लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आगामी 20 से 30 जनवरी के मध्य वृद्धावस्था पेंशन / निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत अवशेष पात्र लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृति हेतु विधानसभावार कैम्प लगाये जायें। उन्होंने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि सम्बन्धित जनपदों में निर्धारित तिथि व स्थान पर आयोजित कैम्पों में लाभार्थियों पेंशन प्रपत्रों को भराने एवं कैम्पों पर ही जांचध्सत्यापन कराकर स्वीकृति सम्बन्धी कार्यवाही कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि आयोजित कैम्पों के आयोजन स्थान एवं तिथियों की जानकारी आम नागरिकों को विभिन्न प्रचार-प्रसार माध्यमों-समाचार पत्र, पोस्टर, पैम्पलेट एवं मुनादी आदि का उपयोग कर कराया जाये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को परिपत्र निर्गत कर दिये हैं। उन्होंने सम्बन्धित जनपदों में कैम्पों के आयोजन की समस्त तैयारियों तथा सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारियों को विधानसभावार आयोजित कैम्पों के लिये अपर जिलाधिकारी या मुख्य विकास अधिकारी या जिला विकास अधिकारी स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित नोडल अधिकारियों आयोजित कैम्पों में समय से उपस्थित रहकर कैम्प का सफल आयोजन, कैम्प के उपरान्त वांछित कार्यवाही पूर्ण कराने तथा वांछित सूचनायें समय से सम्बन्धित निदेशालय / शासन को भेजे जाने के लिये उत्तरदायी होंगे।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशनध्निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत पात्रता श्रेणी में आने वाले वंचित लाभार्थियों को शीघ्रातिशीघ्र चयन कराकर उन्हें पेंशन स्वीकृत कराते हुये देय पेंशन का भुगतान कराया जाये। उन्होंने कहा कि शीतकालीन मौसम के दृष्टिगत कैम्प स्थल पर आने वाले लाभार्थियों को ठण्डक से बचाव हेतु पर्याप्त अलाव के साथ आवश्यक सामान्य उपचार सुविधाओं, स्वच्छ पेयजल आदि की भी समुचित व्यवस्था के साथ-साथ लाभार्थियों की सुगमता हेतु फोटो खींचने एवं तत्काल लाभार्थी को उपलब्ध कराये जाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने यह भी निर्देश दिये कि जिलाधिकारी द्वारा विधानसभावार कैम्प आयोजन की जो तिथि, स्थान व समय निर्धारित किया जाये, उसकी सूचना जनपद के समस्त मा0 सांसद, मा0 विधायकगण, नगर निगमध्नगर निकाय के अध्यक्षध्प्रमुख को भी अनिवार्यतः प्रेषित करते हुए मा0 जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा विधानसभावार आयोजित कैम्प में भराए गए आवेदन-पत्रों के सापेक्ष आवश्यक जांच एवं सत्यापनोंपरान्त पात्रध्अपात्र अभ्यर्थियों की पेंशन स्वीकृति / अस्वीकृति की कार्यवाही सक्षम अधिकारियों द्वारा कैम्प में उसी तिथि को सुनिश्चित की जाये तथा समस्त आवेदन पत्र (संलग्नकों सहित) एक सूची के साथ आगामी 03 दिन के अन्दर प्रत्येक दशा में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी तथा इसकी सूचना सम्बन्धित जिलाधिकारी द्वारा अगले दिन निदेशक, समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांगजन विभाग को प्रेषित करते हुये उनके स्तर से प्रगति का अनुश्रवण तथा अपेक्षित कार्यवाही कराते हुए सम्बन्धित विभाग के प्रमुख सचिव को अवगत कराना होगा।
संपूर्ण समाधान दिवस में आई कुल 33 शिकायतें
घाटमपुर, कानपुर। माह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस स्थानीय तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी सिविल सप्लाई वीके पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व की 5, विकास की 6, पुलिस से संबंधित 11, सप्लाई की दो, विद्युत की एक, नलकूप विभाग की एक, डूडा की दो, नगर विकास विभाग की एक, समाज कल्याण की तीन, जिला विद्यालय निरीक्षक की एक, कुल 33 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। ग्राम भदरस निवासी कक्षा 7 के छात्र सुभाष कोरी ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की कि आज दोपहर वह कोतवाली के नजदीक स्थित एक दुकान में खरीददारी कर रहा था। तभी पहुंचे एक दबंग ने उसकी साइकिल में अनावश्यक तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो उसे जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की गई। किसी तरह उसने भाग कर जान बचाई, ग्राम कटरी से आए मुनुवा निषाद ने शिकायत की कि गांव के दबंग रामसेवक व लल्लू आदि ने सार्वजनिक खड़ंजा मार्ग में जबरन कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे निकलने बैठने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। विरोध पर उक्त लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।
Read More »जनता दल यूनाइटेड युवा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
कानपुर। घाटमपुर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित साईं पैलेस गेस्ट हाउस में आज दोपहर जनता दल यूनाइटेड युवा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें जनता दल यूनाइटेड युवा के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों डॉक्टर सूर्य कुमार कानपुर नगर, एवं अनुराग कश्यप कानपुर देहात, को जनता दल यूनाइटेड युवा के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर रवि सचान द्वारा मनोनयन पत्र देकर व फूल माला द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए इंजीनियर रवि सचान ने नीतीश सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए एवं जनता दल यूनाइटेड की विचारधारा से कार्यकर्ताओं को परिचित कराते हुए कहा कि घाटमपुर क्षेत्र में शुगर कांप्लेक्स बनवाने की मांग भारत सरकार से की गई है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश पटेल एवं कुलदीप सिंह सचान उर्फ शिवाजी द्वारा किया गया।
Read More »महिला जनसुनवाई दिवस का आयोजन पीडब्लूडी निरीक्षण भवन में 16 को
हाथरस । जिला प्रोबेशन अधिकारी गमपाल सिंह ने बताया है कि आगामी 16 जनवरी 2019 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे महिला जन सुनवाई दिवस का आयोजन श्रीमती निर्मला दीक्षित मोंबाइल नम्बर 9837051064, 9412253817 की अध्यक्षता में लोक निर्माण निरीक्षण भवन अलीगढ़ रोड हाथरस में किया जायेगा। जन सुनवाई के दौरान माननीय अध्यक्ष महोदया जनपद के महिलाओं की समास्याओं का निस्तारण करेगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पीडित महिलाओं से अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित होने का आवाह्न किया। महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर जनपद के पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा महिला उत्पीडन की रोकथाम को प्राथमिकता दी जायेगी।
Read More »प्रेमरघु धर्मार्थ शिविर में 528 नेत्र रोगियों की जांचः 80 के होंगे आपरेशन
हाथरस। सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा कृपाल आश्रम गौशाला मार्ग पर आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन के प्रमुख परम संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने ऑडियो-वीडियो के माध्यम से लोहड़ी पर्व के ऊपर पर सत्संग फरमाया। महाराज जी ने कहा कि जिस तरह हम सब बाहरी दुनियां में अग्नि जलाकर लोहड़ी पर्व को मनाते हैं। वैसे ही हम अपने अंतर में प्रभु की ज्योति को जलाएं और अंतर में ही प्रभु की ज्योति के दर्शन करें।
इस अवसर पर आश्रम पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ लोकसभा सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी श्रीमती श्वेता दिवाकर, सावन किरपाल रूहानी मिशन जोन-11 के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनमोहन अरोरा, कृपाल आश्रम हाथरस के अध्यक्ष निरंजनलाल अग्रवाल (डब्बू) एवं प्रेमरघु आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान के निदेशक डा. पी. पी. सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से परमसंत कृपाल सिंह जी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया।
गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना एवं संचालन विषयक राज्य स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा है कि गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना एवं संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्णय जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा लिए जाएंगे। इस सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही के अनुश्रवण का दायित्व मण्डलायुक्त द्वारा वहन किया जाएगा।
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना एवं संचालन विषयक राज्य स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों पर गोवंश के संरक्षण, इन स्थलों को स्वावलम्बी बनाये जाने तथा निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश को जन-मानस द्वारा अपनाये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी ऐसी संस्थाओं के नाम जिलाधिकारी को अवगत करा दें जो पशुओं को गोवंश के भरण-पोषण हेतु इच्छुक संस्थाओं के नाम जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दिये जाएं इससे इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
डाॅ0 पाण्डेय ने निर्देश दिये कि गोवंश के संरक्षण एवं संर्वद्धन हेतु कार्पस फण्ड की व्यवस्था की जाए। आश्रय स्थलों पर संरक्षित पशुओं के भरण-पोषण, पेयजल, प्रकाश, चारा संरक्षित पशुओं के इलाज हेतु समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो पशुपालक सड़क पर अपना पशु छुट्टा छोड़ देते हैं उनको चिन्हित कर उनके विरूद्ध नियमानुसार समुचित कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मण्डी परिषद जिलाधिकारियों को अपेक्षित धनराशि उपलब्ध करा दें।
तेज रफ्तार कार घुसी ट्रक मेंः 2 की मौत
सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड पर बीती रात्रि को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खडे ट्रक में पीछे से घुस गई जिससे जहां कार के परखच्चे उड गये वहीं कार सवार 2 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से मौके पर जहां हडकम्प मच गया वहीं युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताया जाता है बीती रात्रि को एक कार स्विफ्ट डिजायर संख्या डीएल 8 सी यू/9989 में 2 युवक करीब 30 वर्षीय विभोर कौशिक पुत्र हरीश कौशिक निवासी पांडव नगर दिल्ली व करीब 30 वर्षीय दिलीप शर्मा पुत्र श्याम सिंह शर्मा निवासीगण गांव तरौली मैनपुरी कस्बा से कासगंज की ओर जा रहे थे और वह जैसे ही कासगंज रोड स्थित गांव बिरावर के पास पहुंचे तभी उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे खडे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी जिससे कार के परखच्चे उड गये और कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
किसानों ने इंटर कालेज में बंधक बनाये गौवंश
सिकन्द्राराऊ। किसानों के खेतों में निराश्रित व आवारा पशुओं द्वारा फसलों को बर्बाद किये जाने से आक्रोशित किसानों का गुस्सा थम नहीं रहा है वहीं अभी आवारा पशुओं की संख्या खेतों से कम नहीं हो रही है और आज कस्बा के किसानों ने फसलों को बर्बाद कर रहे पशुओं की घेराबंदी कर एक कालेज में बंधक बना दिया।
कस्बा के मौहल्ला गौसगंज निवासी किसानों की फसलों में आवारा व निराश्रित पशुओं व गौवंशों द्वारा फसलों को बर्बाद किया जा रहा है जिससे किसान भारी परेशान हैं और आज किसानों का गुस्सा फूट पडा और उन्होंने खुतों में लगे गौवंशों की घेराबंदी कर उन्हें कस्बा स्थित गौरीशंकर हिन्दू इंटर कालेज में बंधक बना दिया। समाचार लिखे जाने तक मौके पर प्रशासन की ओर से कोई भी कर्मचारी व अधिकारी नहीं पहुंचा था। किसानों की मांग है कि निराश्रित गौवंशों के लिए गौशाला का शीघ्र इंतजाम किया जाये।
हर्षोल्लास के साथ मनाया मकर संक्रांति का पर्व
रुरा, कानपुर देहात। श्रद्धा एवं भक्ति का पर्व मकर संक्रांति का मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ कस्बा में मनाया गया। मंगलवार को सवेरे से मकानों की छतों पर डीजे पर बॉलीवुड गानों के साथ पतंगबाजी को दौर शुरू हुआ। दिनभर मकानों की छतों पर ये काटा वो काटा का शोर रहा। युवाओं के साथ-साथ बालिकाओं ने भी पतंग उडानें को लुत्फ उठाया। शहर में प्रत्येक घरो में दान-पुण्य करने की होड़ रही। किसी ने किसी ने गायों को चारा व गुड़-खींचड़ा, किसी ने गरीबों को खाना खिलाया तो किसी ने कपड़े बांटकर पुण्य कमाया। सुबह से ही आकाश में रंग-बिरंगी पतंगे उडने लग गई। युवा शाम को अंधेरा होने तक भी पतंग उड़ाने में लगे रहे। अंधेरे में कई पतंगों में तो रोशनी भी लगा रखी थी। आकाश पतंगों के कारण रंग-बिरंगा दिखाई दे रहा था। पतंग उड़ाने के साथ ही युवा छतों पर फिल्मी गानों की धुनों पर झूम रहे थे। रुरा चिलौली कमालपुर सिरकौड़ा सहित कई जगह घर की छतो पर पतंग उडाते नजर आए। वहीं गलियों में कटे हुए पतंग को लूटने के लिए कई बालक भागे। कई लुटेरों की निगाहें आकाश में पतंग उड़ाने वालों पर नहीं, बल्कि पतंगों के पेच पर रही। ज्यों ही पतंग कटता एक साथ कई लुटेरे भागते रहे। बाजार में भी मकर संक्रांति पर सुबह से ही बाजार में पतंग-मांझा खरीदने वाले युवकों की भीड़ लगी रही। मंगलवार को उपजिलाधीकारी आनन्द कुमार सिंह, दीपाली कौशिक ,थानाध्यक्ष ऋषिकांत शुक्ल, भूपेंद्र सिंह राठी, मैथा लॉयर्स असोसिएसन के अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया, जिला पंचयात अध्यक्ष राम सिंह यादव, भाजपा के सतेंद्र सिंह भदौरिया, नीतम सचान, बउवा त्रिवेदी, समेत लोगो ने लोगो के साथ खिचड़ी खा शुभकामनाएं दी
Read More »स्वास्थ्य परिदृश्य में सराहनीय पहल
आम आदमी का ध्यान रखते हुए सरकारों ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कीं हैं और की जा रहीं हैं लेकिन मगर ज्यादातर जनप्रतिनिधियों व सरकारी मशीनरी की नीति और नियत साफ ना होने के कारण ज्यादातर योजनाएं ढकोसला व ढाक के तीन पात वाली कहावात को सही साबित करतीं दिखीं हैं। नतीजन इन जनकल्याणकारी योजनाओं ने आम आदमी के बजाय योजनाकारों को ही लाभ पहुंचाया है। अभी स्वास्थ्य के क्षेत्र की ही चर्चा की जाए तो देश में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। इलाज महंगा होने के कारण गरीब आदमी की पहुंच से बहुत दूर है। अनेकों लोग संसाधनों के अभाव में बिना इलाज के ही दम तोड़ जाते हैं। गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आम आदमी अपना घर-बार, जमीन, जेवर आदि तक बेच डालता है। आम आदमी निजी अस्पतालों में इलाज करवाने में असमर्थ दिखता फिर भी अपना सबकुछ लुटाने पर तुला रहता है। सरकारी अस्पतालों में भरोसा नहीं दिखता और देश की विशाल व विविधता भरी जनसंख्या को सस्ता और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती बनी रही है।
इस गंभीर समस्या की ओर पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार ने ध्यान दिया। मोदी सरकार ने गरीबों को मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के लिए ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के रूप में एक क्रांतिकारी पहल की है। बिदित हो कि यह योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना को केंद्रीय कैबिनेट ने 21 मार्च, 2018 को स्वीकृति दी थी और छह माह के भीतर 23 सितंबर, 2018 को यह पूरे देश में लागू कर दी गई। ऐसा कहा गया है कि इस योजना से देश के निर्धन वर्ग के 10 करोड़ से अधिक परिवारों अर्थात् पचास करोड़ की आबादी को प्रतिवर्ष पांच लाख तक का इलाज सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगा। कहने का मतलब यह है कि इस योजना के तहत हमारे देश की 40 प्रतिशत जनसंख्या कैशलेस उपचार का लाभ उठाएगी।
इस योजना में 1350 से अधिक बीमारियों को शामिल किया गया है। रोगियों की सुविधा के लिए अस्पतालों में आरोग्य मित्र तैनात किए जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत कवर लाभार्थी को पैनल में शामिल किए गए देश के किसी भी सरकारी / निजी अस्पताल में इलाज की अनुमति होगी। आंकड़ों की मानें तो इस योजना के लागू होने के मात्र 100 दिन के भीतर देश भर में 6.85 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया अर्थात प्रभावी क्रियान्वयन अगर किया जायेगा तो इससे देश के स्वास्थ्य परिदृश्य में गुणात्मक परिवर्तन होगा। सामाजिक असंतुलन को समाप्त कर सामाजिक न्याय सुनिश्चित हो सकेगा।