Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तंग आए मांगरौल जाट के ग्रामीणों ने खोला जेई के खिलाफ मोर्चा

तंग आए मांगरौल जाट के ग्रामीणों ने खोला जेई के खिलाफ मोर्चा

⇒ग्रामीण बोले अवैध वसूली नहीं देने पर एफआईआर कराने की मिलती है धमकी
आगरा: श्याम बिहारी भार्गव । किरावली अछनेरा का विद्युत विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। विगत में हुई कार्रवाइयों से विद्युतकर्मी सबक लेने को तैयार नहीं है। अपनी विवादास्पद कार्यप्रणाली से विभाग की छवि को धूमिल कर रहे हैं। मंगलवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे गांव मांगरौल जाट के ग्रामीणों ने अछनेरा में तैनात जेई विक्रम सिंह के खिलाफ शिकायत देकर मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की। अधिशासी अभियंता की गैरमौजूदगी में उनके अधीनस्थ को सौंपी शिकायत के मुताबिक जेई द्वारा ग्रामीणों को एफआईआर का भय दिखाकर अवैध वसूली का खेल किया जा रहा है। गांव के जिन ग्रामीणों के कनेक्शन हैं, उनके खिलाफ भी जबरन एफआईआर विद्वेषपूर्ण तरीके से की जा रही है। इसके बाद एफआईआर खत्म कराने के नाम पर दोहरा खेल शुरू हो जाता है। गांव के अनेक सिंह, हमबीर सिंह और मान सिंह ने आरोप लगाया है कि उनसे पांच हजार से लेकर सात हजार की मांग की गयी, जबकि वीरेंद्र पुत्र बसंत लाल से 15 हजार ले लिए गए, इसकी कोई रसीद भी नहीं दी गयी। शिकायतकर्ता ग्रामीण हमबीर, अनेक सिंह, भूपेंद्र, रामबाबू, बलदेव, वीरेंद्र आदि ने जेई के खिलाफ गहन और विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग की है।