Saturday, November 16, 2024
Breaking News

24 फरवरी तक चलेगा टीकाकरण पखवाड़ा

मथुरा। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधीक्षक, डीपीएम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में 13 से 24 फरवरी तक चलने वाले पखवाड़े के सम्बन्ध में चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में प्रत्येक ब्लॉक का एक माह का डाटा एकत्रित करने के समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिये। जिस ब्लाक में वेकेंट सेन्टर है वहां पर कार्य दिवस में टीकाकरण के लिए निर्देशित किया गया। 28 फरवरी को समस्त चिकित्सा अधीक्षक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को प्रगति से अवगत कराया जाएगा।

Read More »

बीबीसी के दिल्ली और मुम्बई दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग का छापा

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। गुजरात दंगों पर बीबीसी की डाक्यमेंट्री को लेकर उठे विवाद के बीच दिल्ली स्थित बीबीसी के मुख्यालय और मुंबई स्थित उसके ऑफिस को सील कर दिया गया है। इससे पहले आयकर विभाग की टीम दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस में जांच करने के लिए पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए। अकाउंट ऑफिस में रखे कंप्यूटर का डेटा खंगाला गया। किसी भी कर्मी को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई। आईटी के अधिकारी बीबीसी के ऑफिस में कागजों और कंप्यूटर के डेटा को खंगाल रहे हैं। ये रेड सुबह 11ः30 बजे से चल रही है। कांग्रेस ने इसे अघोषित अपातकाल बताया है।
इस बीच बीबीसी ने बयान जारी कर कहा है कि आयकर अधिकारी इस समय नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में हैं और हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगी। वहीं बीबीसी दफ्तर में आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी को लेकर बीजेपी ने कहा कि कानून के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसियों को सर्वे करने का अधिकार है। विपक्ष के लोग बेवजह की बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बीबीसी की कार्रवाई पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस ने इस रेड पर हमला करते हुए कहा था कि पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब बीबीसी पर आई टी का छापा पड़ गया है। यह अघोषित आपातकाल है।

Read More »

बेबसीः महिला ने दवा वता कर दो बेटियों संग खाया जहर

⇒महिला और एक बेटी की उपचार के दौरान मौत, एक की हालत गंभीर
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। थाना मगोर्रा के गांव आजल में सोमवार की देर रात एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ विषाक्त का सेवन कर लिया। महिला और एक बेटी की उपचार के दौरान मौत हो गई। गांव में शोक का माहौल है। कोई कुछ बताने को तैयार नहीं। परिजन भी चुपचाप अस्पताल से दोनों शवों को घर ले गए और कोई भी कार्यवाही करने से साफ इनकार कर दिया और खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर थाना पुलिस को नहीं दी थी। मंगलवार की पूर्व रात्रि गांव आजल निवासी नीरज देवी पत्नी उदय ने अज्ञात कारणों से अपनी दो पुत्रियों को विषाक्त का सेवन का दिया। दोनों बेटियों उदयवीर सिंह ट्रक चलाते हैं। गांव के घर में उनकी पत्नी नीरज (35) और तीन बेटियां जिया, ज्योति (दोनों जुड़वा) व गुंजन (06) हैं। कोई भी बेटा नहीं है। एक बेटी की हालत गंभीर चल रही है। परिजनों को पता चला तो तत्काल उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में ले गए। जहां नीरज देवी तथा एक बेटी गुंजन की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।

Read More »

वेलेंटाइन डे पर पति ने पत्नी को मारी गोली, मौत

⇒हत्या कर बच्चों के साथ फरार हुआ पति
⇒थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव भाहई की है घटना
मथुरा। वेलेंटाइन डे पर थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव भाहई में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस समय घटना हुई पुलिस दरवाजे पर खडी थी। महिला की हत्या करने के बाद आरोपी पति बच्चों को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक महिला आठ महीने कहीं चली गई थी। इस मामले में करीब दो महीने पहले पुलिस ने महिला के प्रेमी को जितेन्द्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी शैलेश पांडेय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। एसपी सिटी एमपी सिंह का कहना है कि घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई हैं। पति गंगाराम का पत्नी सोनिया (26) से विवाद चल रहा था। इसके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की हैं। पति पत्नी के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी। मंगलवार को एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हो गया।

Read More »

पुलिस ने 15 हजार के इनामी साइबर ठग को पकडा

मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस ने 15 हजार के इनामी साइबर अपराधी को साइबर ठगी के पैसे को निकालने के लिए सेफ बैंकिंग उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके पास से नौ माइक्रो एटीएम, स्वाईप मशीन, 11 अदद पेटीएम क्यूआर कोड, 15 आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, चार एचडीएफसी बैंक पासबुक, छह फीनो पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट किट, आठ एटीएम कार्ड, 20 चौक बुक बरामद हुए है। प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना थाना गोवर्धन के मुताबिक इरफान पुत्र जोरमल निवासी ग्राम दौलतपुर थाना गोवर्धन ने वर्ष 2019 में बीएससी मैथ में पूर्ण करने के साथ साथ स्व. रोजगार के लिए वर्ष 2019 में सरकार की योजना के अंतर्गत जन सेवा केन्द्र लिया। जिसके अन्तर्गत अभियुक्त इरफान अपने गांव व आस पास के गांव के लोगों के आय, जाति, निवास, सुकन्या योजना आदि के प्रमाण पत्र बनाने लगा। तथा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से फिंगरप्रिंट से पैसे निकालकर बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराता था। अभियुक्त के गांव व आस पास के गांव में काफी लोग टटलू बाजी (साइबर अपराध) के धंधे में संलिप्त हैं। ये ऑनलाईन ठगी का धन्धा करते हैं।

Read More »

तंग आए मांगरौल जाट के ग्रामीणों ने खोला जेई के खिलाफ मोर्चा

⇒ग्रामीण बोले अवैध वसूली नहीं देने पर एफआईआर कराने की मिलती है धमकी
आगरा: श्याम बिहारी भार्गव । किरावली अछनेरा का विद्युत विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। विगत में हुई कार्रवाइयों से विद्युतकर्मी सबक लेने को तैयार नहीं है। अपनी विवादास्पद कार्यप्रणाली से विभाग की छवि को धूमिल कर रहे हैं। मंगलवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे गांव मांगरौल जाट के ग्रामीणों ने अछनेरा में तैनात जेई विक्रम सिंह के खिलाफ शिकायत देकर मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की। अधिशासी अभियंता की गैरमौजूदगी में उनके अधीनस्थ को सौंपी शिकायत के मुताबिक जेई द्वारा ग्रामीणों को एफआईआर का भय दिखाकर अवैध वसूली का खेल किया जा रहा है। गांव के जिन ग्रामीणों के कनेक्शन हैं, उनके खिलाफ भी जबरन एफआईआर विद्वेषपूर्ण तरीके से की जा रही है।

Read More »

टैक्स के नाम पर जनता को लूट रहा नगर निगम!

⇒सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से सौंपा ज्ञापन
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । सामाजिक संगठनों ने नगर निगम पर जनता को टैक्स के नाम पर लूटने का आरोप लगाया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत, महात्मा ज्योति राव फूले विकास समिति, अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से मथुरा महानगर के गोवर्धन चौराहा स्थित वार्ड नंबर 22 हंसराज कॉलोनी में सड़क निर्माण में बहुजन महापुरुषों के नाम से चौराहे के नामकरण के संबंध में मथुरा वृंदावन नगर निगम का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया और अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। पवन चतुर्वेदी, रमेश सैनी, सुनील चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर निगम विकास कार्यों में भेदभाव कर रही है। हंसराज कॉलोनी वार्ड नंबर 22 में स्थानीय पार्षद पार्षद ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया सिर्फ जनता का शोषण किया है। वार्ड नंबर 22 में पार्षद द्वारा रोड बनवाए जा रहे हैं लेकिन एक रोड को पार्षद जातीय आधार पर नहीं बना रहा है। जिससे वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है।

Read More »

जरूरत के उपकरण पाकर दिव्यांगों के खिल उठे चेहरे

-123 ट्राईसाइकिल, 32 व्हीलचेयर, 53 जोड़ी बैसाखी, 17 वांकिंग स्टिक, 2 स्मार्टकेन, 3 केएफओ वितरित
-दिव्यांगजनों की मदद कर और महान हो गई कल्याण करोतिः प्रेमदास महाराज
मथुरा। कल्याण करोति संस्था द्वारा मंगलवार को ट्राई साइकिल वितरित की गई। जरूरत के उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। नगर पालिका प्रांगण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान दिल्ली एवं कल्याण करोति द्वारा दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ट्राई साइकिल वितरित करने का कार्यक्रम रखा। 227 दिव्यांगों को जरूरत के हिसाब से ट्राइसाइकिल, कृत्रिम अंग एवं अन्य उपकरण वितरित किए गए। 123 ट्राईसाइकिल, 32 व्हीलचेयर, 53 जोड़ी बैसाखी, 17 वांकिंग स्टिक, दो स्मार्ट केन, तीन केएफओ बांटे गए। कोकिलावन धाम के महंत प्रेमदास महाराज के स्नेहाशीष के साथ उपकरण पाकर दिव्यांगजन बेहद खुश नजर आए।

Read More »

भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न

महराजगंज, रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बछरावां विधानसभा क्षेत्र के शिवगढ़ मंडल में कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न। बतातें चलें कार्यक्रम में पूर्व विधान परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह, मुख्य वक्ता जिला महामंत्री शरद सिंह, सरोज गौतम एडवोकेट, जिला महामंत्री/मण्डल प्रभारी डलमऊ भाजपा, जिला महामंत्री युवा मोर्चा अनुज मौर्या, मंडल अध्यक्ष डॉव जीवबीव सिंह, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष गया प्रसाद लोधी, पदुम नारायण शुक्ला, मण्डल महामंत्री रमेश शुक्ला, रवींद्र शर्मा सहित अन्य कार्यसमिति के सभी सम्मानित पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

भाजपा सरकार गरीबो की सरकार है-गणेश चौहान

सन्तकबीरनगर। विधानसभा धनघटा क्षेत्र अन्तर्गत पौली मण्डल कार्य समिति की बैठक कर विकास कार्याे पर पटल रखा गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने कहा कि यह सरकार गरीबों की है, इस सरकार में गुंडागर्दी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाप्त कर दिया, लोग आजादी से जी रहे हैं सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिये। उन्होने कहा कि सरकार लोगो को प्रधानमंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन, गरीबों को मुक्त सौभाग्य योजना बिजली कनेक्शन, गरीबों को राशन मुफ्त में सरकार दे रही है।

Read More »