Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने तैयारी पूर्ण

गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने तैयारी पूर्ण

झण्डा रोहण सही तरीके से फहराया जाये, लापरवाही होने पर होगी कार्यवाही: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस को सकुशल मनाने के लिए सभी तैयारियाॅं पूरी कर लें। राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक लोग सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के परिवारीजनों को बुलाया जाये तथा उनका सम्मान किया जाये। उन्होंने जिला खेल अधिकारी से कहा कि वह गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सभी तैयारियां जैसे बच्चों की साइकिल रेस, खेल कूद प्रतियोगिता आदि का सही ढ़ग से आयोजन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों के लिए नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें चेतावनी निर्गत करने के लिए निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक लोग सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। स्कूलों में निर्धारित समय के अनुसार प्रभातफेरी का आयोजन तथा प्रातः 8.30 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा राष्ट्रगान व संकल्प लिया जायेगा। पुलिस लाइन में परेड का आयोजन के साथ ही तहसील, ब्लाक, गांव में भी कार्यक्रमों का आयोजन हो। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को भी बुलाया जाये। 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7.00 कलेक्ट्रेट परिसर एवं जनपद के समस्त सरकारी, गैर सरकारी स्थानो में देश भक्ति गीतो की रिकार्डिग, प्रातः 8.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर झण्डा अभिवादन होगा और इस अवसर संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण तथा राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा। पुलिस लाइन में 9.30 बजे पुलिस परेड का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा स्टेडियम परिसर से साइकिल रेस बालक व बालिका का भी कार्यक्रम 11ः30 बजे रखा गया है जिसका समापन कलेक्ट्रेट के पास होगा। प्रातः 7ः30 बजे स्कूली बच्चो की प्रभात फेरी का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के देख रेख में किया जायेगा। जिलाधिकारी ने डीआईओएस, बीएसए को निर्देश दिये कि प्रातः 10 बजे शिक्षण संस्थाओं मंे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये एवं खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। 12 बजे जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में रोगियों को व 12ः30 बजे वृद्धाआश्रम में वृद्धाओं को फलों का वितरण करेंगे तथा अपरान्ह 3ः30 बजे स्पोर्टस स्टेडियम में फुटबाल मैच का आयोजन होगा। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगे।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारियो को निर्देश दिये कि गणतन्त्र दिवस को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ रखा जाए तथा पूरी तरह से सर्तक रहे। क्षेत्र मे संयुक्त रूप से भ्रमण कर क्षेत्र की संवेदनशीलता का जायजा लेते हुए असामाजिक तत्वो को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही भी जारी रखी जाए। उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत व डीपीआरओ को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को देखते हुए साफ-सफाई तथा पानी की व्यवस्था सुदृढ़ रखे। किसी भी प्रकार की कही कोई कमी हो तो उसे दुरूस्त कर ले। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी अपने अपने सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ कर दे तथा गणतन्त्र दिवस से एक दिन पहले अपने अपने कार्यालय, भवन को अच्छी तरह प्रकाशमान करें तथा जिन तीन लोगों की प्रकाश व्यवस्था अच्छी होगी उसे प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा अपने कस्बे के मलिन बस्ती विशेष सफाई अभियान चलाया जाये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी तहसीलों में गरीब, असहाय व निराश्र्रित व्यक्तियों को कम्बल वितरण भी कराया जाये। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर के प्रभात फेरी का रूट, बच्चों की संख्या आदि की कार्ययोजना बना कर पुलिस विभाग को भिजवा दे ताकि प्रभात फेरी के मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था की जा सके। बच्चों के बीमार होने की दशा में त्वरित चिकित्सीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट पर रहने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे निबन्ध, पेन्टिग आदि के साथ ही देश प्रेम से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाये। बैठक मंे मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, अंजू वर्मा, राजीव राज, रामशिरोमणि, सभी ईओ, खण्ड विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप सिंह चैहान, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी शिशिर कुमार, एएमए मणीन्द्र सिंह, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।