Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

समाजवादी स्मार्ट फोन योजना में पंजीकरण अब 31 दिसम्बर तक

2016-11-26-2sspjs-up-newsलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी स्मार्ट फोन योजना में पंजीकरण की तिथि 31 दिसम्बर 2016 तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। यह फैसला पिछले 15 दिन से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा शादी कार्यक्रमों एवं कृषि कार्य में व्यस्त होेने तथा नोट बंदी से हो रही परेशानियों को देखते हुए लिया गया है। श्री यादव ने कहा कि शादी-विवाह, कृषि कार्य तथा नोट बन्दी के मद्देनजर पंजीकरण से वंचित लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर किए जा रहे अनुरोध एवं जनाकांक्षा के दृष्टिगत समाजवादी स्मार्ट फोन योजना में पंजीकरण कराए जाने की तिथि अंतिम रूप से 31 दिसम्बर, 2016 तक के लिए बढ़ा दी गई है। इस अवधि में ज्यादा से ज्यादा संख्या में नागरिक अपना तथा अपने परिजनोें / मित्रों का इस योजना में पंजीकरण कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि समाजवादी सरकार द्वारा प्रदेश में ई-गवर्नेन्स एवं उसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की गई हैं, जिनका लाभ अब आम जनता को मिलने लगा है। स्मार्ट फोन योजना के माध्यम से ई-गवर्नेन्स को और बेहतर बनाया जाना वर्तमान राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

Read More »

मण्डलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, देखी तैयार हो रही वोटर लिस्ट

2016-11-26-1sspjs-dioकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने विधान सभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये कल्याणपुर विधान सभा के मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा तैयार की जा रही वोटर लिस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जय नारायण विद्या मन्दिर विकास नगर एवं जुगल देवी सरस्वती विद्या मन्दिर दीनदयाल नगर के मतदेय स्थल पर पहुँच कर तैयार होने वाली सूची का निरीक्षण किया।
विकास नगर स्थित जय नारायण विद्या मन्दिर एवं जुगल देवी सरस्वती विधा मन्दिर में सहायक अध्यापिका, सींचपाल, कार्यालय सहायक एवं शिक्षा मित्र बीएलओ तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह वोटर लिस्ट तैयार करने में पूर्णतयः सावधानी बरतें। घर घर जाकर सूची का सत्यापन करें और नियमानुसार जो वोटर वहां से चले गये हैं या जिनकी मृत्यु हो गयी है उनका नाम चुनाव आयुक्त द्वारा निर्देशित सूची से हटाने का कार्य करें। इसी प्रकार जो वोटर क्षेत्र में नये बसे है उनका नाम दर्ज कराने के प्रतिक्रिया में चुनाव आयोग के निर्देशो का अनुपाल करें।

Read More »

विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

2016-11-25-1-sspjs-dioknpकानपुर,जन सामना ब्यूरो। कार्यदाई संस्थायें सुनिश्चित करें कि जो कार्य उनके द्वारा पूर्ण कराये जा चुकें है उन पूर्ण कार्यो की सूची संयुक्त विकास आयुक्त को अवश्य उपलब्ध करायें। सेतु निगम के कृत कार्य पीछे होने पर उनके संयुक्त प्रबन्ध निदेशक के साथ अलग से बैठक कराई जाये इसी तरह पीछे चल रहे विभिन्न कार्य दाई संस्थाओं की भी अलग अलग बैठक की जाये और उनमें समस्त सम्बन्धित अधिकारी भी भाग लें ताकि उनकी वास्तविक समस्याओं का निराकरण किया जा सकें। जो कार्यदाई संस्थायें कार्यो में रूचि नहीं लेती है तो उनके विरुद्ध शासन को पत्र लिखा जाए ।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने सी एन डी एस, उत्तर प्रदेश देश जल निगम, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन, राजकीय निर्माण निगम, पैक्सफैड, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन, लि0 नि0 वि0, सेतु निगम, सिंचाई विभाग, जल निगम आदि विभागों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि अधूरे कार्यों को अबिलम्ब पूरा करें और यदि कार्य में बाधा हैं तो मुझे अवगत कराये ताकि उस बाधा को दूर किया जा सकें ।

Read More »

एयर-सेवा पोर्टलः एक ही स्थान पर कठिनाई रहित हवाई यात्रा सुविधा उपलब्ध

2016-11-25-3-sspjs-pibनई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि उनका मंत्रालय लोगों को सुविधाजनक हवाई यात्रा के लिए कठिनाई रहित सुविधाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों के सामने रोज आने वाली समस्याओं को देखना होगा ताकि हम अपनी कार्य प्रणाली में सुधार कर सकें। उन्होंने आज यहां एयर-सेवा पोर्टल और मोबाइल एप्प की शुरूआत की। पोर्टल में शिकायतों को हल करने की सुविधा, उड़ान की स्थिति की जानकारी, हवाई अड़डों की सूचनाएं इत्यादि उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर चर्चा में भाग लेते हुए नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोगों को आमतौर पर उड़ान में देरी, टिकट वापसी, हवाई अड्डों पर उचित सुविधाओं का अभाव, लंबी पंक्तियों, खोये सामान आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Read More »

आयरन एवं आयोडीन युक्त डबल फोर्टीफाइड नमक के वितरण की शुरूआत

2016-11-25-4-sspjs-up360लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य की बहुत बड़ी आबादी जानकारी के अभाव में पोषण तत्वों की कमी से प्रभावित है, जिसमें 05 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं छात्राएं भी शामिल हैं। पोषण तत्वों की कमी का सीधा असर उनके स्वास्थ्य एवं शारीरिक विकास पर पड़ रहा है। समाजवादी सरकार ने इस समस्या के निदान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘राज्य पोषण मिशन’ को लागू करने का काम किया है। इसी कड़ी में एनिमिया से सर्वाधिक प्रभावित 10 जनपदों में आयरन एवं आयोडीन युक्त डबल फोर्टीफाइड नमक का वितरण पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के परिणाम के आधार पर प्रदेश के शेष जनपदों में यह योजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा एनिमिया से प्रभावित परिवारों के कल्याणार्थ प्रदेश के चिन्हित जनपदों में पहली बार आयरन एवं आयोडीन युक्त ‘समाजवादी नमक’ के अत्यन्त रियायती मूल्य पर वितरण की शुरुआत करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए टाटा ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को आवश्यक पोषण तत्वों की आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत है। समाजवादी सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। डबल फोर्टीफाइड नमक की आपूर्ति से जहां प्रभावित लोगों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से लाभ होगा, वहीं बच्चों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।

Read More »

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

2016-11-25-2-sspjs-shirajiकानपुर, शीराजी। घाटमपुर कस्बे के कानपुर रोड स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस में गुरूवार की दोपहर कांगे्रस आई कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य फूल सिंह गौतम ने एवं संचालन शिवनाथ सिंह पाल ने किया। मुख्यअतिथि राजाराम पाल, पूर्व सांसद विशिष्ट अतिथि अभिजीत सिंह सांगा ग्रामीण जिलाध्यक्ष, सहित वक्ताओं ने वर्तमान सामाजिक राजनैतिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था, सिंचाई व्यवस्था, खाद बीज वितरण की अनियमितता, खाद्यान्न वितरण, में धांधली, ब्लाक, तहसील, थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए आगामी चुनाव के लिये पुराने कार्यकर्ताओं के साथ नवयुवकों को जोड़कर सामन्जस्य से काम करते हुए घाटमपुर विधानसभा की मतदाता सूची का बूथ स्तर पर परीक्षण कार्य बूथ स्तर पर करने को कहा तथा भावी चुनाव में तन मन से सहयोग का संकल्प करवाया। पूर्व प्रत्याशी नन्दराम सोनकर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने रामनरेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उ0 प्र0 एवं राज्यपाल म0 प्र0 के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सम्मेलन को समाप्त किया।

Read More »

ब्यूटीशियन का व्यवसायिक प्रशिक्षण समारोह संपन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विकास खंड हाथवंत पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक हरिहर नाथ वर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय चेतना नेहरू युवा विकास समिति भकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर सशक्तीकरण के लिये 23 सितम्बर 2016 से दो माह का रोजगारपरक ब्यूटीशियन का व्यवसायिक प्रशिक्षण चल रहा था, जिसमें 25 महिला प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण का समापन क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल जैन ने किया। समिति अध्यक्ष रामसेवक ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र एवं युवा विकास कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा समय समय पर युवा को रोजगारपरक प्रशिक्षण खेलकूद जागरूकता आदि सम्मान दिलाने के लिये गोष्ठी, सेनिमार आदि का आयोजन किया जाता है।

Read More »

आगे-आगे देखिए होता है क्या

kanchan-pathak1000 और 500 की नोटबंदी के बाद दो तरह के लोग देखने को मिले, एक वे जो यह सोचकर खुश थे कि अब गरीब और अमीर एक जैसे हो जाएँगे और दूसरे वे लोग जिनके लिए यह घोषणा किसी सदमे से कम नहीं थी। नोटबन्दी का यह फैसला जाली नोटों के कारोबार और कालेधन पर नकेल कसने के लिए लिया गया। भारतीय अर्थव्यवस्था में जाली नोटों की समस्या एक बहुत पुरानी बीमारी है, सरकारें इससे पार पाने के लिए हमेशा से प्रयत्न करती रहीं हैं और जाली नोटों के कारोबारी तू डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर सरकार को चकमा देकर अपने तोड़ निकालते रहे हैं। यह सच है कि इन जालियों की कमर तोड़ने के लिए काफी समय से एक बेहद कठोर और निष्ठुर कदम उठाने की दरकार भी थी पर ये भी सच है कि इस सब में गेंहूँ के साथ साथ घुन भी पिस गया।
जीवनभर कपड़े सिलकर, दूध बेचकर या अपनी जिम्मेदारियाँ निभाने के लिए पूरी ईमानदारी से एक-एक पैसे बचाकर जिन्होंने दस-बीस लाख रूपये जोड़े थे उनके सर पर मानों आसमान टूट पड़ा। सबसे पहली बात तो यह कि हमारे समाज का नियम हीं ऐसा है कि जिनके पास पैसे नहीं हैं, उन्हें नीची निगाहों से देखा जाता है। इस कारण से सबलोग कुछ न कुछ बचाकर रखते हीं हैं। उनकी आँखों के आगे अँधेरा छा गया जिन्हें बेटियों की शादी करनी है क्योंकि आज भी एक आम हिन्दुस्तानी पति ससुराल से मिलने वाले पैसों के लालच से बाहर नहीं निकल पाया है। सिर्फ कानून बनाने से क्या होता है, दहेज-निरोध के कानून को ऐसे लोग अपने पैरों के नीचे रख कर चलते हैं स उन गृहणियों का कलेजा टूक-टूक हो गया जिन्होंने अपने पतियों से छुपाकर अपनी संतानों के भविष्य के लिए कुछ जोड़कर रखे थे, बहुत जागरूकता के बाद भी आज भी सारे पति एक से नहीं होते। अतिसम्पन्न ऊँचे तबके के लोगों का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वह समाज में अच्छे सकारात्मक आदर्श प्रस्तुत करें पर जिस समाज में नोटों की इस भयानक अफरा तफरी के बीच, जहाँ अधिकतर लोगों के पास सब्जी खरीदने को भी पैसे की किल्लत हो गई, उच्चवर्ग की ओर से पाँच सौ करोड़ की शादी के आयोजन का आदर्श प्रस्तुत किया गया तो वैसे उच्चवर्गीय समाज से मध्यम या निम्नवर्ग किस आदर्श की अपेक्षा रख सकता है ….।

Read More »

500 रूपये और 1000 रूपये की बन्दी का उद्देश्य फर्जी करेंसी रोकनाः दुर्गा शंकर मिश्रा

2016-11-23-1-sspjs-dio-knpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। जनता को राहत मिले यही उद्देश्य बैंकों का है। 500 रूपये और 1000 रूपये की बन्दी का उद्देश्य भी फर्जी करेंसी रोकना, उग्रवाद व नक्सली गतिविधियों को रोकना, ड्रग की अवैध गतिविधियों को रोकना भ्रष्टाचार रोकना भी है। बैंकों का जो सहयोग जो शासन प्रशासन एवं जनता को मिला है उसके लिए सभी बैंक के अधिकारी व स्टाफ धन्यवाद के पात्र हैं। भारत सरकार के तीन वरिष्ठ अधिकारी उत्तर प्रदेश में समीक्षा हेतु आये है जो अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे, ये तीनो अधिकारी बैंक के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनता, एनजीओ, उद्योग पतियों, व्यापारी आदि मिलकर सुझाव लेंगें और उन सुझावों को अपनी रिपोर्ट में देंगे। उत्तर प्रदेश में 1900 हजार से अधिक एटीएम लगे हुए है और बैंकों को 1000 एवं 500 आदि के नोट उपलब्ध कराये गये है।
उक्त अभिव्यक्ति भारत सरकार के अपर सचिव नगर विकास दुर्गा शंकर मिश्र ने मण्डलायुक्त के साथ मण्डलीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने मण्डलायुक्त को धन्यवाद देते हुए कहा कि बहुत ही शार्ट नोटिस पर मीटिंग की व्यवस्था करवादी गयी। उन्होंने बैंक अधिकारियों को धन्यवाद दिया कि 25.5 करोड़ खाते खोलने के बाद भी बैंकों की शिकायत नही आई।

Read More »

भाजपा नेताओं को नहीं फोटो खिंचाने का शौक-श्रीकांत शर्मा

2016-11-23-2-sspjs-skcनोटबंदी पर जनता के परेशान होने पर कहा-करायेंगे सुधार
बोले-राजीव गांधी ने दिया था भाषण-सरकार ने कर दिखाया
वार्ता के दौरान परिवर्तन यात्रा टीम ने की पत्रकारों से बात
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के तुलसी पैलेस मे आयोजित वार्ता के दौरान भाजपा के केंद्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह के आहवान पर चार जिलों से शुरू हुयी जिसमें सहारनपुर, झांसी, बलिया, काशी आदि हैं। जो कि कि अभी तक कई जिलों गयीं और 15 बड़ी एवं 35 छोटी सभायें भी हुयी हैं। जनता का समर्थन मिल रहा है उप्र में भाजपा अपनी सरकार बनायेगी।
जब उनसे नोटबंदी के मुद्दे पर पूछा गया कि क्या जनता वाकई पीएम के इस निर्णय से खुश है इस पर कहना था कि जनता इस निर्णय का समर्थन कर रही है। जिनके पास काला धन है वो लोग ही परेशान हो रहे हैं। इस पर जब धरातल पर सर्वे करने के लिये उनसे कहा गया कि वे चाहें तो शहर की बैंकों में लगी लाइनों में जाकर सर्वे करा सकते हैं कि जनता कितना समर्थन कर रही है, हर एक व्यक्ति परेशान है, इस पर उन्होंने संतुष्ट जबाव नहीं दिया।

Read More »