Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

मजिस्ट्रीरियल जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर नामित किए गए

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार जनपद कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी छोटेलाल पुत्र महावीर, उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी ग्राम हाजीपुर, थाना बरौर जनपद कानपुर देहात की जिला चिकित्सालय अकबरपुर कानपुर देहात में दिनांक 26 जनवरी 2019 को हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि जांच अधिकारी अपनी विस्तृत एवं स्पष्ट जांच आख्या 4 सप्ताह के अन्दर कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट कानपुर देहात को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

सतत विकास एजेंडा के सम्बन्ध में दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

तहसीलदार को युवाओं ने सौपें मांग पत्र
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली नौगढ़ ग्राम्या संस्थान व एक अन्य संगठन के द्वारा युवाओं के साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन लालतापुर, नौगढ में किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के बारे में जागरूक करना व युवाओं की सक्रिय नागरिक के रूप क्या क्या और कैसे अपनी भूमिका निभा सकते हैं रहा, प्रशिक्षण में सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के अंतर्गत 17 लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं जिसमें गरीबी, भुखमरी को पूरी तरह से समाप्त करना, सभी को बेहतर स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना , लैंगिक असमानता को पूरी तरह से समाप्त करना, देश मे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करना,रोजगार आर्थिक विकास प्रमुख है।
प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को इन 17 गोलों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही संविधान पर चर्चा किया गया कि संविधान में हमारे क्या क्या अधिकार है अधिकार के साथ हमारे क्या कर्तब्य है इस पर जानकारी दी गई। इसके बाद युवाओं ने अपने अपने गाँव की प्रमुख समस्याओं और उसके पीछे के कारणों को चिन्हित किया।

Read More »

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु सभी कार्यों की होगी क्रास चेकिंग: जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु शौचालय, हैण्डपंप, फर्नीचर, रैम्प, विद्युत आदि व्यवस्थाओं की जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए सभी से कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र लिया। उन्होंने कहा कि सभी कराये गये कार्यो की क्रास चेकिंग करायी जायेगी अगर कही कोई गडबडी मिलती है तो उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित लोक सभा समान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिये एएमएफ व नोडल अधिकारियों की बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि आप सभी लोग यह सुनिश्चित कर ले कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नही होने पाये। कहा कि जो लोग निर्वाचन कार्य से क्षेत्रो में भम्रण करे वे लोगो को यह अवश्य बताये कि झण्डा बैनर आदि निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशो के अनुरूप ही सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमति प्राप्ति के पश्चात ही लगाये जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लघन न हो तथा आपके विरूद्ध कोई कार्यवाही न हो सकें।

Read More »

ब्लाक एवं बूथ स्तरीय मतदाता जागरूकता का प्रषिक्षण सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ब्लाक एवं बूथ स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में विकास खण्ड राजपुर के बेसिक शिक्षा के अध्यापकों, शिक्षामित्रों, आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं आशा बहूओं का प्रशिक्षण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जूनियर हाईस्कूल राजपुर के भवन में किया गया। जिसमें सभी प्रशिक्षाणार्थियों को आगामी होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान 29 अप्रैल हेतु बूथ स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम कराये जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया एवं विशेष शपथ दिलायी गयी कि उनके द्वारा प्रत्येक युुवा मतदाता जागरूकता मेला, महिला मतदाता जागरूकता शपथ एवं कार्यक्रम, कोई दिव्यांग मतदान देने से छूट न पाये कार्यक्रम, वरिष्ठ नागरिक मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं 29 अप्रैल को अवश्य मतदान करे रैली का आयोजन पूरी जिम्मेदारी से किया जायेगा।

Read More »

जातिवाद से दूर रह करें अपने मताधिकार का प्रयोग- ऊर्जा गुरू अरिहंत ऋषि

इंदौर, जन सामना ब्यूरो। इंदौर से प्रवास करते हुए देवास वासियों के बीच पहुंचे महामना आचार्य श्री कुशाग्र नंदी जी महाराज के आत्मीय शिष्य ऊर्जा गुरु अरिहंत ऋषि ने एक कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए जीवन में योग व ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि योग व ध्यान के माध्यम से उत्पन्न हुई भीतरी ऊर्जा के सही इस्तेमाल से हम कितने भी कठिन लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। राजनीतिक हलचल पर अक्सर टिप्पणी करने वाले ऊर्जा गुरु ने देवास प्रवास के दौरान आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भी जनता से सही दिशा में अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। ऊर्जा गुरु इन दिनों उज्जैन को आदर्श पवित्र नगरी बनाने की मुहीम में भी जुटे हुए है। वह इंदौर से प्रवास करते हुए देवास और इसके पश्चात इसी आंदोलन को साकार रूप देने के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से उज्जैन पर जल्द से जल्द सकारात्मक कार्रवाई न किए जाने की स्थिति में आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।

Read More »

छत्‍तीसगढ़, बस्‍तर में 11 अप्रैल को मतदान

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में, केवल एक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बस्‍तर में 11 अप्रैल, 2019 को मतदान होगा। बस्‍तर निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है और यहां 13,77,946 मतदाता हैं, जिनमें 6,62,355 पुरूष मतदाता, 7,15,550 महिला मतदाता और 41 अन्‍य हैं। जिले में 1,878 मतदान केन्‍द्र स्‍थापित किए गए हैं।
बस्‍तर संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। विभिन्‍न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय निर्वाचन आयोग द्वारा तय किया गया है। कोंडागांव, चित्रकूट, बस्‍तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटे विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से सुबह 7 बजे से अपरान्‍ह तीन बजे तक मतदान होगा।

Read More »

2022 तक हर घर में होगा चूल्हा और किसान होगा खुशहालः राजनाथ सिंह

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उनकी सरकार ने जो कहा था सो किया है। 2022 आते-आते देश के सभी घरों में गैस सिलेंडर होगा। पक्के मकानों में लोग रह रहे होंगे। और तो और किसानों की आमदनी भी इस समय तक दो गुनी हो जाएगा। यह उद्गार कैलोरा चैराहे पर आयोजित दिलेर की सभा में राजनाथ सिंह ने व्यक्त किए। दिलेर की सभा में वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई। एन्टीसेटेलाइट मिशाइल को बड़ी उपलब्धि के रूप में बखाने हुए राजनाथ ने कहा कि मोदी जी ने 15 दिन में पाक से बदला लिया और इसके एवज में किसी निर्दोष पाकिस्तानी को नहीं सताया गया है। उन्होंने गठबंधन पर कटाक्ष किया कि महागठबंधन वाले या तो जेल में हैं या बेल पर हैं। यह वही लोग हैं जिन्होंने भगोड़ों पर पैसा लुटाया था। उन्होंने कांगे्रस के 72 हजार देने की बात पर चुटकी ली तो देश द्रोह खत्मकरने के वायदे पर आलोचना भी की। अपनी उपलब्धियां बताते हुए राजनाथ ने कहा कि हमारी  नीतियों और कार्यशैली पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है।

Read More »

महावीर जंयती शोभायात्रा 17 अप्रैल को

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में 17 अप्रैल दिन बुधवार को जैन अनुयाइयों द्वारा भगवान महावीर जंयती मनाते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इतवार को जैन समाज की हुई एक आवश्यक बैठक में यह जानकारी देते हुए बैठक की अध्यक्षता कर रहे राकेश जैन एवं संयोजक अंजय जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि 17 अप्रैल बुधवार को निकाले जाने वाली भगवान महावीर जयंती शोभायात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा बैठक में शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान विभिन्न बातों पर विचार विर्मश भी किया गया। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के बाद 108 दीपकों की आरती एवं पालना झुलाई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Read More »

पोलियो बूथ का उद्धाटन कर पिलाई बच्चों को दवा

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पोलियो उन्मूलन के तहत गांव खिटौली के प्राथमिक विद्यालय में डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार द्वारा पल्स पोलियो बूथ का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। जिसमें डीएम ने पांच वर्ष से कम उम्र के दर्जनों बच्चो को पोलियो की खुराक भी पिलायी।
इतवार को पोलियो बूथ का उद्घाटन करते हुए डीएम ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर जानलेवा बीमारी से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष के कम उम्र के किसी बच्चे का एक भी खुराक नहीं छूटना चाहिए। बूथ डे पर पोलियो की खुराक पीने से छूट जायेगे उनको जनपद के एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू, शिक्षामित्र, स्वयं सेवक के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा विशेष रूप से चिह्नित कर घर-घर जाकर बच्चों को खुराक पिलाने का निर्देश दिये गये है। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर ने बताया कि जनपद में करीब 2 लाख 83 हजार बच्चो को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

Read More »

वीवीपैट अपलोडिग की प्रक्रिया देख सकते है लोकसभा उम्मीदवार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को शांन्तिपूर्ण, सकुशल तथा पारदर्शी ढ़ग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने एम0जी0 पाॅलीटेक्निक में ईवीएम, वीवीपैट के स्ट्रागरूम तथा प्रत्याशीवार वीवीपैट अपलोडिंग के कार्य का निरीक्षण किया।
डीएम ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के प्रत्याशीवार वीवीपैट के अपलोडिग की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होने वीवीपैट से पर्चियो को निकाल कर समस्त प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह वाली पर्ची को भी देखा। जिलाधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के समस्त प्रत्याशियों से वीवीपैट अपलोडिग की व्यवस्था को देखने का भी अनुरोध किया। जिससे किसी भी प्रकार की भ्रान्तियों से बचा जा सके। इसके अलावा जिलाधिकारी ने एम0जी0 पाॅलीटेक्निक के वेयर हाउस एवं स्ट्रांग रूम में विधानसभावार रखे जाने वाले ईवीएम मशीन की व्यवस्था को देखा। उन्होने कहा कि ईवीएम मशीनों के रखे जाने के लिये समस्त औचारिकताए समय से पूर्ण कर ली जाये।

Read More »