रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद क्षेत्र में रायपुर मटेरा एवं बैरागरा, बटरवरा एवं अन्य 5 से 6 गाँव के ग्रामीणों को अब रसूलाबाद घूम के चक्कर लगाकर नहीं जाना पड़ेगा। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सूरज ठाकुर के द्वारा आज सोमवार को क्षेत्र में 29वीं सड़क रायपुर मटेरा गाँव में निर्माण कार्य का पूजन करा कर शुरू कराया। ग्रामीणों ने सड़क बनने से खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सड़क बन जाने से कच्चे रास्ते से मुक्ति मिल जायेगी और बारिश के समय में यह रास्ता बिल्कुल खराब हो जाता है। बारिश का पानी भर जाने से कीचड़ हो जाने के कारण निकल पाना दूभर हो जाता है। अब ग्रामीणों को रसूलाबाद जाने के लिए 07 किमो. का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, सड़क बन जाने के बाद रसूलाबाद जाने का रास्ता 03 किमो. ही हो जायेगा। जिससे ग्रामीणों को आना-जाना सुलभ हो जायेगा।
Read More »पन्द्रह पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर मैजिक सहित गिरफ्तार
मुगलसराय/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जयपुरिया स्कूल के पास पुलिस ने एक मैजिक गाड़ी से 15 पेटी अवैध देशी शराब (720 शीशी) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद में अवैध मादक द्रव्यों व पदार्थों की धरपकड़ के लिए आदेश दिया गया था, जिस क्रम में पुलिस को सूचना मिली की कुछ शराब तस्कर इसी रास्ते मैजिक गाड़ी से अवैध शराब को बिहार ले जाने के फिराक में है जिस पर पुलिस ने जाल बिछाते हुए उक्त मैजिक को जयपुरिया स्कूल के पास से पकड़ लिया। पुलिस द्वारा कागजात की मांग किये जाने पर पकड़ा गया व्यक्ति कोई कागज नही दिखा पाया। शराब के साथ पकड़े गये व्यक्ति का नाम पुलिस ने नसीम बताया जो वाराणसी जिले के लोहता थाने का बताया जाता है। उक्त गिरफ्तारी क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में मुगलसराय प्रभारी ने अपने हमराहियों के साथ की है।
Read More »परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वाले नदारत
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश बोर्ड के चल रही परीक्षा में जहाँ एक ओर योगी सरकार ने कड़े शब्दों में आदेश दिया है कि परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों की शिवली पुलिस धज्जियां उड़ाते दिख रही है। परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस बल नदारत दिखे। आप को बता दे कि शिवली कस्बे में स्थित ताराचन्द्र इंटर कॉलेज में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गए सुरक्षा कर्मी नदारत देखे गए। खाली पड़ी कुर्सियां बयां कर रही है कि किस तरह लापरवाही की जा रही है। पेपर सफलता पूर्वक पूर्ण कराए जाने की एक ओर हर तरह के सख्त कदम उठाए जा रहे है वही शिवली पुलिस हीलाहवाली करती नजर आ रही है। वही तारा चन्द्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि पुलिस विभाग की लापरवाही आये दिन देखने को मिल रही है। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी। जिससे परीक्षा को सफलता पूर्वक सम्प्पन कराई जा सके।
Read More »थमता नजर नहीं आ रहा, शिवली कोतवाली क्षेत्र में चोरी होने का सिलसिला
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पिछले कई दिनों से कोतवाली क्षेत्र में कस्बा शिवली समेत अलग अलग गांवो में हुई चोरी की घटनाओं से क्षेत्र की जनता के बीच हड़कंप मच गया है। शुक्रवार की रात भाऊपुर बाजार में चोरों द्वारा दो ज्वैलर्स की दुकानों समेत एक साथ चार दुकानों के शटर तोड़कर हजारों रुपए की नगदी एवं सामान पार करने के बाद शनिवार रात मरहमताबाद गांव में एक घर का ताला तोड़कर कमरे में अंदर रखे बक्से से तीन लाख रुपए नगद समेत लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर पार कर दिए। रविवार सुबह चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही शिवली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना के बाबत पीड़ित लोगों से पूछताछ कर छानबीन की। गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
Read More »सपा के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक कल
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। कल 26 फरवरी को सुबह 11ः00 बजे से चकिया नगर के ठाकुर बाग परिसर में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी के संदर्भ में समाजवादी पार्टी चकिया विधान सभा के सभी सेक्टर व बूथ प्रभारियों की प्रमुख बैठक आयोजित की गई है।
जिसमे सभी सेक्टर व बूथ प्रभारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक में जनपद के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। उक्त विषय की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव ने दी।
टीन शेड में घुसी अनियंत्रित कार, तीन घायल
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय कोतवाली के बरहुआ गांव में सोमवार की सुबह सड़क किनारे टीन शेड में बैठे तीन लोगों को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। जिसमें सुमन देवी 33, बूटी देवी 30 व हसन अली 25 वर्ष बुरी तरह घायल हो गये। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि बूटी देवी अपने घर के आगे टीन शेड में अन्य लोगों के साथ बात कर रही थी की सड़क पर इलिया के तरफ से एक तेज गति अनियंत्रित कार उनके टीन शेड में घुस गयी पलक झपकते ही टीन शेड में बैठे लोग घायल होकर कराहने लगे, घटना इतनी तेजी से घटी की अगल बगल के लोग आवाक रह गये इतने में कार ड्राइवर मय गाड़ी फरार हो गया। चीख पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने भाग रही गाड़ी का पीछा किया लेकिन उन्हे सफलता नहीं मिल पायी। परिजनों व ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाये जहां डाक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल सुमन देवी को ट्रामा सेन्टर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया, शेष दो घायलो का इलाज चिकित्सालय में किया जा रहा है। इधर परिजनों ने धक्का मारने वाली कार के नम्बर से कोतवाली में मामला दर्ज कराया है, पुलिस फरार ड्राइवर व कार के तलाश में जुटी है।
Read More »मतदाता सूची में अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने हेतु भरवायें फार्म 6: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन सम्बन्धी डिग्री कालेज व इण्टर कालेज के प्रधानाचार्यो को दो पाली में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश की जानकारी देते हुए कहा कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर छूटे हुए मतदाताओं का नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों में शामिल किए जाने हेतु छूटे हुए पात्र छात्र/छात्रायें नये मतदाता हेतु फार्म 6 भरवायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बैठक में निर्वाचन के सम्बन्ध में डिग्री कालेज, इण्टर कालेज के प्रधानाचार्यो से कहा कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि निरन्तर पुनरीक्षण में वर्ष 2018-19 के पात्र छात्र/छात्राओं के नाम मतदाता सूची में अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराये हेतु फार्म 6 भरवायें। जिलाधिकारी ने नये मतदाताओं के फार्म 6 भरवाने हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग के ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी/प्रधानाचार्य को बनाया है।
मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव हुए अनुमोदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की जानकारी देते हुए बताया कि 205-रसूलाबाद (अ0जा0), तथा 206- अकबरपुर रनियां, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्तावों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नम्बर व नाम 205-रसूलाबाद(अ0जा0) आयोग द्वारा पूर्व में अनुमोदित मतदेय स्थल मतदेय स्थल संख्या 70 प्राथमिक पाठशाला गहिलू उ0क0 जो कि संशोधनोपरान्त आयोग द्वारा अनुमोदित मतदेय स्थल प्राथमिक पाठशाला बक्सहा मजरा गहिलू उ0क0 को बनाया गया है। इसी प्रकार 71 प्राथमिक पाठशाला गहिलू द0क0 को प्राथमिक पाठशाला बक्सहा मजरा गहिलू द0क0, 75 पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसरी उ0क0 को प्राथमिक पाठशाला उसरी कक्ष संख्या 3, 76 पूर्व माध्यमिक विद्यालय द0क0 को प्राथमिक पाठशाला उसरी अतिरिक्त कक्ष बनाया गया है।
नवोदित साहित्यकार मंच ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुस्तक “शुभमस्तु-6” का विमोचन किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रविवार को दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, चाँदनी चौक दिल्ली में “नवोदित साहित्यकार मंच” द्वारा संस्था के छठे साझा संकलन “शुभमस्तु-6” (काव्य संग्रह) के विमोचन का आयोजन किया गया यह विमोचन हिंदुस्तान के नामचीन शायर, कवि और साहित्यकारों के कर कमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि देने से हुई, सभी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा एवं राष्ट्र गान भी हुआ। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पुस्तक का विमोचन किया गया एवं “अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” भी हुआ।
वरिष्ठ ग़ज़लकार जनाब दरवेश भारती अध्य्क्ष की भूमिका में रहे तो जनाब सीमाब सुल्तानपुरी मुख्य अतिथि रहे, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र ‘माँझी’, शाहिद मिर्ज़ा ‘शाहिद, सुरेश वर्मा जसाला, विजय स्वर्णकार, उर्मिला माधव एवं विनोद प्रकाश गुप्ता साहब का सानिध्य मिला। सभी मंचासीन मेहमानों का शॉल, गलमाला, एवं मोमेंटो से सम्मान किया गया । जगदीश मीणा को विशेष साहित्यिक सेवा (फोटोग्राफी) हेतु सम्मानित किया गया । विमोचन के सत्र के संचालन की जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम दिया मोहतरमा अल्पना सुहासिनी ने। अल्पना सुहासिनी को भी साहित्यिक सेवाओं हेतु विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
समझौते से दो वर्ष पुराना अदालती विवाद खत्म
जाजपुर चौकी इंचार्ज पवन कुमार के प्रयास से पंचायत ने विवाद निपटाया
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम कटरी में शनिवार अपराहन जमीन पर कब्जे को लेकर तीन पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने हंड्रेड डायल कर पुलिस बुलाई तो दो पक्ष मौके से भाग निकले, सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार अपराहन कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह के निर्देशन में जाजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार व सिपाही योगेस कुमार ने कटरी गांव पहुंचकर ग्रामीणों को व S-10 सदस्यों को इकट्ठा कर उनकी मौजूदगी में तीनों पक्षों राम सेवक राम बाबू व रमेश को बुलाकर पंचायत करवाई। रामबाबू ने बताया कि पड़ोसी रामसेवक आदि उसके सेहन के सामने कब्जा करना चाहते हैं। जिसका उसने 2 वर्ष पूर्व सिविल न्यायालय से स्टे ले रखा है। दरोगा पवन कुमार के समझाने पर तीनों पक्षों में सुलह हो गई, और उन्होंने स्वेच्छा से कब्जा छोड़कर समझौता कर लिया। जिसके चलते न्यायालय से मुकदमा उठा लेने की भी सहमति बन जाने पर तीनों पक्षों ने राहत की सांस ली है। पीड़ित पक्षों ने बताया कि कोर्ट कचहरी के चक्कर में 2 वर्षों में उनके हजारों रुपए बर्बाद हो चुके हैं। लेकिन जाजपुर चौकी इंचार्ज पवन कुमार के प्रयास से झगड़ा व मुकदमा खत्म होने से पैसे व समय की बर्बादी से निजात मिल जाएगी एवं आपसी प्रेम भी लौट आएगा। इस मौके पर पंचायत में ग्राम प्रधान पति घनश्याम निषाद, पूर्व प्रधान राजेश सिंह, अच्छे लाल सिंह, राज बहादुर सिंह, जसवंत सिंह सहित आधा सैकड़ा ग्रामीण मौजूद रहे।