खुले आसमान के नीचे जीवन यापन ना करना पड़े।

Read More »

देर शाम मुगल रोड के किनारे मिला युवक का शव

भोगनीपुर, कानपुर देहात। सोमवार को शाम मूसानगर थाना क्षेत्र के चपरघटा पुल के पास मुगल रोड के किनारे देर शाम युवक का शव पड़ा मिला राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि चपरघटा पुल के पास मूसानगर की तरफ मुगल रोड किनारे युवक का शव पड़ा मिला है मौके पर से युवक की जेब से दीनवापुर थाना जाफरगंज दादा साहिमलपुर फतेपुर के रामशरण 42 वर्ष का आधार कार्ड मिला है। काली कलर की पेंट व आसमानी शर्ट पहनी है। शरीर में चोट के कोई निशान नहीं मिले।

Read More »

हर घर जल हर घर नल प्रदेश सरकार का है पहला लक्ष्यः एडीओ एसबी

रसूलाबाद, कानपुर देहात। हर घर परिवार तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन हर घर जल योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इससे स्वच्छता आएगी और पेयजल संकट भी खत्म होगा। यह बात एडीओ आईएसबी अमित कुमार पांडेय ने किट वितरित करते हुए ब्लॉक में कही। मंगलवार को रसूलाबाद ब्लाक सभागार में पीआरआई ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जो 2 दिन तक चली। प्रशिक्षण का उद्देश्य हर घर जल जीवन मिशन के तहत ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को जानकारी देना था। प्रशिक्षण संस्थान साइबर एकेडमी के तत्वाधान में ब्लॉक सभागार में नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

Read More »

दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत

मैथा, कानपुर देहात। बारिश से बचने के लिए छ्तेनी गांव में बनी कच्ची कोठरी की दीवार पर रखे टीन शेड के नीचे खड़े युवक व किशोर पर एकाएक दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में दबकर दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही एक बकरी कि दबकर मौत हुई है। मृतक गांव में बनी डामर वाली सड़क की मरम्मत के काम में लगे थे। मैथा-रनिया रोड से छ्तेनी गांव जाने वाला डामर वाला संपर्क मार्ग कई साल से खराब है। उसकी मरम्मत का काम इस समय चल रहा है। इसी सड़क के मरम्मत के काम में थाना रनियां के करचल गांव के धर्मेश कुमार (32) पुत्र रामचरण शर्मा व सूरज कुरील (17) पुत्र छोटे लगे हुए थे।

Read More »

कैबिनेट से पास हुआ शिक्षा सेवा चयन आयोग का प्रस्ताव, भर्तियों को मिलेगी गति

कानपुर देहात। यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक आज यानी 1 अगस्त 2023 को हुई। बैठक में यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को मंजूरी दी गई। इस मंजूरी के बाद से उत्तर प्रदेश के तमाम परिषदीय, शासकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों व उच्च शिक्षा संस्थानों में लंबित भर्तियों को जल्द पूरी करने का रास्ता साफ हो गया है। आयोग के गठन के बाद उत्तर प्रदेश में सबसे पहले जो पुरानी भर्तियां अटकी हुई हैं उसके एग्जाम कराए जाएंगे। इसके बाद नई भर्ती के विज्ञापन आएंगे। जैसे कि नई भर्तियों के विज्ञापन में यूपीटेट 2023 का विज्ञापन यूपी सुपर टेट 2023 का विज्ञापन इसके अलावा अन्य और शिक्षक भर्तियों के विज्ञापन देखने को मिलेंगे।

Read More »

आई फ्लू के साथ चिकित्सकों की लापरवाही चरम सीमा पर

सिकन्दरा, कानपुर देहात। जहां एक तरफ उमस ब बारिश भरे मौसम मैं बीमारियां अपनी चरम सीमा पर हैं। वहीं क्षेत्र में आई फ्लू का प्रकोप भी पैर पसारे हुए हैं। ऐसे हालात में जहां मरीजों को सरकार द्वारा मुहैया कराई जाने वाली निरू शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं हेतु सरकारी अस्पताल खोले गए हैं। वहीं पर इन स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात चिकित्सक सहित समस्त कर्मचारी अपना राग अलापते हुए शासनादेश की अनदेखी कर निर्धारित समय से 2ः00 से लेकर 2ः30 घंटे तक विलंब से आकर मात्र खानापूर्ति में लगे हुए हैं।

Read More »

आवास में ले रहे हैं रिश्वत, गरीब बेहाल

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत गुरूवल मे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्धारित लक्ष्य 2022/23 अंतर्गत कुछ निहायत गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना से लाभान्वित किया गया था, जिनको अभी तक पूर्ण धनराशि की प्राप्ति नहीं हो सकी, अर्ध निर्मित मकानों में पूरी धनराशि न मिलने से गरीबों के आशियाने के छतो का निर्माण नहीं हो पा रहा है। पीएम आवास मिलने के बाद भी बारिश के समय अर्ध निर्मित मकान में तिरपाल डालकर गुजारा करना पड़ रहा है, अत्यधिक पिछड़ा ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण लोगों की बात उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंच पा रही है। वहीं पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहां कि ग्राम प्रधान द्वारा 20 हजार रुपए वसूली कर ली गई है।

Read More »

यमुना में डूबे बच्चों के परिवारजनों को विधायक ने दी सहायता राशि

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा के मजरे खलवा गांव में पिछले दिनों बाबा के साथ यमुना स्नान करने गए चचेरे भाई बहन यमुना नदी में डूब गए थे। जिसमें दोनों भाई बहनों की मौत हो गई थी। जिस कारण परिजनो में मातम छाया हुआ है।
मंगलवार को क्षेत्र की विधायक कृष्णा पासवान व खागा एसडीएम ने यमुना में डूबें विवेक व गुड़िया के परिजनों से मिलकर दोनों के परिजनों को सहायता राशि सौंपी। परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस देते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि के चार-चार लाख रुपए की चेक सौंपी गई।

Read More »

पुरुषोत्तम पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

ऊंचाहार, रायबरेली। पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंगलवार को गोकर्ण ऋषि की तपस्थली दक्षिण वाहिनी मां गंगा के गोकना घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में स्नान दान कर मोक्ष की कामना की। सुबह खराब मौसम के बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग घाट पर पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। स्नानार्थियों ने पूजा अर्चना के साथ मंदिरों में जलाभिषेक किया। पुरुषोत्तम मास की पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति की ओर से मां गंगा और बाबा भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना, गंगा महाआरती एवं दीप दान कर लोक कल्याण की कामना की गई। इसमें पांच हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया।

Read More »

जीजा ने ही प्रॉपर्टी के लिए कराई कोचिंग संचालक धर्मवीर की हत्या

फिरोजाबाद/टूंडला। आगरा के रहने वाले 24 साल के कोचिंग संचालक धर्मवीर का मर्डर प्रॉपर्टी के लिए हुआ था। उसकी हत्या उसके जीजा योगेश ने अपने दो सगे भाइयों के साथ मिलकर की थी। योगेश के बड़े भाई राजेश ने पूरी घटना को लीड किया था। धर्मवीर को मारने के बाद उसने योगेश को फोन पर इसकी जानकारी भी दी थी। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने घटना अनावरण किया है। धर्मवीर अपने घर का अकेला वारिस था। उसने हाल ही में अपनी एक करोड़ की जमीन बेची थी।

Read More »