फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के पत्थर वाली गली में एसबी ग्लास के चूड़ी के गोदाम में शुक्रवार रात को अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाडी ने आग पर काबू पाया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के पत्थर वाली गली में स्थित एसबी ग्लास के अंदर बनें चूडी आदि के गोदाम में शुक्रवार रात को पटाखा आदि की चिंगारी गिरने से आग लग गई। गोदाम में धुंआ उठने की जानकारी स्टाफ ने मालिकानों को दी। उन्होंने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही एफएसओ दुर्गेश कुमार फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं, आग की घटना से आस-पास के लोगों में भी हड़कम्प मचा रहा। काफी प्रयासों के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
रंगोली एवं दीपों से जगमग हुआ विद्यालय परिसर
ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में दीपावली इस बार कुछ खास रही। दीपावली से एक दिन पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने रंगोली का निर्माण किया, छात्र एवं छात्राओं ने विविध प्रकार की आकृतियों में रंगों से दीपक सजाए और फिर दीपावली के दिन 551 रंगीन दीपों को रंग बिरंगी रंगोली के चतुर्दिक रखकर जब दीप जलाए तो पूरा वातावरण प्रकाश से जगमग हो उठा। इसके पश्चात विद्यालय की चारदीवारी पर जगमगाती कतारबद्ध दीपमाला, आने जाने वालों को आकर्षित कर रही थी। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने दीपोत्सव में लगे आचार्य दुर्गेश चंद्र पांडेय, शशि भूषण मणि तिवारी, प्रदीप पांडेय मयंक त्रिपाठी, कर्मचारियों एवं छात्रों के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। दीप पूजन के पश्चात सभी को मिठाइयां वितरित की गई।
Read More »लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती मनाई गई
सलोन, रायबरेली। लौह पुरुष राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार, भारत रत्न, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती कंपोजिट विद्यालय खमहरिया पूरे कुशल में धूमधाम से मनाई गई। सरदार पटेल 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में पैदा हुए। आप भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री थे। देश के एकीकरण में बेहद अहम भूमिका निभाई ।यही वजह है कि आप को राष्ट्रीय एकता का प्रेरणा स्रोत माना जाता है। यह विचार अनिल कुमार पांडेय प्रधानाध्यापक ने बच्चों एवं अभिभावकों के सामने व्यक्त किया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि सरदार पटेल अपने बेहतरीन नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमताओं के लिए भी जाने जाते थे। पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल को भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देसी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। सरदार पटेल का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था वह अपने पिता झावर भाई पटेल और माता लदबा की चौथी संतान थे।
Read More »दीपावली पर्व के दृष्टिगत इमरजेंसी में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
ऊंचाहार, रायबरेली। दीपावली पर चार दिनों के सार्वजनिक अवकाश पर मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अंतर्गत 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रत्येक दिन एक-एक डॉक्टर समेत फार्मासिस्ट व वार्ड ब्याय की तैनाती की गई है। इमरजेंसी ड्यूटी प्रातः 8 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक क्रमवार चलती रहेगी। 31 अक्टूबर को डॉ. महमूद अख्तर की ड्यूटी सुबह 8 बजे शुरू होगी। इनके साथ फार्मासिस्ट रामजी सिंह व सुशील गुप्ता तथा वार्ड ब्याय शकील अहमद व सुहानी बाबू तैनात रहेंगे। वहीं 1 नवम्बर को डॉ. सुदेश कुमार, फार्मासिस्ट आनंद सिंह, वार्ड ब्याय देशराज व 2 नवम्बर को डॉ. आशीष यादव, फार्मासिस्ट एके सिंह, वार्ड ब्याय शकील अहमद तथा 3 नवम्बर को डॉ. महमूद अख्तर फार्मासिस्ट देवी प्रसाद वर्मा व वार्ड ब्याय देशराज की डयूटी रहेगी।
Read More »दीयों से मने दीवाली, मिट्टी के दीये जलाएँ
आधुनिकता के दौर में दीपोत्सव पर मिट्टी की दीये जलाने की परंपरा विलुप्त हो रही है। इससे सामाजिक रूप से व पर्यावरण पर ग़लत प्रभाव पड़ने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है। पर्यावरण को बचाने के लिए ज़रूरी है आमजन दीपावली पर मिट्टी के दीये जलाने व पटाखे नहीं चलाने का संकल्प लें। इस दीपावली मिट्टी के दीये जलाएँ, तभी पर्यावरण बचाने में हम सफ ल हो पायेंगे।आधुनिकता के दौर में दीपोत्सव पर मिट्टी की दीये जलाने की परंपरा विलुप्त हो रही है। इससे सामाजिक रूप से व पर्यावरण पर ग़लत प्रभाव पड़ने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है। पर्यावरण को बचाने के लिए ज़रूरी है आमजन दीपावली पर मिट्टी के दीये जलाने व पटाखे नहीं चलाने का संकल्प लें। इस दीपावली मिट्टी के दीये जलाएँ, तभी पर्यावरण बचाने में हम सफल हो पायेंगे।
Read More »आरेडिका के महाप्रबंधक ने किया सर्तकता बुलेटिन का विमोचन
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2024 आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने सर्तकता बुलेटिन का विमोचन किया।
सर्तकता बुलेटिन के विमोचन पर आरेडिका के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार कटियार, मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं एसडीजीएम अकमल वदूद, प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता विवेक खरे, प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता हरीश चन्द्र, प्रधान वित्त सलाहकार बीएल मीना, मुख्य सामग्री प्रबंधक/शैल केके कनौजिया, प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आभा जैन प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रमेश चन्द्र सहित उच्च अधिकारी एवं कर्मचारियों उपस्थित रहे।
एनटीपीसी ऊंचाहार में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। भारत सरकार के केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशन पर एनटीपीसी ऊंचाहार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस सप्ताह का उद्देश्य कार्यक्षेत्र में निष्ठा एवं ईमानदारी को बढ़ावा देने के लिए सभी कर्मचारियों ने सतर्कता शपथ लेकर साप्ताहिक आयोजनों का आगाज किया। सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जा रहा है, जिसमें नारा लेखन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी और वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं में एनटीपीसी के कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, सीआईएसएफ कर्मियों और उनके परिवारजनों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।
परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने सतर्कता जागरुकता कार्यक्रमों की प्रासंगिकता एवं उनकी जरुरत की चर्चा करते हुए कहा कि सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियों का उद्देश्य यह है कि सभी कर्मचारी अपना कार्य ना केवल पूरी ईमानदारी से करें बल्कि साथ ही साथ अपने आसपास किसी भी तरह का अनुचित कार्य करने वालों की उचित जगह पर शिकायत करें ताकि संस्थान का औद्योगिक स्वास्थ्य एवं कार्यक्षेत्र में सुचिता बनी रहे। एनटीपीसी ऊंचाहार निरंतर इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से अपने कर्मचारियों और समाज के बीच नैतिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है।
छात्र-छात्राओं को किया टेबलेट एवं मोबाइल का वितरण
हाथरस। जेपी डिग्री कॉलेज कोटा में छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार के सौजन्य से टेबलेट एवं मोबाइल वितरण का आयोजन किया गया। इसमें करीब 30 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला मीडिया संयोजक आकाश शर्मा, जिला संगठन मंत्री सर्वेश ने छात्रों को टैबलेट का वितरण किया। इस अवसर पर प्राचार्य आरएस सारस्वत, प्रबंधक नरेश एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Read More »कुश्ती के दांवों ने लोगों को किया आकर्षित
ऊंचाहार, रायबरेली। बाबूगंज बाजार में आयोजित धनतेरस मेले का समापन दंगल प्रतियोगिता के बाद बुधवार को संपन्न हुआ। चौंपियन का खिताब पंजाब के पहलवान ने अपने नाम किया। दंगल में प्रदेश के कई जिलों के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब के पहलवानों ने दंगल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कुश्ती के दांव पेंच से लोगों को आकर्षित किया। कुश्ती के दौरान दर्शकों ने तालियां बजा बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन भी किया। बाद में विजेता पहलवानों को पुरस्कृत भी किया गया। दंगल की पहली कुश्ती हरदोई के पहलवान रामदत्त मिश्र व कानपुर के पहलवान राधे श्याम के मध्य हुआ। जिसमें राम दत्त ने राधेश्याम को पटखनी लगाकर जीत दर्ज की। दूसरी कुश्ती डलमऊ के राजेश कुमार तथा कानपुर के तूफान मध्य हुई, इसमें राकेश ने तूफान को पटखनी लगाई। तीसरी कुश्ती उत्तराखंड के आकाश तथा नेपाल के गूंगा पहलवान के मध्य हुई, इसमें गूंगा पहलवान ने जीत दर्ज की।
Read More »व्यापार मंडल चौहान गुट की खीरों इकाई ने पटाखा विक्रेताओं को बांटे निःशुल्क लाइसेंस
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। ऑल इंडिया व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के आदेश पर इस वर्ष खीरों इकाई में प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी के नेतृत्व में खीरों अध्यक्ष पिंटू सोनी महामंत्री सद्दीक खान के द्वारा खीरों कस्बा के पटाखा विक्रेताओं को निःशुल्क लाइसेंस वितरण किया गया। मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने व्यापारियों से कहा व्यापार मंडल चौहान गुट का उद्देश्य है कि हर व्यापारी तक सरकारी योजना सहित उनके किए कार्यों में व्यापार मंडल चौहान गुट का योगदान दिया जाये ताकि उनके व्यापार में बढ़ोत्तरी हो। इस बार खीरों इकाई से पटाखा व्यापारियों की मदद करते हुए निःशुल्क लाइसेंस बनवाने का कार्य किया गया है। जिसकी सभी ने सराहना की। इस कार्य में खीरों थाना, फायर स्टेशन लालगंज, बिजली विभाग, तहसील प्रसाशन का विशेष योगदान रहा।
Read More »