Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

नवरात्रि पर किया माता रानी जगराता

कानपुरः जन सामना संवाददाता। गुजैनी जे ब्लाक स्थित रामलीला वाली गली में श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव सेवा समिति ने नवरात्रि के अवसर पर माता रानी का जगराता किया गया। जिसमें आर के जागरण पार्टी द्वारा माता रानी के भजन गा कर भक्तों का दिल जीत लिया। इलाहाबाद से आयी रूची किंकर ने अपने नये नये भजनों को प्रस्तुत कर जागरण में जान डाल दी वही उन्नाव से आयी प्रिया तिवारी ने सुन्दर सुन्दर भजनो को प्रस्तुत किया। गुरू इंटरनेशनल के द्वारा सुन्दर सुन्दर नृत्य व झाकियो की प्रस्तुति कर समस्त भक्तों ने मां के भजनों को सुनकर सुनकर खुशी प्रकट की। आर के जागरण पार्टी की संचालिका राधा जी ने बताया कि हमने आज तक बहुत से जागरण किये है पर पहली बार के इस दरबार को देखकर बहुत ही आनन्द आया। बच्चो ने मिलकर जो दरबार सजाया है ऐसा दरबार मैने कही नही देखा क्योंकि पहली बार दरबार सजाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

Read More »

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक प्रतिदिन अधिक से अधिक करें निरीक्षण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी दिनों पर्वो के चलते ढाबों, होटल, खाद्य दुकानों आदि की सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये। अधोमानक अपमिश्रित एवं मिथ्याछाप औषधियों की बिक्री नहीं होने पाये। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक प्रतिदिन अधिक से अधिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एक साल में जितने भी सैम्पल लिए है उनके रिपोर्ट दे और कहा सैम्पल को भेजा गया है उसकी भी जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिये कि बिना लाइसेंस वाले मेडिकल स्टोर की जांच कर कार्यवाही की जाये।

Read More »

डीएम ने मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता, दिये निर्देश

मिजिल्स-रूबेला का विशेष टीकाकरण अभियान 26 नवंबर 2018 से, शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी विभागों का सहयोग जरूरी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान अन्र्तविभागीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कहा कि महिलाओं को दो जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 26 नवंबर 2018 से मिजिल्स रूबेला का विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण करेंगे। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए इसमें सभी विभागों का सहयोग जरूरी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान पहले चरण में स्कूलों में चलाया जाएगा। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं पंजीकृत छात्र/छात्राओं की संख्या प्रत्येक विद्यालय से प्रदत्त फार्म पर अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ब्लाकवार अंकित कराकर अपने ब्लाक से चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी को 22 नवम्बर तक उपलब्ध करायेंगे।

Read More »

मुख्यमंत्री एयर फोर्स के कलाकारी के चकाचौंध में भूल गये बेगम बाजार ओवर ब्रिज

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। इलाहाबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर इलाहाबाद (प्रयागराज) कुम्भ मेला कार्य प्रणाली समीक्षा करने आये तो शहर पश्चिमी की जनता को यह उम्मीद थी कि योगी जी बेगम बाजार ओवर ब्रिज प्रकरण पर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते है। क्योकि यह ब्रिज का कार्य भी कुम्भ मेला के कार्यो में से है। परन्तु मुख्यमंत्री जी एयर फोर्स के कलाकारी के चकाचौंध में इस ब्रिज की चर्चा करना ही भूल गये जिससे शहर पश्चिमी की जनता में काफी हताशा है।
जिससे स्थानीय जनता में सरकार एवं एयर फोर्स विभाग के प्रति काफी नाराजगी है। ब्रिज का निर्माण लगभग 90 प्रतिशत हो चुका है यह ब्रिज दो जिलों कौशाम्बी इलाहाबाद को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। इस ब्रिज के निर्माण हो जाने पर हजारों गावों का विकाश होगा एंव लाखों लोगों के प्रतिदिन आने जाने के लिए सबसे सुगम रास्ता होगा। परन्तु एयर फोर्स इस पुल के निर्माण कार्य मे हठधर्मिता के कारण जान बूझ कर बाधा पहुंचा रहा है और मानव सुरक्षा के नाम पर ढोंग कर रहा है। स्वास्थ्य एंव चिकित्सा मन्त्री सिद्वार्थ नाथ के अलावा कोई भी मन्त्री व नेता पक्ष या विपक्ष इस ब्रिज के निर्माण कार्य में सहयोग नहीं किया। इस ब्रिज पर करोड़ो रूपया खर्च हो चुका है इसका जिम्मेदार कौन होगा। अगर सरकार ने इस पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया तो इसका दूरगामी परिणाम हो सकता है।

Read More »

भारत रत्न डा. अम्बेडकर का धम्म दीक्षा पर्व मनाया

बाबा साहब के 5 स्थलों को मोदी सरकार ने बनाया पंचतीर्थ स्थल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वरिष्ठ भाजपा नेता रामवीर सिंह भैयाजी के आवास श्री द्वारकाधाम गार्डन पर धम्मदीक्षा पर्व मनाया गया। जिसमें बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी द्वारा हिंदू धर्म में व्याप्त कुरीतियों को देखते हुए बौद्ध धम्म दीक्षा लेकर समाज को जाग्रत व विकास के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता रामवीर सिंह भैयाजी ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर ने जातिवाद, छुआछूत, ऊंच-नीच, पाखंडवाद के खिलाफ 14 अक्टूबर 1956 को बौद्ध धम्म दीक्षा ग्रहण की तथा भारतवर्ष में ही वैज्ञानिक एवं मानवता का संदेश देने वाले महामानव तथागत गौतम बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

Read More »

पुलिस टीम पर फायर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोतवाली प्रभारी जे.एस. पवार के मुताबिक पुलिस टीम पर गश्त के दौरान एक आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी जिससे पुलिस टीम बच गई और आरोपी अरशद पुत्र मुकेश निवासी किला गेट को गिरफ्तार किया है और इसके कब्जे से एक तमंचा व 2 खोखा कारतूस तथा 2 जिन्दा कारतूस बरामद कर जेल भेजा है।

Read More »

महात्मा गांधी में लाइब्रेरी की स्थापना

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रोटरी क्लब आॅफ हाथरस सिटी द्वारा महात्मा गांधी इण्टर कालेज में लाइब्रेरी की स्थापना की। लाइब्रेरी का उद्घाटन मण्डलाध्यक्ष रो. अरूण कुमार जैन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री जैन द्वारा अवगत कराया गया कि छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविश्य हेतु रोटरी क्लब का उद्देश्य अधिक से अधिक ऐसे विद्यालयों में लाइब्रेरी तथा स्मार्ट क्लास स्थापित करना है जहाँ वंचित वर्ग के बच्चे अध्ययनरत हों। सह मण्डल अध्यक्ष हरीश खण्डेलवाल ने सभी रोटरी क्बल के साथियों से अपील की कि वह अपने घर पर रखी गई ऐसी किताबें जिन्हें वे प्रयोग में नहीं ला रहें हैं उन पुस्तकों को इस लाइब्रेरी में उपलब्ध करायें जिससे वंचित वर्ग के बच्चे भी शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें।

Read More »

धूमधाम से निकली काली शोभायात्रा

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कस्बा के श्री रामलीला मैदान में श्री मानस कला मंच के कलाकारो ने निर्देशक हरिगोपाल गुप्ता एंव मुरारी लाल शर्मा के निर्देशन में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव में बडे हर्षोल्लास और धूमधाम से मां काली शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा का शुभारंभ आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर निकाला गया।
सोमवार को बाल मेला कमेटी के बैनरतले श्री काली मेला शोभयात्रा का शुभांरभ व्रजेश सेंगर द्वारा विधिवत आचार्यों द्वारा बोले गये वेदमंत्रोच्चारण के साथ काली मेला का स्वागत श्री हुनमान बाल मेला कमेटी सासनी के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। काली मेला का उद्घाटन शिवलाल पाठक तथा काली पूजन संजय शर्मा, मनोज वर्मा, आदि ने संयुक्त रूप से किया। काली मेला श्री रामलीला मैदान से शुरू होकर मोहल्ला विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग, बच्चा पार्क, शहीद पार्क, कमला बाजार, गांधी चौक, अयोध्या चौक, ठंडी सडक, बजरिया होते हुए पुनः श्री रामलीला मैदान पहुंचा जहां श्री काली मेला का समापन किया गया। रात्रि में अहिरावण वध लीला का रोचक मंचन किया गया।

Read More »

जाम के झाम में उलझ रहा सासनी

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। बडे शहरों में जाम की स्थिति होना स्वाभाविक हैं मगर सासनी में सोमवार को वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। जिन्हें पुलिस कर्मियों ने आगे बढाकर मार्ग को बडी मुश्किल से साफ कराकर राजमार्ग सुचारू कराया।  बता दें कि आलू में बुआई का तथा खेतों में धान कटाई का काम शुरू हो गया हैं जिसे लेकर किसानेां के ट्रैक्टर आदि वाहन सडकों पर आ गये हैं इसी के चलते कोतवाली चैराहे पर आए दिन जाम लग जाता हैं सोमवार को भी कोतवाली चैराहे पर जाम राजमार्ग जाम हो गया। चारों ओर से आने वाले वाहन खडे हो गये। जिसके कारण सभी ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। चैराहे के चारों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। आगरा अलीगढ मुख्य मार्ग पर कोतवाली चैरहे से बस स्टैड तक और तहसील परिसर तक वाहनों की लाइनें लग गई। कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और चारों ओर से आने वाले वाहनों को एक-एक कर आगे बढाया काफी देर बाद राजमार्ग सुचारू हो सका। इस दौरान कई लोगों को बसों में था अन्य वाहनों में भारी परेशानी का सामना करना पडा।

Read More »

एक किग्रा नशीले पाउडर सहित संदिग्ध युवक गिरफ्तार

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान जयप्रकाश एवं सीओ सुमन कन्नौजिया के संयुक्त निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धड पकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने गांव बरसे तिराहे से एक युवक को अवैध रूप से एक किलो नशीला सफेद पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ शैलेन्द्र सिंह के अनुसार एसआई दिनेश व श्यामसिंह अपने हमराह कांस्टेबिल रोहित व विनीत के साथ इतवार की देर रात गांव बरसे की ओर गश्त पर थे। तभी उन्हें एक संदिग्ध युवक एक बैग में संदिग्ध सामान ले जाता दिखाई दिया। जिसे टोकने पर वह युवक भागने लगा। पुलिस ने दौडकर युवकको दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी तलाशी में एक किलो सफेद नशीला पाउडर बरामद किया गया। युवक ने पुलिस को बताया कि इस पाउडर की वह छोटी-छोटी पुडिया बनाकर लोगों को बेचता हैं। पुलिस को पूछताछ में युवक ने अपना नाम करन उर्फ कलुआ पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बरसै बताया है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।

Read More »