Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राहगीरों में बांटा बाबा का प्रसाद

राहगीरों में बांटा बाबा का प्रसाद

2017.09.05. 02 sspnews knpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। जीटी रोड जरीब चौकी के पास पुराने शंकर जी के मन्दिर के पास बुढ़वा मंगल के पावन पर्व पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पवन पाल व क्षेत्र वासियों द्वारा वहाँ से गुजराने वाले राहगीरों को बाबा का प्रसाद दिया गया । इस मौके काफी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालु मौजूद रहे।