फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गुरूवार को बहुजन मजदूर पार्टी की बैठक गांव सिकरारी में हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह धनगर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस किसान विरोधी पार्टियां हैं। भाजपा सरकार में किसान और व्यापारी वर्ग काफी परेशान है। व्यापारियों के उद्योग धंधे चैपट हो गए तो किसानों का दूध पानी से भी सस्ता हो गया। पशु पालन तो महंगा हो रहा है लेकिन दूध सस्ता करने से पशु व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड रहा है। किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा है। बैठक में अशोक कुमार, बच्चू सिंह, सुभाषचन्द्र, पुष्पेन्द्र कुमार, हरेन्द्र कुमार, वेदप्रकाश, राजेश कुमार, महेन्द्र सिंह, सुरेश चन्द्र, गीतम सिंह आदि मौजूद रहे।
Read More »राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच की आसफाबाद इकाई का हुआ गठन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन द्वारा श्री राम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आसफाबाद इकाई का गठन किया गया। जिसमें इकाई अध्यक्ष रितिक कुमार, उपाध्यक्ष मनोज राधे, राहुल, महासचिव विष्णु, सचिव अमन, सौरव राठौर, शिवम, कार्यकारिणी सदस्य जनवेद, सोनू को चुना गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने कहा कि राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच एक गैर राजनैतिक छात्र संगठन है जो कि निरंतर छात्रहित और राष्ट्रहित की बात करता है। महानगर मीडिया प्रभारी अर्पित जैन ने कहा कि मंच का लक्ष्य देश की शिक्षा प्रणाली को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है। बैठक में महानगर कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार, गौरव, सोहिल राठौर, कुलदीप राठौर, अंशुल, हिमांशु, देवेन्द्र, नीतेश आदि उपस्थित थे।
Read More »विवाहिता की हुई मौत, मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
टूंडला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद का है मामला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गुरुवार सुबह एक नवविवाहिता की बीमारी के चलते मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। राजीनामा के लिए दस लाख रुपयों की मांग करने लगे। जिस पर ग्रामीण भड़क गए। पुलिस उन्हें बचाकर थाने लेकर आई।
द्वारिकापुरी मंडी समिति के पास थाना उत्तर, फिरोजाबाद निवासी चरन सिंह ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री लता उर्फ लाडो उर्फ ओमशांति की शादी करीब एक वर्ष पूर्व थाना टूंडला के गांव मौहम्म्दाबाद निवासी सुनील उर्फ सोनू पुत्र अमित पाल के साथ की थी। शादी के बाद से ही लता बीमारी रहने लगी। जिसका इलाज आगरा में चल रहा था। चिकित्सकों ने उसके दिल का वाल्व बदलने की बात कही थी।
पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने लगाया फंदा
युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया शव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पत्नी के मायके जाने से नाराज एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। युवक के मना करने पर भी पत्नी मायके चली गई थी। युवक की एक साल पहले शादी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
कलर ड्रेस में आयोजित होगा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला क्रिकेट एकेडमी फिरोजाबाद के तत्वावधान में जिला क्रिकेट संघ के सरंक्षण में भव्य टी-20 क्रिकेट चैम्पियन लींग-2018 का आयोजन आठ जुलाई को ओम ग्लास स्टेडियम पर किया जायेगा। इस आयोजन में सभी मैंच कलर किट व सफेद बाॅल से होंगे।
जिला क्रिकेट संघ के आयोजक मंयक भटनागर व सचिव अमित गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस बार भव्य कलर ड्रेस में टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट-2018 का आयोजन किया जा रहा है।
पर्यावरण मंत्रालय पेड़ काटने की अनुमति नहीं देता- डॉ. हर्षवर्धन
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौदयोगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि वृक्ष को गिराने की अनुमति केंद्रीय मंत्रालय द्वारा नहीं दी गई है।
डॉ. हर्षवर्धन ने एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार ने न तो इस संबध में कोई अनुमति ली और न ही उसे इस संबंध में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से ऐसी कोई अनुमति लेने की आवश्यकता है।
आईआईटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने की शिरकत
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आईआईटी कानपुर के 51 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हुए। उनके साथ देश की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद भी समारोह में उपस्थित रही। साथ ही उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह को लेकर आईआईटी के छात्रों में समारोह को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला इस कार्यक्रम में भारतीयता को दर्शाते हुए छात्र देसी परिधान कुर्ता पायजामा पहनकर सम्मिलित हुए। छात्रों का कहना है कि आज 5 साल यहां बिताने के बाद आज इस क्षण का इंतजार था वो पूरा हुआ आज राष्ट्रपति आ रहे हैं, ये हमारे लिए सबसे हसीन पल है समस्त शैक्षिक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को सामुहिक रूप से उपाधियां प्रदान की गई। राष्ट्रपति द्वारा पांच प्रमुख दीक्षांत समारोह अवार्ड प्रदान दिये गए राष्ट्रपति के आगमन होते ही परिसर के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा के बीच कारो की चेकिंग हो रही हर तरफ जिला प्रशासन अपनी कमर कसे हुए हैं बिना पास के किसी को भी अंदर नही जाने दिया जा रहा है। आईआईटी परिसर की सुरक्षा बाहर जीटी रोड से लेकर चारो तररफ पैनी निगरानी रखी जा रही है।
Read More »द टैलेंट शो 2018 के सेमीफाइनल राउंड का आयोजन बाल भवन में किया गया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज जय श्री लाडली लाल गौ सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित द टैलेंट शो 2018 के सेमीफाइनल राउंड का आयोजन फूलबाग स्थित बाल भवन में किया गया कार्यक्रम में 150 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बुजुर्ग सेवा समिति के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान व बॉलीवुड एक्टर रहमान शाह ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। भीम सिंह चैहान ने कहा कि दबौली भीम नगर में 5 जुलाई से एक सांस्कृतिक प्रशिक्षण की क्लास शुरू होने जा रही है। जिसमे उन बच्चों की प्रतिभा निखारी जायेगी जिन्हें पैसों की कमी के कारण कोई मंच नही मिल पाता है जिससे उनकी प्रतिभा दब जाती है।
कार्यक्रम आयोजक दिवेश ओमर ने कहा कि कार्यक्रम का फाइनल जुलाई के महीने में आयोजित किया जाएगा हमारा और हमारी संस्था का प्रयास है कि कानपुर व आस- पास के सभी प्रतिभागी की प्रतिभाओं को निखारकर उनको आगे बढ़ने हेतु सम्बल प्रदान किया जाये कार्यक्रम में जज की भूमिका में अध्यक्ष भीम सिंह चौहान, मॉडल दीप्ती वर्मा, नाट्य कलाकार सोशल वर्कर सीमा खान रही इस अवसर पर अवधेश सिंह यादव, देव नेगी, अंश गुप्ता, प्रखर गुप्ता, यशराज सिंह गौतम आदि लोग मौजूद रहे।
स्वास्थ्य केंद्र से मोटरसाइकिल चोरी
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर खड़ी हीरो मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए घटना का पता चलने पर बाइक स्वामी उसकी तलाश में दर दर भटकता रहा। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम कटरी निवासी कांमता प्रसाद ने स्थानीय पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी नीता गुप्ता को आंगनवाडी मीटिंग में शामिल कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर आया था। कैंपस में बाइक लाक कर वह अंदर चला गया। जब वापस लौटा तो उसकी बाइक मौके से गायब थी काफी ढूंढने तलाश करने के बाद भी जब मोटरसाइकिल का कहीं पता नहीं चला तो पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
Read More »पुरानी खुन्नस में दो पक्ष भिड़े
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम भदरस में पुरानी खुन्नस को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे पत्थर चलें। जिससे आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम भदरस निवासी द्देदा लाल ने स्थानीय पुलिस को बताया कि आज सुबह वह अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव के कन्घई लाल, धर्मेंद्र व वीरेन दरवाजे पर आ कर गाली गलौज करने लगे विरोध पर इन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी उसके पुत्र सोमनाथ राजकुमार व पत्नी को चोटें आई हैं। पीड़ित का आरोप है कि उपरोक्त पहले भी उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।
Read More »