Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 24 फरवरी तक चलेगा टीकाकरण पखवाड़ा

24 फरवरी तक चलेगा टीकाकरण पखवाड़ा

मथुरा। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधीक्षक, डीपीएम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में 13 से 24 फरवरी तक चलने वाले पखवाड़े के सम्बन्ध में चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में प्रत्येक ब्लॉक का एक माह का डाटा एकत्रित करने के समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिये। जिस ब्लाक में वेकेंट सेन्टर है वहां पर कार्य दिवस में टीकाकरण के लिए निर्देशित किया गया। 28 फरवरी को समस्त चिकित्सा अधीक्षक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को प्रगति से अवगत कराया जाएगा। कार्य मे लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र के चिकित्सा अधीक्षकों को हटाने के लिए निर्देशित किया गया। विशेष टीकाकरण अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लापरवाही बरतने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही व वेतन रोकने के निर्देश दिये। बैठक के अंत में डा. रोहताश को जिम्मेदारी सौंपी गई कि वह सभी ग्राम प्रधानों को कार्यक्रम के जानकारी देंगे। सम्बन्ध में जानकारी दिये जाने के लिए फोन के माध्यम से सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।