प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। सहायक अभियंता(ल0सि0) प्रयागराज ने बताया है कि मध्यम गहरी बोरिंग योजना जनपद प्रयागराज में वित्तीय वर्ष 2004-05 से प्रारम्भ हुई है, इसमें 31मी0 से 60मी0 गहराई तक की बोरिंग पूर्ण कर नलकूपों का निर्माण कराया जाता है, जिसपर लागत का 50 प्रतिशत अथवा रू0 75000/-जो भी कम हो, अनुदान अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त जल वितरण प्रणाली अन्तर्गत एच0डी0पी0ई0 पाइप हेतु लागत का 50 प्रतिशत अथवा रू0 10,000/- जो भी कम हो, का अनुदान अनुमन्य है। शेष 50 प्रतिशत बोरिंग एवं जल वितरण प्रणाली में व्यय कृषक द्वारा वहन किया जाता है। साथ ही विद्युत संयोजन हेतु रू0 68000/- का अनुदान अनुमन्य है। इच्छुक कृषक अपने विकासखण्ड के अवर अभियंता, ल0सि0 अथवा कार्यालय सहायक अभियंता, लघु सिंचाई उपखण्ड, विकास भवन, प्रयागराज में सम्पर्क कर योजना का लाभ उठा सकते है।