Thursday, November 7, 2024
Breaking News

दीवार के मलबे से दबकर घायल महिला की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। गुरुवार शाम पूजा कर रही महिला की दीवार मलबे के नीचे दबने से इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम डोहरू निवासी रज्जन की पत्नी गुड्डो देवी 53 वर्ष गुरुवार शाम तुलसी के पौधे में दीपक जला कर पूजा कर रही थी। तभी दो दिन की बारिश झेल रही बगल के मकान की कच्ची दीवार भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई, घर वालों तथा पड़ोसियों ने मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाला और इलाज के लिए घाटमपुर ले जाते समय रास्ते में गुड्डो देवी की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र सोनी ने ग्राम प्रधान विमल सिंह व अन्य ग्रामीणों के बयान दर्ज करने व जांच के बाद पीड़ित परिवार को सांत्वना व ढाढस बन्धाते हुए अनुग्रह अनुदान के रूप में ₹500000 शासन से दिलाए जाने की संस्तुति की है।

Read More »

क्या मुस्लिम महिलाएँ और बच्चे अब विपक्ष का नया हथियार हैं?

सीएए को कानून बने एक माह से ऊपर हो चुका है लेकिन विपक्ष द्वारा इसका विरोध अनवरत जारी है। बल्कि गुजरते समय के साथ विपक्ष का यह विरोध “विरोध” की सीमाओं को लांघ कर हताशा और निराशा से होता हुआ अब विद्रोह का रूप अख्तियार कर चुका है। शाहीन बाग का धरना इसी बात का उदाहरण है। अपनेराजनैतिक स्वार्थ के लिए ये दल किस हद तक जा सकते हैं यह धरना इस बात का भी प्रमाण है। दरअसल नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाली इस सड़क पर लगभग एक महीने से चल रहे धरने के कारण लाखों लोग परेशान हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी सड़क पर इस प्रकार से धरने पर बैठे हैं कि लोगों के लिए वहाँ से पैदल निकलना भी दूभर है। लोग अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे, स्थानीय लोगों का व्यापार ठप्प हो गया है, रास्ता बंद हो जाने के कारण  आधे घंटे की दूरी तीन चार घंटों में तय हो रही है जिससे नौकरी पेशा लोगों का अपने कार्यस्थल तक पहुंचने में असाधारण समय बर्बाद हो रहा है।

Read More »

डाक विभाग ने लखनऊ जू में तेंदुआ व मगरमच्छ को किया अंगीकृत

चीफ पोस्टमास्टर जनरल केके सिन्हा ने डाक निदेशक केके यादव संग किया शुभारम्भ
डाक विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में पहली बार चिड़ियाघर में वन्य जीवों का किया गया अंगीकरण
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। डाक विभाग विभागीय सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अपने सामाजिक सरोकारों के तहत अब चिड़ियाघर में भी विभिन्न वन्य जीवों को अंगीकृत करेगा। इसी क्रम में वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ चिड़ियाघर में आयोजित कार्यक्रम में तेंदुआ और मगरमच्छ को अंगीकृत कर उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने निदेशक डाक सेवाएं लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव के साथ इसका शुभारम्भ किया।
अवसर पर चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि डाक विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में पहली बार चिड़ियाघर में वन्य जीवों को अंगीकृत किया गया है।

Read More »

यातायात व्यवस्था के मद्देनजर रिजर्व पुलिस लाइन से बाइक रैली निकाली गई

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। यातायात पुलिस और जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा यातायात व्यवस्था के मद्देनजर रिजर्व पुलिस लाइन से बाईक रैली निकाली गई उक्त बाईक रैली को यातायात निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह, हरेन्दर प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजन में भाग लेने के लिए जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज (DCPC) के सचिव संतोष कुमार, कुलदीप धर, प्रशान्त सिंह, विशाल श्रीवास्तव, लक्ष्मी कान्त मिश्रा एडवोकेट, उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन विधि सलाहकार विजय राज, अमन कुमार, हरिश्चन्द्र, रविन्द्र विश्वकर्मा, अम्बर कुशवाहा, आर सी भद्रा, ई0 रमा कान्त गुप्ता, राकेश शर्मा, मोहम्मद आमिर, असलम, फहीम अहमद, मो0 गौस, मो0 विलाल, मो0 ईरफान, शहंशाह, राजकुमार सोनी एवं यातायात के सिपाहियों ने हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने के सम्बन्ध में रास्ते भर जागरूक करते रहे। बाईक रैली का समापन सुभाष चौराहे पर हुआ।

Read More »

राष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्य तरीके से मनाए जाने की पूर्ण करें तैयारी: डीएम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अकबरपुर डिग्री कालेज में 25 को आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को भव्य तरीके से मनाए जाने की सभी तैयारियाॅं पूरी कर लें। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, डीआईओएस, प्रधानाचार्यो आदि को निर्देश दिये कि मतदाता दिवस के दिन स्कूल काॅलेजों में प्रभातफेरी, स्लोगन, निबन्ध लेखन, गीत आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए तथा बूथ लेबल, तहसील स्तर, जिलास्तरीय कार्यक्रम अकबरपुर डिग्री कालेज में मतदाता दिवस का कार्यक्रम भव्य तरीके से कराये जाने की पूरी तैयारी कर ले। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में लापरवाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारी आदि को क्षम्य नही किया जायेगा।

Read More »

गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने तैयारी पूर्ण

झण्डा रोहण सही तरीके से फहराया जाये, लापरवाही होने पर होगी कार्यवाही: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस को सकुशल मनाने के लिए सभी तैयारियाॅं पूरी कर लें। राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक लोग सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के परिवारीजनों को बुलाया जाये तथा उनका सम्मान किया जाये। उन्होंने जिला खेल अधिकारी से कहा कि वह गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सभी तैयारियां जैसे बच्चों की साइकिल रेस, खेल कूद प्रतियोगिता आदि का सही ढ़ग से आयोजन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों के लिए नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें चेतावनी निर्गत करने के लिए निर्देश दिये है।

Read More »

टेट की परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने की आत्महत्या

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र के ग्राम महानेपुर में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि युवती बीटीसी की छात्रा थी और उसने कुछ दिन पहले ही टेट परीक्षा का एग्जाम दिया था। टेट की परीक्षा में नंबर कम आने की वजह से परिजन काफी परेशान थे और इसी कारण की वजह से युवती ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं परिजनों ने बताया कि जिस वक्त आत्महत्या की उस वक्त हम सभी लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और वह घर पर अकेली थी वही सुबह जब घर पहुंचे तो फांसी के फंदे पर झूलते हुए देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Read More »

गरीब असहाय लोगों को कम्बल वितरण किये गए

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कल गुरुवार शाम को ग्राम बचीत जसू में खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही गरीब असहाय, विधवाओं को कम्बल वितरण किये गए। आप को बता दे कि समाज सेवी विजय सिंह उर्फ राजा व विनय सिंह राजावत के तत्वाधान में खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम जसू के हजारों लोगो ने खिचड़ी खाकर कार्यकताओ की प्रशंसा की वही समाज सेवियों द्वारा सैकड़ो कम्बल वितरण किये गए। जिसमे गरीब, असहाय, विधवाओं व साधू सन्तो को कम्बल वितरित किये गए। इस दौरान योगेश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, वीर प्रताप सिंह, राजेश, प्रबल प्रताप सिंह उर्फ शिवम, अनूप महाराज, हरिओम अवस्थी एवं समस्त कार्यकर्ताओ सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।

Read More »

जिलाधिकारी के आदेश की उड़ाई गई धज्जियां ठंड और बारिश के बीच स्कूल पहुंचे मासूम

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। ठंड के चलते जिलाधिकारी प्रयागराज ने 17 /1/2020 को विद्यालयों को कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं को बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन जिले के लापरवाह स्कूल प्रबंधकों ने बरसात और गलन के बीच स्कूल खोलकर बच्चों को आने के लिए विवश कर दिया। नर्सरी से कक्षा 5 तक के छोटे-छोटे बच्चे ठंड में किसी तरह विद्यालय पहुंचे और जो बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच सके उनके परिजनों को अब्सेंट होने का मैसेज भेजा गया।
आपको बताते चलें की 25 दिसंबर से बीच-बीच ठंड के चलते जिलाधिकारी  प्रयागराज लगातार मौसम के अनुमान के अनुसार ठंड को देखते हुए छोटे बच्चों के लिए स्कूलों को बंद करने के आदेश आदेश जारी करते रहे, लेकिन वहीं कुछ तानाशाह और लापरवाह स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्य की वजह से आज सुबह बरसात के बीच गलन व ठिठुरन में कांपते हुए स्कूल पहुंचे और दिन भर वहां रहने को विवस रहे। प्रयागराज जनपद के कादिलपुर स्थित बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज में प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाना आम बात है। वहां अक्सर आदेश के बावजूद भी विद्यालय को खोला जाता है और बच्चों के न जाने पर उनके परिजनों को अनुपस्थित होने का मैसेज भेज दिया जाता है।जिससे बच्चों के परिजन में दबाव में रहता हैं की विद्यालय खुला था और मेरा बच्चा गया नहीं अनुपस्थित हो गया।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने वीर पाल सिंह को शिवली कोतवाली का चार्ज सौंपा

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा थाना शिवली का वार्षिक निरीक्षण किया गया तो पाया कि शासन द्वारा दी गई प्राथमिकताओं एवं पुलिसिंग के दायित्व के प्रति प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी द्वारा काफी शिथिलता की गई है। उनके द्वारा अपने कार्य के प्रति रुचि नहीं दिखाई गई तथा थाने में अभिलेखों में बहुत सारी कमियां पाई गई। अतः प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपने कार्यों के प्रति घोर लापरवाही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। आज शुक्रवार को सुबह ही कोतवाल वीर पाल सिंह ने चार्ज लेकर सभी कर्मचारियों से परिचय कर पत्रकार वार्ता की।

Read More »