Friday, November 15, 2024
Breaking News

प्रकाश निधि गर्ग बनें कांग्रेस के प्रदेश सचिव

फिरोजाबाद। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे प्रकाश निधि गर्ग को प्रदेश कार्यकारणी में शामिल करते हुए प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रकाश निधि गर्ग छात्र राजनीति से कांग्रेस में सक्रिय है। एनएसयूआई के जिला एवं शहर अध्यक्ष पद पर रहने के साथ यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष के साथ प्रदेश सचिव एवं प्रदेश महासचिव तक की जिम्मेदारी निभाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं पीसीसी सदस्य रहने के साथ रेलवे एवं दूरसंचार बोर्ड के सदस्य रह चुके हैां। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की ओर से प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष साजिद बेग, पूर्व अध्यक्ष गुलाम जिलानी, चांद कुरैशी, नुरुल हुदा लाला राइन, हाजी नसीर अहमद, शफात खान राजू सहित अन्य कांग्रेसजनों ने खुशी जाहिर की है।

Read More »

भारतीय संविधान में सभी वर्गाे के हितों के मद्देनजर विस्तृत प्रावधान शामिल हैंः जिला न्यायाधीश

रायबरेली। माननीय जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना की अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर आज समय 11ः00 बजे दीवानी न्यायालय परिसर, रायबरेली में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश के साथ ही साथ माननीय पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायधिकरण एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। गोष्ठी में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पाठन किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि 26 नवम्बर को राष्ट्रीय कानून दिवस के रुप में भी जाना जाता है।

Read More »

“बहुमूल्य जिंदगी”

अपनों के साथ खुशी के कुछ पल बिताए,
बड़ी अनमोल है सबकी जिंदगी।
जाने कब मुख मोड़ ले क्षणभंगुर जिंदगी,
सुन बड़ी अजीब है यह जिंदगी।
अभी वक्त है संभल जा तू सबसे मिल जा,
फिर मौका न देगी यह जिंदगी।
होली पर्व के रंग सी सनी है यह जिंदगी,
ईद में गले लगती यह जिंदगी।
ईश्वर की अद्भुत संरचना है यह जिंदगी,
बड़ी नाजुक सी है यह जिंदगी।
ये हिंदू मुस्लिम सिख इसाई की जिंदगी,
वतन की सुरक्षा में सब जिंदगी।
इन वीरों की बड़ी ख़ौफ भरी है जिंदगी।…

Read More »

मां गंगा के तट पर महाआरती व दीपदान के साथ गंगा स्नान व मेले का शुभारंभ

रायबरेली। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति की ओर से क्षेत्र के गोकना घाट पर महाआरती व दीपदान का आयोजन किया गया। बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर गंगा महाआरती व दीपदान के साथ ही गंगा स्नान व मेले का भी शुभारंभ हो गया। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति की ओर से आयोजित गंगा महाआरती के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के अनुज समाजसेवी बृजेश प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक एनटीपीसी मनदीप छाबड़ा, एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने यजमान की भूमिका निभाई। गंगा महाआरती के बाद 2100 दीपदान किया गया। तीर्थ पुरोहित रमेश द्विवेदी व पं. जितेन्द्र द्विवेदी ने वैदिक रीति रिवाज से कार्यक्रम को संपन्न कराया। इस दौरान पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया।

Read More »

युवाओं को मतदाता बनने के लिए किया जागरूक

फतेहपुर। जो नवयुवक 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरे हो रहे हैं वो वोटर बन सकते हैं इसके लिए अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को एसडीएम खागा नंद प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में नगर के खागा कोट मार्ग में चेयरमैन ज्ञान चंद्र केशरवानी के साथ सभाषद व संभ्रांत नागरिकों ने रैली निकाली। रैली स्थानीय थाना से निकल कर पंडित जवाहरलाल इंटर कालेज के पास समाप्त हुई। इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने नारेबाजी कर लोगों मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया।

Read More »

लक्ष्मी मंदिर का 74वाँ जन्मोत्सव मनाया गया

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर कस्बे स्थित श्री लक्ष्मी कुबेर मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मंदिर का 74वां जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। हर वर्ष इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में मंदिर में संस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। साथ ही मंदिर की सजावट देखते बनती है जिसको देखने के लिए कस्बे ही नहीं दूर दराज के गांव से भी लोग आते हैं। मन्दिर में सुबह से ही पूजा अर्चन का कार्यक्रम शुरू हो जाता है और शाम को आरती के बाद प्रसाद वितरण शुरू होता है। इसी के साथ-साथ मंदिर प्रांगण में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं का सुंदर झांकियां देख मनमोहित हो जाते हैं और श्री लक्ष्मी कुबेर की जय घोष करते हुए प्रसाद ले अपने घरों को प्रस्थान करते हैं।

Read More »

मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए शक्ति केंद्र पर एकत्रित हुए भाजपाई

ऊंचाहार, रायबरेली। शक्ति केंद्र नगर पंचायत ऊंचाहार में बूथ संख्या 314 में मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शक्ति केंद्र संयोजक विकास श्रीवास्तव के आवास पर देखा गया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एपिसोड 107 सुना गया। लाइव प्रसारण कार्यक्रम/बैठक वोटर चेतना महाअभियान के क्रम में मुख्य अतिथि पिछड़ा मोर्चा मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल रहे। इस मौके पर शक्ति केंद्र सह संयोजक विकास श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का बैज लगाकर स्वागत किया। साथ ही शक्ति केंद्र प्रवासी प्रमुख विजय श्रीवास्तव ने भाजपा का पटका पहना कर स्वागत किया। मन की बात कार्यक्रम लाइव प्रसारण में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 107 वां एपिसोड में 26/11 की घटना के शहीदों को नमन किया एवं नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर चर्चा की।

Read More »

दबंगों से परेशान परिवार गांव से पलायन को मजबूर !

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। सूबे में जहां एक ओर योगी सरकार दबंगों व माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है, वहीं जनपद हाथरस में दबंग ग्राम प्रधान द्वारा एक महिला को गांव छोड़ने पर मजबूर कर रहा है? मामला थाना हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव टुकसान में एक परिवार दबंगों के आतंक से गांव छोड़ने को मजबूर है। इस परिवार ने अपने घर पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर भी चिपकाए है और पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही। उक्त परिवार की पीडित एक महिला ने बताया कि गत 5 अक्टूबर को वह घर पर अकेली थी। इस दौरान गांव के चार-पांच लोग आए। इन लोगों ने उसके साथ लाठी डंडे और बेल्टों से मारपीट की और गुप्तांगों में भी चोट पहुंचाई। आरोप है कि इसमें ग्राम प्रधान मुकेश भी शामिल है। महिला का आरोप है कि मैं बेहोश हो गई। वहीं इस महिला का आरोप है कि उसके बाद वह कोतवाली हाथरस गेट गई, लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में उसकी 26 अक्टूबर को फिर रिपोर्ट दर्ज हुई, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसका अब तक डाक्टरी परीक्षण भी नहीं कराया गया है। आरोप है कि रोजाना ग्राम प्रधान मुकेश व अन्य दबंग लोग आकर उसे धमकी देते हैं, और कहते हैं कि या तो मकान हमारे नाम कर दो, वरना तुम्हें जान से मार देंगे। इसकी वजह से उसने अपने मकान पर मकान बिकाऊ है का पोस्टर चिपकाया है।

Read More »

व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन एवं नगर पंचायत हुई फेल

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। बरसाना यानि श्री राधारानी की नगरी बरसाना में देश विदेश से दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए कई कई घंटों जाम में फंसना एक नासूर बनता नजर आ रहा है। न कोई पुलिस प्रशासन की ठोस व्यवस्था ही नजर आती है और नगर पंचायत ठेकेदारों की ही पार्किंग व्यवस्था सही नहीं है। नगर पंचायत ने पुराना बस स्टैंड बृजेश्वरी इंटर कॉलेज के सामने वाली सड़क को ही पार्किंग बना दिया। श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय लोग भी अब आए दिन लगने वाले जाम से कराहने लगे है पर हालत सबसे ज्यादा खराब होती है, जब श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने उमड़ती है। बरसाना में राणा की प्याऊ से गोवर्धन रोड तक, बस स्टेंड से वीआईपी मार्ग तक व चिकसौली मार्ग से यादव मौहल्ला तक अक्सर जाम जैसे हालात नजर आते हैं। जाम लगना आम बात थी अब तो दीपावली से रोजाना जाम लग जाता है। पुलिस प्रशासन की जाम को लेकर तैयारियां नाकाम साबित हो रही हैं। मंदिर खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की आवक बरसाना में बढ़ जाती है। मंदिर खुलने और बंद होने तक जाम का दवाब इन मार्गों पर बना रहता है।

Read More »

वीकेंड पर बांके बिहारी मंदिर पर प्रशासन की सारी व्यवस्थायें हुई फेल

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन स्थित सुप्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में आए दिनों श्रद्धालुओं का तांता लगा ही रहता है। शनिवार की दोपहर को विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के सैलाब ने प्रशासन की सारी व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। आपको बता दें कि वृंदावन में वीकेंड के समय श्रद्धालुओं का दबाव रहता है। साथ ही बांके बिहारी मंदिर में भी श्रद्धालुओं का दबाव बना रहता है। हालांकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के लिए कॉरिडोर बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है, लेकिन जिन लोगों का कॉरिडोर बनने से नुकसान हो रहा है। वह लगातार कॉरिडोर का विरोध कर रहे हैं। कुछ वृंदावन वासियों को कहना है, कि वृंदावन में कुंज गलियां खत्म हो जायेगी।वृंदावन की कुंज गालियां ही विरासत है। बाहर से आने वाले अधिकतर श्रद्धालु वृंदावन की कुंज गलियों का नजारा देखने ही आते हैं। वही बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

Read More »