Thursday, November 28, 2024
Breaking News

डीएम ने संयुक्त जिला चिकित्सालय अकबरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया

2017.04.27 04 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी द्वारा आज प्रातः 08ः50 बजे संयुक्त जिला चिकित्सालय (पुरूष/महिला) अकबरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरूष) डा0 पंकज श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डा0 अर्चना श्रीवास्तव, उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी वार्ड के एक रूम में डा0 उमेश चन्द्रा, (वरिष्ठ परामर्शदाता) तथा अनूप कुमार निगम आराम करते पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर सचेत करें कि इसकी पुनरावृत्ति न हो। इमरजेन्सी वार्ड में निरीक्षण के दौरान डयूटी पर चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। सहायक द्वारा अवगत कराया गया कि चेस्ट फिजीशियन डा0 अवधेश कुमार आने वाले हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया 

Read More »

28 अप्रैल को खुलेंगे सरकारी कार्यालय, निर्बन्धित रहेगा अवकाश-डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन अनुभाग लखनऊ द्वारा पूर्व में निर्धारित निर्बन्धित अवकाशों की सूची में संशोधन करते हुए 15 सार्वजनिक अवकाशों को निर्बन्धित कर दिया गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अप्रैल को परशुराम जयन्ती के अवसर पर सरकारी संस्थान व कार्यालय खुले रहेंगे। परशुराम जयन्ती पर अवकाश निर्बन्धित रहेगा।

Read More »

अमरौधा में धूमधाम से मनायी जाएगी डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 28 अपै्रल को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी देश के प्रथम कानून मंत्री, संविधान शिल्पी, भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती अमरौधा स्थित जुलैठी मुहल्ले में श्रद्धाभाव से जयन्ती मनायी जाएगी। प्रातः प्रभातफेरी, प्रबुद्धजनों द्वारा बाबा साहब डा0 अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। 

Read More »

पेन्शनर कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिए बेबसाइट पर प्राप्त करे प्रारूप आदि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात कोषागार से पेन्शन प्राप्त करने वाले समस्त पेन्शनरों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रापत किये जाने हेतु बेबसाइट www.upsects.in पर  Employe getway -_> Apply for SHC पर उपलब्ध प्रारूप पर ट्रेजरी कोड- 6200 के सापेक्ष अपना पंजीकरण करते हुए प्रिन्ट आउट की प्रतिमय पीपीओ एवं बैंक पास/पासबुक की छाया प्रति ट्रेजरी कार्यालय में उपलब्ध कराये, जिससे प्रकरण में अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही किया जाना संभव हो सके। यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने दी है।

Read More »

बंसी कान्हा ने ऐसी बजाई कि मै उनकी दिवानी हो गयी…

2017.04.27 02 ravijansaamnaएडीएम द्वारा 6 दिवसीय नवम् रासलीला महोत्सव का किया गया समापन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुरीदपुर बंबा निकट बदनाम गुझिया के पास मैदान में 6 दिवसीय नवम् रासलीला महोत्सव रासलीला मंडल द्वारा आयोजित रासलीला महोत्सव का समापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता व सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार की उपस्थिति में आरती व धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने कहा कि महोत्सव, किसान मेला, डिजिटल मेला, आदि कार्यक्रमों से जहां मनोरंजन मिलता है वही एक साथ एकत्र होने से आपसी भाईचारा की भावना मे भी बढोत्तरी होने के साथ ही राष्ट्रीय एकता, अखंडता को भी बल मिलता है वही सौहार्द पूर्ण वातारण भी सृजित होता है। 

Read More »

जनसमस्याओं का समयबद्ध रूप से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायेंः डीएम

2017.04.27 01 ravijansaamnaप्रतिदिन 9 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर सुने समस्यायें, करे निस्तारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी एसडीएम व तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन व वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्साधिकारी आदि सहित अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारियो को निर्देश दिये है कि वे जन समस्याओं को समयबद्ध रूप से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही जन शिकायतों के निस्तारण के सभी आवेदकों को भी अवगत करा दे। प्रतिदिन 9 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर नागरिकों की शिकायतें सुने एवं समयबद्ध तरीके से उनका निस्तारण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि भूमि पर कब्जे संपत्ति विवाद, पात्र व्यक्ति को आवास मिला, विधवा एवं वृद्धावस्था 

Read More »

आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सक/प्रतिष्ठान अपना पंजीकरण 30 अप्रैल से पूर्व करा ले: डा. गोयल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के सभी आयुर्वेद एंव यूनानी चिकित्सकों के निजी क्लीनिक/चिकित्सा प्रतिष्ठानों को पंजीकरण एवं नवीनीकरण कराये जाने के निर्देश क्षेत्रीय आयुर्वेदक एवं यूनानी अधिकारी डा. निरंकार गोयल ने दिये है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सकों एवं आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सा प्रतिष्ठानों को कोई भी चिकित्सीय कार्य प्रारंभ करने से पूर्व जनपद कानपुर के क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी 117/के/139 गीता नगर कानपुर में पंजीकरण/नवीनीकरण अनिवार्य किया गया था। जिसके अनुपालन में चिकित्सकों एवं चिकित्सा प्रतिष्ठान द्वारा वर्ष 2016-17 में पंजीकरण किया गया था। 

Read More »

दिल्ली चुनावों में मिली जीत पर भाजपाईयों ने किया खुशी का इजहार

2017.04.26 05 ravijansaamnaमहिला नेत्री ने लगाए भाजपा नेता पर गंभीर आरोप
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली नगर निगम चुनावों में मिली भारी जीत से जहां चारों ओर खुशी का माहौल है, तो दूसरी ओर जिले की भाजपा महिला मोर्चा की एक महिला नेत्री ने अपनी पार्टी के ही अध्यक्ष पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु तहरीर दी है। भाजपा महिला मोर्चा की एक नेत्री ने आज तमाम महिलाओं के साथ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें आरोप लगाये हैं कि अध्यक्ष ने गत 9 अप्रैल को पार्टी कार्यालय बुलाया था और वहां पर वह अकेले थे और उन्होंने उनके साथ अश्लील हरकते कीं। तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके बाद एक शादी समारोह में भी उक्त अध्यक्ष 

Read More »

विद्युत समस्याओं को लेकर पूर्व उर्जा मंत्री ने उर्जा मंत्री से फोन पर की वार्ता

3-4 दिन में सुचारू हो जाएगी विद्युत व्यवस्था
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद हाथरस की बिगडी विद्युत व्यवस्था व टीटीजेड क्षेत्र सादाबाद में भी भारी विद्युत कटौती को लेकर आज प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से पूर्व उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने वार्ता करते हुए बिजली सप्लाई दुरूस्त करने की अपील की। प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पूर्व उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय को फोन पर हुई वार्ता में आश्वस्त करते हुए कहा कि टीटीजेड क्षेत्र सादाबाद व जिले की विद्युत सप्लाई व्यवस्था आगामी 3 से 4 दिनों के अन्दर सुधर जायेगी और जिले को सही तरीके से विद्युत आपूर्ति मिलना सुचारू हो जायेगा। उल्लेखनीय है जिले में व सादाबाद टीटीजेड क्षेत्र में अंधाधुंध विद्युत कटौती को लेकर पूर्व उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने विद्युत व्यवस्था न सुधरने पर जिलाधिकारी को नोटिस देकर आगामी 2 मई से एसडीएम सादाबाद कार्यालय पर लगातार धरना देने का ऐलान किया है।

Read More »

कांग्रेसी नेता की मां के साथ पुलिस चौकी से चन्द कदम दूरी पर लूट

2017.04.26 04 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर के दक्षिणी इलाके में लगातार लूट और चोरी की हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम दिख रही है। पुलिस की नाक के नीचे एक बार फिर दुस्साहस दिखाते हुए बदमाशों ने कांग्रेसी नेता की मां को पुलिस वाला बनकर लूट लिया। बेखौफ बदमाशों को इतना भी डर नहीं था कि मात्र 200 कदम की दूरी पर पुलिस चैकी है। जानकारी के अनुसार, खुद को पुलिस वाला बता कर बदमाशों ने कांग्रेसी नेता की मां से दो सोने की अंगूठी और चैन लूट ली। कांग्रेसी नेता की मां के साथ हुई लूट पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी पहुंचे। बर्रा 6 सी ब्लाॅक में रहने वाली रिटायर्ड बैंक कर्मी रामकुमारी सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे लाल बंगले में रहने वाले अपने भाई के घर जाने के लिए निकली थीं जैसे ही पाल टावर पहुंची पहले से घात लगाए दो युवक उनके पास पहुंचे खुद को पुलिस वाला बताकर महिला से कहा कि यहां पर लूटपाट बहुत होती है इसलिए आप अपनी चेन और अंगूठी उतार कर पर्स में रख लीजिए। लगातार इलाके में हो रही घटनाओं से वाकिफ रामकुमारी श्रीवास्तव ने चेन और अंगूठी जैसे ही उतारी बदमाशों ने उन्हें दबोच कर सोने की ज्वैलरी लूट लिया और भाग निकले महिला ने घटना की जानकारी अपने कांग्रेसी नेता बेटे संजय श्रीवास्तव को दी तो वह अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी कांग्रेसी नेता की मां के साथ हुई लूट की जानकारी पर सीओ गोविंदनगर समेत बर्रा इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी ।

Read More »