Thursday, November 7, 2024
Breaking News

यातायात निरीक्षक ने सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आयोजित की गोष्ठी

प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज गुरूवार को ट्रैफिक लाइन में यातायात निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शहर के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की गई।
यातायात निरीक्षक प्रयागराज ने बैठक में कहा कि समाज के लोग जागरूक होगे तो सुरक्षित होंगे जिससे वाहन जाम से मुक्ति मिले। अपर आयुक्त प्रशासन महोदय का एक आदेश आया था। विशेष सड़क सुरक्षा दिवस 16 से 22 जनवरी तक मनाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे उसी के तहत आज शहर के गणमान्य व्यक्तियों, टैम्पों, टैक्सी यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन आदि लोगों को आमत्रिंत किया गया है। उन्होंने बताया कल 17 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाइक रैली का भी आयोजन किया जा रहा है।

Read More »

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाडा 30 जनवरी से प्रारम्भ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम जनपद के अन्तर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाडा दिनांक 30 जनवरी से 13 फरवरी तक मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान एवं पखवाडा कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस अभियान के तहत जिला समन्वय समिति के समान तहसील, ब्लाक समन्वय समिति का गठन उप जिलाधिकारी व ब्लाक चिकित्सा अधिकारी की सह अध्यक्षता में 25 जनवरी तक किया किया जायेगा।

Read More »

पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 19 जनवरी से प्रभावी ढ़ंग से हो संचालन: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अध्यक्षता की। उन्होंने पल्स प्रतिरक्षण अभियान जनपद में प्रभावी ढ़ंग से चलाकर 05 वर्ष तक प्रत्येक बच्चे को पोलियों खुराक दिये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
समीक्षा बैठक के दौरान पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 19 से 24 जनवरी 2020 के संचालन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी ने गत अभियान मोबीलाइजेशन से सम्बन्धित बिन्दुओं बूथ कवरेज बढ़ाये जाने हेतु अन्य विभागों द्वारा की गयी तैयारी एवं रणनीति, स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग व धर्मगुरूओं उद्बोधन सहित रैली के आयोजन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

Read More »

जनपद में स्वास्थ्य सेवायें हो बेहतर ढंग से संचालित, अन्यथा होगी कार्यवाही: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति व सघन मिशन इन्द्रधनुष के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिये हैं कि वे मिशन इन्द्रधनुष को पूरी तरह से सफल बनाएं। इसके अलावा गर्भवती माताओं को टिटनेस के टीकों से आच्छादित करें। इस कार्य में आशाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रिओं द्वारा हेड काउन्ट करके ड्यू लिस्ट तैयार रखें। सर्दी के मौसम को देखते हुए साफ सफाई, पानी, विद्युत, दवाये आदि मूलभूत सुविधाओ की व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ ही चिकित्सक तथा पूरा स्टाफ समय से आये। उन्होंने निर्देश दिये कि जो भी प्राइवेट अस्पताल मानक के अनुरूप व पंजीकृत नही है वे संचालित है उन्हंे बन्द कराये और मरीजों को सरकारी अस्पतालों में सारी सुविधायें दे तथा उनका अच्छे से इलाज करे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो शासन द्वारा जो योजनायें चलायी जा रही है उनका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभाविंत करें।

Read More »

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत वैक्सीनेटर, सहायक का किया जायेगा चयन

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, प्रयागराज ने बताया है कि जनपद प्रयागराज में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक वैक्सीनेटर जो टीकाकरण का कार्य सम्पादित करेंगे व एक सहायक जो कि समस्त छोटे बड़े पशुओं में ईयर टैगिंग का कार्य सम्पादित करेंगे, चयन लगभग 1000 पशुओं के आधार पर किया जाना है, जो कि ग्राम सभा की खुली बैठक आहूत कर ग्राम प्रधानों के माध्यम से हाईस्कूल की योग्यता एवं 50 वर्ष से उम्र के ऊपर न हो के आधार पर पूर्व से विभागीय प्रशिक्षित क्रियाशील इच्छुक एवं सक्षम पैरावेट व पशुमित्रों को तथा प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर स्थापित फामर्स फिल्ड स्कूल से वैक्सीनेटरों/सहायकों के रूप में कार्य करने हेतु प्रेरक किसानों का व लीड फारमर्स (प्रेरक किसान) लिखित सहमति के आधार पर वरियता दी जायेगी तथा विभागीय पशुचिकित्साधिकारी/पशुधन प्रसार अधिकारी की बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित हो। चयनोपरान्त वैक्सीनेटर को विभागीय प्रशिक्षण अवधि 1.5 दिन टीकाकरण टैगिंग हेतु सहायक को 0.5 दिन तथा 1.0 दिन इन ऑफकी डाटा इन्ट्री हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। इछुक व्यक्ति उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी/पशुचिकित्साधिकारी/पशुधन प्रसार अधिकारी व ग्राम प्रधान से सम्पर्क स्थापित कर अपना चयन नियमानुसार एक सप्ताह के अंदर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के कार्यालय विकास भवन में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर बच्चे की हुई मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 मलाजनी के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी इस टक्कर में बाइक पर सवार 15 वर्ष का बच्चा सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई वैसे ही पूरे परिवार में कोहराम का मातम छा गया। वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Read More »

कौशल विकास मिशन से व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को मिल रहा है रोजगार

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। भारतवर्ष में 35 वर्ष से कम युवाओं की अच्छी खासी जनसंख्या है। इनमें कई ऐसे युवा भी हैं जो बेरोजगार हैं। जो युवक/युवती बेरोजगार हैं और अल्पशिक्षित हैं, ऐसे युवाओं को विभिन्न संचालित ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार से लगाने के लिए देश के प्रधानमंत्री जी ने कौशल विकास मिशन योजना संचालित की है। बहुत से ऐसे युवक हैं, जिनके पास हुनर है लेकिन पैसा नहीं है, ऐसे लोग किसी भी हुनर को सीखने के लिए प्रशिक्षण नहीं ले पाते हैं। कौशल विकास मिशन ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजनान्तर्गत युवक/युवतियां निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से लग रहे हैं। इस योजना में अपनी इच्छानुसार चयनित ट्रेड्स में लाभार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें नई-नई तकनीकी जानकारी दी जाती है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से लगने पर उनकी आय होती है और गरीबी दूर होती है। लोगों के जीवन में सुधार आता है और उनके परिवार के साथ देश भी तरक्की के पथ पर अग्रसर होता है।

Read More »

अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों के दिसंबर माह के मानदेय की धनराशि हुई जारी

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने 13 जनवरी को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों एवं प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों के दिसंबर माह के मानदेय की धनराशि जारी कर दी है जिससे कि अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों को समय से मानदेय मिल सके। अनुदेशकों को  7000 रुपये प्रति माह व शिक्षामित्रों को  10000 रुपये  प्रति माह की दर से  मानदेय दिया जा रहा है। जिले में 1604 प्राथमिक विद्यालय हैं जिनमें 1896 शिक्षामित्र कार्यरत हैं एवं 676 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं जिनमें 226 अनुदेशक कार्यरत हैं।

Read More »

मैथा लायर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप सुरक्षा की गुहार लगाई

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा लायर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। मैथा लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं पर हो रहे लगातार हमले के भयभीत है। शासन उनकी मांगों को लेकर गम्भीरता नहीं दिखा रहा है अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाए साथ ही कवर्स फंड तुरन्त जारी किया जाए। मांगे पूरी न होने पर अधिवक्ताओं में असंतोष है वही आंदोलन को बाध्य होंगे। मुख्य रूप से सुधीर सिह, राजेश, प्रदीप, मयंक, प्रमोद, शोभा, रविकांत, विवेक, अंकित, गोविंद आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

लर्निंग आउटकम्स के द्वितीय चरण की परीक्षा 14 फरवरी को बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होगी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। परिषदीय स्कूलों के बच्चों का बौद्धिक स्तर किस लेवल का है, स्कूलों में शिक्षण की गुणवत्ता का मौजूदा स्तर किस तरह का है। इसका फीडबैक लेने हेतु प्रदेशभर में लर्निंग आउटकम्स के द्वितीय चरण की परीक्षा 14 फरवरी 2020 को बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होगी। इस परीक्षा में जिले भर के 1604 प्राथमिक व 676 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकृत कक्षा 3 से 8 तक के बच्चे शामिल होंगे।
प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 3, 4 एवं 5 के विद्यार्थियों के हिंदी, अंग्रेजी, गणित एवं हमारा परिवेश तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 6, 7 एवं 8 के विद्यार्थियों के हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन के पेपर करवाए जायेंगे।

Read More »