⇒सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से सौंपा ज्ञापन
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । सामाजिक संगठनों ने नगर निगम पर जनता को टैक्स के नाम पर लूटने का आरोप लगाया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत, महात्मा ज्योति राव फूले विकास समिति, अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से मथुरा महानगर के गोवर्धन चौराहा स्थित वार्ड नंबर 22 हंसराज कॉलोनी में सड़क निर्माण में बहुजन महापुरुषों के नाम से चौराहे के नामकरण के संबंध में मथुरा वृंदावन नगर निगम का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया और अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। पवन चतुर्वेदी, रमेश सैनी, सुनील चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर निगम विकास कार्यों में भेदभाव कर रही है। हंसराज कॉलोनी वार्ड नंबर 22 में स्थानीय पार्षद पार्षद ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया सिर्फ जनता का शोषण किया है। वार्ड नंबर 22 में पार्षद द्वारा रोड बनवाए जा रहे हैं लेकिन एक रोड को पार्षद जातीय आधार पर नहीं बना रहा है। जिससे वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। बरसात में यह रोड ताल तलैया बन जाता है। बच्चे स्कूल पढ़ने भी नहीं जा पाते हैं। मथुरा महानगर में किसी भी चौराहे का नाम बहुजन महापुरुषों के नाम पर नहीं रखा गया। जिसके लिए नगर आयुक्त को तीन बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगर निगम महानगर की जनता को टैक्स के नाम पर लूट रही है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है मथुरा महानगर को नगर निगम तो बना दिया लेकिन अभी तक मीठे पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ मथुरा महानगर की जनता पैसे से पानी खरीदकर पीने को मजबूर है नगर निगम द्वारा गंदा बदबूदार पीला पानी सप्लाई किया जाता है जिससे कभी भी भयंकर बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। नगर निगम ने तीन दिन के अंदर इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो जनता के साथ भारतीय किसान यूनियन टिकैत महात्मा ज्योति राव फूले विकास समिति अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के कार्यकर्ता नगर निगम के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर कामरेड बृजलाल, नरोत्तम पंडित, चंद्रपाल शर्मा, भगवान सिंह, नरेश शर्मा, मनोज शर्मा, श्याम ठाकुर, पप्पू पंडित, पवन कुमार, काकू चौधरी, रीता चौधरी, कमलेश चौधरी, द्रोपा देवी, गायत्री देवी, विमलेश यादव, पुष्पा चौधरी, शशि वाला, चौधरी पुनीता, चौधरी मोना, चौधरी पूनम, नर्मदा देवी, विमला देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।