कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में पेन्शनरों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह की अध्यक्षता में पेन्शनर दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11.00 बजे किया जाएगा। इस मौके पर कार्यालयाध्यक्ष स्तर पर पेन्शनरों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी के0के0 पाण्डेय ने दी है।
Read More »सीएलटीएस कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
महिलाओं के आत्मसम्मान का रखें पूरा ध्यान, घर में शौचालय बनवाकर प्रयोग करें-सीडीओ
खुले में शौच गांवों में फैलने वाली बीमारियों की जड़, तुरन्त बन्द करें यह प्रथा-के0के0 गुप्त
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम (सीएलटीएस) के अन्तर्गत सफाई कर्मियों के प्रशिक्षण का आयोजन विकासभवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त ने कहा कि ग्रामों में भ्रमण कर खुले में शौच जाने वालों को सफाईकर्मी ऐसे न करने को कहें। सुबह तथा शाम के समय अधनंगे रूप में बैठे शौच करते महिलाओं व पुरूषों को बेधड़क होकर रोकें तथा उनसे खुले में शौच करने को लेकर इससे होने वाली बीमारियों के बारे में बतायें। उन्हें विधिवत् तरीके से यह अवगत कराएं कि बाहर किया गया मल किसी न किसी रूप में इन्सान में खानपान तक पहुंचता है। सफाईकर्मी अपने कार्यों के माध्यम से जनपद को ओडीएफ करने में आगे आएं तथा सबसे पहले जनपद को ओडीएफ बनाकर एक नया इतिहास रचें। खुले में शौच करते बेशर्म अधनंगे लोगों को शर्मिन्दा कर उन्हें खुले मंे शौच जाने से रोकें।
जिला पंचायत की बैठक 17 दिसम्बर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत की बैठक शनिवार 17 दिसम्बर 2016 को अपरान्ह 12.00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव करेंगे। बैठक में जिला पंचायत के समस्त सदस्य व जनपद स्तरीय अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत मणीन्द्र सिंह ने दी है।
Read More »ईदमिलादुल नबी पर जुलूस निकला
औरंगाबाद, बुलंदशहर राजेश गोयल। यहां कस्बे में मिलादुल नबी का जुलूस गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ निकाला गया। इस वर्ष खास बात ये रही की गरीब व असहाय व्यक्तियों को कम्बल फल व हलुआ वितरित किया गया। दोपहर एक बजे बिलाल मस्जिद से जुलूस निकाला गया जिसका शुभारम्भ सपा नेता सै0 हिमायत अली ने फीता काटकर किया। जुलूस में सबसे आगे कारी खलील नूर तकरीर करते हुये चल रहे थे पीछे-पीछे युवकों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सबका मन मोह लिया जुलूस में हुसैन अली, आदिल खांन, मुबीन खांन, नसीर पहलवान, मासूम अली, ताहिर मेवाती, हाशिम मेवाती, सै0 हसन जफर, कासिम सैफी, शाहिद सेफी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Read More »व्यापारी की मौत पर लगाया जाम
औरंगाबाद, बुलंदशहर राजेश गोयल। यहां रंगदारी न देने पर पचास हजार के इनामी अन्नी गुर्जर के शूटरों का शिकार बने खल व्यापारी डा0 अतर सिंह सैनी को दो सप्ताह पूर्व गोलियां मार दी गयी थीं। जिसकी अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गयी थी। उसका शव जैसे ही कस्बे में आया तो व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। व्यापारियों ने एकत्रित होकर कस्बे में लाउडस्पीकर से बन्द की घोषणा करके बाजार बन्द करा दिया बाजार सवेरे से ही पूर्णतः शाम तक बन्द रहा व्यापारी का शव जैसे ही देर शाम कस्बे में आया परिजनों और व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा शव को स्टेट हाईवे पर पवसरा तिराहे पर रखकर जाम लगा दिया। जाम आधा घन्टे तक लगा रहा। सी0 ओ0 ने सात दिन के भीतर वारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर जाम खुला घटना से व्यापारियों में भय व्याप्त है। दिन ढलते ही बाजार की दुकानें बन्द होने लगती हैं देर रात्रि को आवारा किस्म के शोहदे कभी भी घूमते देखे जा सकते हैं। जिनको पुलिस का कोई भय नही हैं। इस मौके पर विरेन्द्र सिरोही, होशियार सिंह, हिमायत अली, मासूम अली सैफी, मनोज गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, बाॅबी शर्मा, नरेश तायल, हेमन्त गुप्ता, अतुल शर्मा, ललित अग्रवाल, राजेबाबू अग्रवाल, विशाल शर्मा, ओमकार चोधरी, दीनू अग्रवाल, चेतन कंसल, परमानन्द वर्मा, महिपाल सैनी, राजकुमार लोेधी आदि व्यापारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Read More »डाकघर ने खातेदारों को किया बेघर
औरंगाबाद, बुलंदशहर राजेश गोयल। नोटबन्दी के चलते आम नागरिक बैंकों से खासे परेशान नजर आ रहे हैं सवेरे से ही पंजाब नैशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक व स्टेट बैंक के आगे खातेदारों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। जिन्हें शाम तक भी अपने खाते से पैसा बा मुश्किल मिलता है आधे से ज्यादा शाम को वापस लौट जाते हैं कुछ खातेदारों ने डाकघरों की ओर अपना मुंह मोड़ लिया है। बन्द खातों को भी चालू करके लेन देन के लिये जाते हैं तो वहां से भी चालू मिक्चर देकर टरका दिया जाता है। उनका डाकघर में पड़ा पैसा भी नही मिलता पिछले दो सप्ताह से कोई पैसा खातेदारों को नही दिया गया यदि दिया भी जाता है तो केवल तीन हजार रूपये, डाकघर के कर्मचारी इतनी लापरवाही करते हैं कि किसी व्यक्ति के खाते में पैसे होने के बावजूद भी और डाकघर में पैसे होने के बावजूद भी नही देते इससे खातेदार परेशान हैं व्यक्ति को यह कहकर टरका देते हैं कि छोटी शाखा है और ऊपर से पैसा नही आता है। जबकि खातेधारकों को पैसे की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और इस प्रकार डाकघर द्वारा खातेदारों को बैघर बना दिया गया है।
Read More »शिक्षक ने अधिकारी को धमकाया
औरंगाबाद, बुलंदशहर राजेश गोयल। यहां खण्ड शिक्षा अधिकारी लखावटी के पद पर पोप सिंह कार्य देखते हैं निरीक्षण करने के लिये कई दिन पूर्व कस्बे के प्राथमिक विधालय नम्बर दो में गये निरीक्षण के समय सहायक अध्यापक शाहिद हुसैन को नदारद पाया। इससे क्षुब्ध होकर उक्त अध्यापक ने अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी को मोबाईल पर जान से मारने की धमकी दे दी। इस बाबत पुलिस मंे शिक्षक के विरूद्ध घटना के पांच दिन बाद रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More »अज्ञात कार बरामद
घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। पतारा चैकी क्षेत्र की भांठ बम्बी से पुलिस ने बुद्धवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर लावारिस स्विफ्ट कार बरामद की है। तलाशी में कार से कुछ बरामद न होने पर पुलिस के्रन से खींच कर कार को पतारा पुलिस चैकी ले गई। कार का नं0 यूपी 78 ईई 5412 है। जो दुर्घटना के कारण आगे से क्षतिग्रस्त हो गई है।
Read More »जी0जी0आई0सी0 में वातावरण सृजन कार्यक्रम सम्पन्न
घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज में बुद्धवार को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित वातावरण सृजन कार्यक्रम के तहत रंगोली मेंहदी चित्रकला गायन सौ मीटर व पचास मीटर दौड़ एवं कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें तेरह विद्यालयों के कुल चवालीस छात्र/छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी दम खम का परिचय कराया, पचास मीटर दौड़ में प्रीती धरमंगदपुर प्रथम, निकिता दूसरे स्थान पर रही। सौ मीटर दौड़ में वियोम सचान, प्रथम आयुष सचान द्वितीय रंगोली मंे जी0जी0आई0सी0 से रेखा प्रथम रोली द्वितीय मंेहदी में रोली प्रथम व छवि द्वितीय ड्राइंग में दीपक प्रथम रोली द्वितीय छूकर देखो प्रतियोगिता हेमन्त प्रथम दयाशंकर द्वितीय कुर्सी दौड़ में गोविन्द प्रथम व सिम्मी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य रामरानी पालीवाल एवं संचालन अंजू मिश्रा शिखा व अजीत द्वारा किया गया। तथा आभार कंचन वर्मा द्वारा प्रकट किया गया।
Read More »तहसील कैम्पस में कम्बल वितरित
घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। कड़कड़ाती ठण्ड और कोहरे से जूझ रही स्थानीय जनता को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा तहसील प्रशासन को अलाव जलवाने तथा बेसहारा निशक्त जनों को ठण्ड से राहत पहुंचाने के लिए कम्बल वितरण के निर्देश दिये गये हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन से कम्बल की खेप तहसील कार्यालय में पहुंच गई है। बुद्धवार दोपहर उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक आस्था पाण्डेय ने चिन्हित पच्चीस अति निर्धन कस्बा वासियों को तहसील कैम्पस में कम्बल वितरित किये। इस मौके पर कानूनगो राजकुमार दुबे, अनिल पाण्डेय, पुत्तनलाल वर्मा, राम कुमार श्रीवास्तव आदि लेखपाल मौजूद रहे।
Read More »