Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु सभी कार्यों की होगी क्रास चेकिंग: जिला निर्वाचन अधिकारी

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु सभी कार्यों की होगी क्रास चेकिंग: जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु शौचालय, हैण्डपंप, फर्नीचर, रैम्प, विद्युत आदि व्यवस्थाओं की जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए सभी से कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र लिया। उन्होंने कहा कि सभी कराये गये कार्यो की क्रास चेकिंग करायी जायेगी अगर कही कोई गडबडी मिलती है तो उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित लोक सभा समान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिये एएमएफ व नोडल अधिकारियों की बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि आप सभी लोग यह सुनिश्चित कर ले कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नही होने पाये। कहा कि जो लोग निर्वाचन कार्य से क्षेत्रो में भम्रण करे वे लोगो को यह अवश्य बताये कि झण्डा बैनर आदि निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशो के अनुरूप ही सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमति प्राप्ति के पश्चात ही लगाये जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लघन न हो तथा आपके विरूद्ध कोई कार्यवाही न हो सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने को लेकर मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, मतदान कक्ष में पंखा, लाईट, फर्नीचर की व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए। मतदान कक्ष में बल्ब के स्थान पर एलईडी लाईट का प्रयोग किया जाए, लाईट जाने के बाद वैकल्पिक लाईट की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर शिशु सहायता केन्द्र हेतु एक आशा व एक सहायक कार्यकत्री को लगाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए, साथ ही दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने में हर संभव मदद की जाए। केन्द्र पर दिव्यांगों व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल की व्यवस्था की जाए। मतदाताओं के खड़े होने वाले प्रत्येक केन्द्र पर सैड तथा शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने पीडब्लूडी अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टियों के जाने हेतु सभी सड़कें रूट प्लान के तहत सड़कें ठीक हो जानी चाहिए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि जिस मतदान केन्द्र पर विद्युत का कनेक्शन नही है वहां विद्युत का कनेक्शन करा ले। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम हेतु डीआईओएस को निर्देश दिये कि दिनांक वार सूची बनाकर दे कौन सा कार्यक्रम कब होना है जिससे कि स्वीप कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न किया जा सके। उन्होंने सभी ईओ, एसडीएम, सीएमओ आदि को निर्देश दिये कि मतदाता जागरूकता होर्डिंग सही तरीके से लगायी जाये जिससे कि मतदाताओं को पढ़ने में कोई दिक्कत न हो।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, उपजिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, अधिशासी अभियंता जलनिगम, जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप सिंह चौहान, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, बीएसए संगीता सिंह, डीपीओ व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।