Thursday, November 7, 2024
Breaking News

फिंगर प्रिंट क्लोन कर पैसा उड़ाने वाले पुलिस हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेश पर चल रहे ऑपरेशन धरपकड़ के अंतर्गत एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह व इंस्पेक्टर क्राइम नवाब अहमद की टीम ने डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट के माध्यम से क्लोन तैयार कर लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लेकर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपी राहुल कुमार शर्मा पुत्र गुरु प्रसाद शर्मा निवासी आछी मोहाल उत्तरी स्टेशन रोड घाटमपुर व संदीप डर्फ आशीष शर्मा पुत्र राम नारायण शर्मा निवासी टीचर कॉलोनी घाटमपुर ने पुलिस को बताया कि वह अपने तीसरे साथी सौरभ के साथ मिलकर धोखे से लोगों के फिंगरप्रिंट आधार नंबर प्राप्त कर फिंगरप्रिंट का क्लोन तैयार कर लेते हैं। और मोबाइल ऐप के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर को कनेक्ट करके संबंधित व्यक्तियों के बैंक अकाउंट से पैसे को फर्जी नाम पते से बनाए गए पे-वन मोबाइल ऐप के माध्यम से पैसे को इस डिजिटल पे-वन मोबाइल  में ट्रांसफर कर लेते हैं।

Read More »

बाल मजदूरी रोकने के लिए रात्रि में भी औचक छापेमारी की जाए: जिलाधिकारी

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो।  जिस भी फैक्ट्री, दुकान में कोई भी बाल मजबूरी कराते मिले तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए उनके चालान किये जायें और उन बालको की सूची बीएसए को देकर उनके घरों के पास प्राथमिक विद्यालयों में उनका पंजीयन कराकर उनको शिक्षित कराने का काम किया जाये। रात्रि में गेस्ट हाउस, होटलों में औचक छापेमारी कर बाल मजदूरी रोकी जाये। बाल मजदूरी में पकड़े गए बालकों को चिन्हांकन कर उनके पुनर्वासन व अभियोजन कार्य कराया जाये। 14 से 18 वर्ष तक के चिन्हित किशोर श्रमिकों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कौशल विकास योजना तथा शासन की अन्य लाभकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित भी कराया जाये। ईट भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों के चिन्हाकित कर बाल श्रमिकों को कार्यालय से अवमुक्त कराते हुए उन्हें भी निकटतम प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश कराया जाये। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाल मजदूरी रोकने के संबंध में सहायक श्रम आयुक्त को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बाल मजदूरी रोकने के लिए रात्रि में भी औचक छापेमारी की जाए और जहां भी बाल श्रमिक मिलते है उन्हें वहां से अवमुक्त कराते हुए सम्बन्धित पर कार्यवाही कराई जाए तथा  उन्हें प्राथमिक विद्यालयों में उनका पंजीयन कराया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इन बाल मजदूरों को जो भी 14 से 18 साल के मिलते हैं उनको कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाए साथ ही उन्हें अन्य लाभकारी योजना से भी लाभान्वित किया जाए। बैठक में सहायक श्रम आयुक्त ए0के0 वर्मा, यूनिसेफ से तकनीकी रिसोस अराशी खांन तथा श्रम परिवर्तन अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

क्रांतिधरा मेरठ में क्रांतिधरा कानपुर का फहराया परचम

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। “क्रांतिधरा साहित्यिक अकादमी-भारत” के तत्वाधान में आई.आई.एम.टी. विश्वविद्यालय, गंगानगर, मेरठ के विशाल प्रांगण व भव्य प्रेक्षागार में आयोजित 18 से 20 नवंबर को त्रिदिवसीय साहित्यिक महोत्सव “क्रांतिधरा अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक महाकुंभ-मेरठ 2019″ में कानपुर उ०प्र० से नगर की वरिष्ठ सुप्रसिद्ध साहित्यकार, कवयित्री डॉ० कुसुम सिंह ‘अविचल’ का जोरदार स्वागत हुआ। उन्हें ‘क्रान्तिधरा अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य साधक सम्मान” से सम्मानित किया गया। ब्राज़ील, अर्जेंटाइना, इंग्लैंड, अमेरिका, नेपाल, भूटान सहित पूरे भारतवर्ष से पधारे सुधिजन विद्वत साहित्यसाधकों, साहित्य मनीषियों संग कानपुर नगर का दमदार प्रतिनिधित्व कर डॉ० कुसुम सिंह ‘अविचल’ ने कानपुर नगर को गौरवान्वित किया। कानपुर हिन्दी साहित्यजगत गर्वान्वित है, अभिभूत है।
अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध सुप्रसिद्ध लोकप्रिय हास्य व्यंग्यकार पॉपुलर मेरठी सहित अन्य वरिष्ठ सम्माननीय महान विभूतियों के कर कमलों से प्राप्त सम्मान महत्वपूर्ण है, अतुल्य है।

Read More »

मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर मिष्ठान वितरण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय कचहरी परिसर में सपा से जुड़े युवा अधिवक्ताओं ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 81 वां जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय सपा नेता मधुसूदन यादव के नेतृत्व में भारत सरकार के पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। और उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए सभी साथियों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिला कर हर्ष व्यक्त किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से मधुसूदन यादव, धीरेन्द्र यादव, जीतू यादव, नरेन्द्र यादव, लालजी, बाल गोबिन्द शुक्ला, सिकंदर खान, पिन्टू सिंह, आदित्य यादव, बलवान यादव, आकिब, मटरू, सुखराम यादव, रवी यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम ने की विकास कार्याें की मासिक समीक्षा

आधे अधूरे निर्माण कार्यो को शीघ्र करायें पूर्ण: डीएम
डीएम ने गांधी सभागार कक्ष के सौंदरीकरण पर सीडीओ को दी बधाई की प्रसन्नसा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन के गांधी सभागार कक्ष में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को मीटिंग हाल के सुन्दरीकरण तरीके से बनवाये जाने पर बधाई व प्रसन्नसा की तथा जिलाधिकारी को विकास भवन की फोटो प्रतीक चिन्ह स्वरूप भेट किया। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण व विकास कार्यो को गुणवत्ता व समयवद्ध तरीके से युद्धस्तर पर सभी अधिकारी पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनायें जो संचालित है उनका लाभ लाभार्थी तक पहुंचाये। डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी होने पर कडे निर्देश देते हुए निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी डिफाल्टर की श्रेणी को खत्म करे अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। वहीं जिलाधिकारी ने सभी वीडीओ, ईओ को निर्देश दिये कि सभी संचालित गौ संरक्षण केन्द्रों में पानी, चारे, हरा चारा तथा कुछ दिनों में सर्दी आ रही है जिससे अभी से इंतजाम कर ले। वहीं जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि गौवंशों का मृत्यु होेने पर शत प्रतिशत पोस्टमार्टम कराये अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे।

Read More »

मण्डलायुक्त ने विकास भवन के गांधी सभागार कक्ष के सौंदरीकरण होने पर किया लोकार्पण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डा0 सुधीर महादेव बोबडे़ ने विकास भवन के आडोटोरियम हाल के सौन्दरीकृत कर गांधी सभागार कक्ष का लोकार्पण व फीताकाटकर शुभारंभ किया। मण्डलायुक्त ने बने मीटिंग हाल का जायजा लिया तथा सुन्दर मीटिंग हाल बनाये जाने पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की प्रसन्नसा भी की।
मण्डलायुक्त ने कहा कि इसी तरह जनपद में रहकर विकास कार्यो व निर्माण कार्यो को पूरी लगन के साथ कराये तथा किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो तो उसे अवगत कराया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में शासन के मंशा के अनुरूप जो योजनायें चल रही है उसे लाभार्थी तक हर हाल में पहुंचायें तथा उन्हें लाभान्वित भी करें। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, डीडीओ प्रद्युम कुमार यादव, उप जिलाधिकारी अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, पीडी, सभी खण्ड विकास अधिकारी, डीआईओएस, पीओ डूडा आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

महिला उत्पीड़न प्रकरणों की सुनवाई 25 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर बीती 20 नवम्बर 2019 को आना था जो कि किसी कारणवस नही आ पायी थी जो अब वह दिनांक 25 नवम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे जनपद कानपुर देहात के सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जन सुनवाई हेतु समीक्षा की जयेगी तथा साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीडन संबंधी प्रार्थनापत्र सदस्यों को सौंप कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है।

Read More »

रामजानकी डिग्री कालेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूक किया गया

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कस्बा के रामजानकी डिग्री कालेज में विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी के दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करने और परिजनों को भी जागरूक करने की अपील की गई।
गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि अकबरपुर रनिया विधानसभा विद्यायक प्रतिभा शुक्ल, उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि, शिवली कोतवाल भूपेन्द्र सिंह राठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि हेलमेट आईएसआई मार्का होना चाहिए। कार में सफर करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। सीट बेल्ट लगाने से ही एयर बैग खुलते हैं। कार के सामने बम्फर न लगवाएं, क्योंकि बम्फर से एयर बैग नहीं खुलते। कभी कभी छोटी घटना बड़ी घटना बन जाती है उदारहण में जलौन की घटना भी बताई। विधायक प्रतिभा शुक्ल ने बताया कि हर व्यक्ति को हेलमेट लगाना चाहिए।

Read More »

सपा प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित किसान परिवार को बन्धाया ढाढस

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्र के ग्राम कोटरा मकरंदपुर में बीते दिनों हार्ट अटैक से मरे किसान के दुखी पारिवारिक जनों से सपा नेताओं ने मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और दुखी परिवार को ढांढस बंधाया है। सपा नेताओं का आरोप है, कि बीते दिनों बैंक के कर्ज तले डूबे किसान को बैंककर्मियों के द्वारा डराये धमकाये जाने की वजह से किसान विष्णुपाल सिंह  को दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया है, वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान ने बताया कि  मुख्य कारण बड़ौदा बैंक घाटमपुर द्वारा अनर्गल मानसिक प्रताड़ना है, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में प्रदीप तिवारी  नि. प्रदेश अध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह यादव नि. जिलाध्यक्ष कानपुर, श्रीमती सोमवती संखवार, प्रवीण पंकज, अमर सिंह यादव, राजू वर्मा, आशीष यादव, पंकज यदुवंशी, रामबाबू यादव, सुल्लन, शिवा निषाद, गट्टू बाथम  व पार्टी पदाधिकारी को दुखी परिवार के महेंद्र पाल सिंह, गणेश परमार आदि पारिवारिक किसान लोग ने बताया कि सभी लोग कर्ज तले डूबे है, साथ ही लगातार बाढ़ आदि आपदा की वजह से फसल नष्ट हो गई है। सरकार के द्वारा कोई मदद भी नही कर रहा है। जिससे स्थितियां और गम्भीर होती चली जा रही है। प्रतिनिधि मंडल ने हर सम्भव मदद का आश्वासन देने के साथ सड़क से संसद तक आवाज पहुचाने का आश्वासन दिया है।

Read More »

उप जिलाधिकारी वरुण पांडे ने किया मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम घाटमपुर वरुण कुमार पांडे ने फीता काटकर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य शिविर में नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉक्टर महेश कुमार, डॉक्टर चिंरजीव प्रसाद डॉ धर्मवीर डॉक्टर संदीप गुप्ता, अरुण यादव आयुर्वेदाचार्य आदि चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में कुल सामान्य 560 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें 61 मानसिक रोगी निकले, 10 मरीजों को प्रमाण पत्र प्रदान गया है। 20 मरीजों की शुगर जांच टेक्नीशियन सौरभ द्वारा की गई। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ कैलाश चंद्रा,डा. सुरेंद्र सिंह,डा. संदीप गुप्ता, डॉ वीके जैन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मयंक मिश्रा, चीफ फार्मेसिस्ट सतीश चंद्र, स्वास्थ्य सहायक सुशील कुमार यादव, ख्यात राम आदि लोग मौजूद रहे। क्षेत्रीय व स्थानीय लोगों ने मेगा मानसिक शिविर में परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया।

Read More »