शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने लिया आशीर्वाद
छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिए उपहार
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को शिक्षक दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार देकर उनसे आशीर्वाद लिया।
नगर के एनसीआर इंटर काॅलेज में डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रधानाचार्या संगीता यादव ने कहा कि शिक्षक एक दीप है। जो अपने प्रकाश से समाज को निरन्तर प्रकाशित करता रहता है। वर्तमान भारत को और उन्नत एवं समृद्ध बनाने का दायित्व शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों का भी है। बदलते समाज एवं विभिन्न तरह के आयामों में शिक्षक की महती आवश्यकता है। उन्होंनें कहा कि आज हम सबको डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों के साथ अपने आप को ढाल कर समाज को एक नई दिशा प्रदान करनी होगी। डाॅ. राधाकृष्णन की फिलोस्फी भारत ही नहीं बल्कि पूरे संसार के लिये उपलब्धी है।
9-10 सितंबर को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ‘पूर्वोत्तर कॉलिंग’ का आयोजन
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए आम जनता से प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही हैं।
भारत सरकार के पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय इस वर्ष की अपनी पूर्वोत्तर तक पहुंच के तहत ‘पूर्वोत्तर कॉलिंग’ कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत की कला, संस्कृति, विरासत, भोजन, हस्तशिल्प, व्यवसाय और पर्यटन को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम पूर्वोत्तर के सभी गतिविधियों और उत्पादों का प्रदर्शन करेगा और यह पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की 16 वीं वर्षगांठ के साथ भी पड़ता है।
इस कार्यक्रम में, पूर्वोत्तर के लिए कई प्रतियोगिताओं के माध्यम से विविध आकर्षक पुरस्कार के साथ आम लोगों को आकर्षित किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में फोटोग्राफी और कैप्शन प्रतियोगिता, वीडियो प्रतियोगिता, ‘पूर्वोत्तर को जोड़ने’ विषय पर कॉलेजों के लिए कोरियोग्राफी प्रतियोगिता, स्कूलों और कॉलेजों के लिए क्विज प्रतियोगिता, इसमें पूर्वोत्तर के सर्वश्रेष्ठ पोशाक, होम शेफ प्रतियोगिता आदि शामिल है।
राहगीरों में बांटा बाबा का प्रसाद
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जीटी रोड जरीब चौकी के पास पुराने शंकर जी के मन्दिर के पास बुढ़वा मंगल के पावन पर्व पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पवन पाल व क्षेत्र वासियों द्वारा वहाँ से गुजराने वाले राहगीरों को बाबा का प्रसाद दिया गया । इस मौके काफी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालु मौजूद रहे।
Read More »मेकअप के सामान बनाएं मेकअप किट को परफेक्ट
किसी भी समय जरूरत के अनुसार मेकअप करना संभव हो सके, इसके लिए सभी महिलाओं को छोटे से पाउच, हैंडबैग, पर्स या मेकअप किट में मेकअप के लिए जरूरी सामानों को हमेशा रखना चाहिए।
फेसवाॅश या क्लीन्जरः मेकअप की शुरुआत करने से पहले आपको अपना चेहरा अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिए। इसके लिए अपनी त्वचा की प्रकृति के हिसाब से फेसवाॅश चुनें और इसका प्रयोग करके सबसे पहले अपना चेहरा साफ कर लें। अगर आप चाहें तो फेसवाश की जगह क्लीन्जर का भी प्रयोग कर सकती हैं।
माॅइस्चराइजरः मेकअप की शुरुआत आप अपने चेहरे और गर्दन की त्वचा से करें। सबसे पहले अपनी त्वचा पर किसी अच्छे माॅइस्चराइजर का प्रयोग करके इसे नर्म बना लें।
सनस्क्रीन क्रीमः धूप से अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए आपको कोई अचछी सनस्क्रीन क्रीम भी अपने किट में रखनी चाहिए।
गणपति विसर्जन के साथ बुढ़वा मंगल पर विशाल भण्डारे का आयोजन
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर स्थित चुन्नीगंज 96/1 सुदर्शन नगर श्री श्री 108 पीला मन्दिर के बगल में आर्दश सेवा समिति के द्रारा गणेश चत्रुर्थी स्थापना के दिन से ही समिति की तरफ से गणपति बप्पा का हर रोज रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा और भक्ति संगीत व भक्तगणों को अपनी अपनी भक्ति द्रारा प्रदर्शन करने का मौका प्रदान किया। भक्तगणों ने अपना अपना प्रदर्शन किया। कई प्रदर्शनकारी को समिति द्रारा सम्मानित भी किया गया। गणपति बाबा के भक्तगणों में काफी जोश उल्लास देखा गया।
Read More »नीली क्रांति मिशन को प्रभावी रूप से प्रदेश में क्रियान्वित कराने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनायी जायेः राजीव कुमार
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु मत्स्य विशेषज्ञों / अनुभवी सलाहकारों को आमंत्रित करते हुये लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आगामी एक माह में आयोजित कराया जाये, ताकि प्रदेश के मत्स्य पालकों को अधिक से अधिक जानकारी मत्स्य उत्पादन हेतु प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि नीली क्रांति मिशन को प्रभावी रूप से प्रदेश में क्रियान्वित कराने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनायी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु तालाबों एवं समस्त जल क्षेत्रों का सेटेलाइट / जी0आई0सी0 मैपिंग के माध्यम से आगामी अक्टूबर, जनवरी एवं मई माह की भौतिक स्थिति के आधार पर आंकड़ें एकत्र कर जनपदीय विभागीय अधिकारियों से स्थलीय भौतिक सत्यापन कराया जाये। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन हेतु मत्स्य पालकों को नियमानुसार आवंटित ग्राम सभा के तालाबों के पट्टों / जलाशयों के नवीनीकरण की अवधि उत्पादन क्षमता को दृष्टिगत रखते हुये नियमों के तहत बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करायें।
Read More »दबौली व्यापार मण्डल का 5वां विशाल भण्डारा शुरू
कानपुर, धमेन्द्र रावत। कानपुर दक्षिण क्षेत्र में आज बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में दबौली, गुजैनी, रतनलाल नगर व्यापार मण्डल ने 5वां भंडारा दुर्गा मन्दिर में आयोजित किया गया। पहले पूजा करके 21 कन्याओं को बर्तन दान देकर खिलाया गया। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय, महामंत्री गुंजन शर्मा के द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन शुरू किया गया। भण्डारे में मनोज सिंह, कात्किेय पाण्डेय, दिव्यांशू सिंह, आनन्द मिश्रा, निर्मल, गरिमा तिवारी, अदिती आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »भागवत में सीता राम विवाह वर्णन
कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बा स्थित रुचि गेस्ट हाउस में आज सातवें दिन कथावाचक कृष्णा आचार्य ने बताया कि जिस मनुष्य के भीतर संतोष धन होता है। वह मनुष्य जीवन में सुखी रहता है जिनको अपने संपूर्ण जीवन में राम नाम की जप करते हुए परमात्मा से जीवन रथ की डोरी जोड़े रखना चाहिए। आज उन्होंने राम सीता के साथ साथ तीनों भाइयों के विवाह संपन्न होने का वर्णन किया साथ ही गीता में भागवत कृष्ण द्वारा कही बातें बताई कि सामने वाले को देखकर हमें उसका सत्कार करना चाहिए।
Read More »धूमधाम के साथ किया गया गणेश जी की प्रतिमा क विसर्जन
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज पतारा स्थित बाबा बैजनाथ धाम के सामने ग्राउंड में बीते दिनों गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई थीं जिसका आज धूमधाम से डीजे व मुस्करा के ढोल पार्टी के द्वारा कई करतब दिखये गये वही प्रतिमा को बाबा बैजनाथ धाम से उठाकर पुलिस चैकी के रास्ते तिलसडा रोड होते हुए सदर बाजार के रास्ते हाइवे होते हुए धरमपुर स्थित रिन्द नदी में प्रतिमा क विसर्जन किया गया। जुलूस में राधा कृष्ण की अदभुत झाँकी व शंकर पार्वती की अदभुत झाँकी निकली गयी। जिसमें सैकड़ो की तदाद में भक्तो के द्वारा गणपति बप्पा मौर्य अगली बरस तू जल्दी आ के नारे लगा रहे थे। वही जुलूस में रास्ते मे रूपम बर्तन भण्डार के द्वारा बूंदी क वितरण किया गया। वही डी एम एलेक्ट्रॉनिकस के सामने पतारा व्यापार मण्डल के द्वारा शर्बत क वितरण किया गया। वही पतारा बस्ती में भी शर्बत क वितरण किया गया व मा शारदा टेडर्स के द्वारा शर्बत क वितरण किया गया। जुलूस में कई लोगो के द्वारा प्रतिमा की आरती व पूजा अर्चना की गई वही गणेश महोत्सव कमेटी के द्वारा रिन्द नदी के किनारे स्थित मंदिर में भण्डार क आयोजन किया गया। वही सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए पतारा चैकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह सोलंकी पतारा चैकी स्टाप व घाटमपुर, भीतरगांव की पुलिस के साथ जुलूस में पैदल कस्बा भ्रमण कर रिन्द नदी में विसर्जन के दौरान लोगो को पुलिस ने नदी से करीब दो मीटर दूर रख्खा वही विसर्जन के लिए पांच लोगों को जाने दिया गया।
Read More »तक्षशिला एकेडमी में गणेश विसर्जन संपन्न
कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के नगर पालिका रोड स्थित तक्षशिला अकैडमी में गणपति विसर्जन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य तथा समस्त तक्षशिला परिवार में पूजा-अर्चना करके भगवान से सदैव अपना आशीर्वाद समस्त क्षेत्र में बनाए रखने की प्रार्थना की। अंत में प्रबंधक शिवाकांत द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।
Read More »