सन्तकबीरनगर। विधानसभा धनघटा क्षेत्र अन्तर्गत पौली मण्डल कार्य समिति की बैठक कर विकास कार्याे पर पटल रखा गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने कहा कि यह सरकार गरीबों की है, इस सरकार में गुंडागर्दी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाप्त कर दिया, लोग आजादी से जी रहे हैं सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिये। उन्होने कहा कि सरकार लोगो को प्रधानमंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन, गरीबों को मुक्त सौभाग्य योजना बिजली कनेक्शन, गरीबों को राशन मुफ्त में सरकार दे रही है। श्री चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास को आगे बढ़ाते हुए सबको लाभ देने का कार्य किया है। जिला ब्लाक प्रमुख पौली व प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष राम मिलन याद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर पहुंचाने के लिए हर जगह समान विचारधारा के लोगों की सक्रियता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्णिया जनसंघ के काल से ही काफी मजबूत है जिसका सारा श्रेय यहां के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की ही बदौलत है। उन्होने कहा कि भाजपा देश में राष्ट्रहित में कार्य कर रही है। उनकी मेहनत और गरिमा को बनाए रखने के लिए हमे अपनी सक्रियता बनाए रखना होगा। इस अवसर पर जिला मंत्री अर्जुन चौधरी, कपिल देव कनौजिया, जिला मंत्री अशोक यादव साधु, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भवन शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह, मंडल अध्यक्ष भरत कुमार चौधरी, मंडल महामंत्री उमेश मणि त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष घनेद पांडे, अनिल जयसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।