Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषकों को नलकूपों की बोरिंग कराने पर दिया जायेगा अनुदान

कृषकों को नलकूपों की बोरिंग कराने पर दिया जायेगा अनुदान

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। सहायक अभियंता(ल0सि0) प्रयागराज ने बताया है कि मध्यम गहरी बोरिंग योजना जनपद प्रयागराज में वित्तीय वर्ष 2004-05 से प्रारम्भ हुई है, इसमें 31मी0 से 60मी0 गहराई तक की बोरिंग पूर्ण कर नलकूपों का निर्माण कराया जाता है, जिसपर लागत का 50 प्रतिशत अथवा रू0 75000/-जो भी कम हो, अनुदान अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त जल वितरण प्रणाली अन्तर्गत एच0डी0पी0ई0 पाइप हेतु लागत का 50 प्रतिशत अथवा रू0 10,000/- जो भी कम हो, का अनुदान अनुमन्य है। शेष 50 प्रतिशत बोरिंग एवं जल वितरण प्रणाली में व्यय कृषक द्वारा वहन किया जाता है। साथ ही विद्युत संयोजन हेतु रू0 68000/- का अनुदान अनुमन्य है। इच्छुक कृषक अपने विकासखण्ड के अवर अभियंता, ल0सि0 अथवा कार्यालय सहायक अभियंता, लघु सिंचाई उपखण्ड, विकास भवन, प्रयागराज में सम्पर्क कर योजना का लाभ उठा सकते है।