Thursday, November 7, 2024
Breaking News

14 व 26 को समरसत्ता भोज का आयोजन करेंगे भाजपाई

कानपुरः संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी, जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने का कोई मौका चूकना नहीं चाहती। इसी रणनीति के अनुसार आगामी 14 जनवरी और 26 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसके लिये आज भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर दक्षिण की जिला इकाई ने अपने मंडल अध्यक्षों और महामंत्री स्तर तक के सभी वर्तमान पदाधिकारियों एवं पूर्व पदाधिकारियों की एक वृहद बैठक दक्षिण के भाजपा कार्यालय में बुलाई। बैठक में दक्षिण जिले के सभी मंडल अध्यक्षों, जीते हुये पार्षदों को 14 जनवरी मकरसंक्रांति के दिन अपने, अपने मंडल में स्थित बस्तियों में खिचड़ी समरसता भोज का आयोजन करने को कहा गया है। बड़ी संख्या में जनता भी भागीदारी करे ऐसा सुनिश्चित करने को कहा गया है, सभी कार्यक्रमों की निगरानी हेतु जिले के पदाधिकारियों को अलग, अलग मंडलों में लगाया जायेगा। इसी प्रकार आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में सेवाभारती द्वारा दोपहर 11 बजे वंदेमातरम गाने हेतु कार्यक्रम रखा गया है जिसमें 50 हजार से भी अधिक लोगों के भाग लेने हेतु लक्ष्य रखा गया है भारतीय जनता पार्टी के सभी अनुषांगिक संगठन संख्या लाने हेतु अपनी पूरी शक्ति से लगेगें, भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष अनिता गुप्ता ने बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में लोगों लेकर ग्रीनपार्क 26 जनवरी को पहुँचने को कहा है, अपने जिलापदाधिकारियो से भी संख्या कैसे बढ़े इसके सुझाव माँगे, जिसमें अनिल त्रिपाठी, रामकुमार और जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार ने सुझाव दिया कि सभी मंडलों में स्थित स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग केन्द्रों में सम्पर्क करके युवाओं को प्रेरित किया जाये तो वंदेमातरम हेतु ग्रीनपार्क जाने वाले बड़ी संख्या में हो सकते हैं।

Read More »

हेलमेट वितरण कार्यक्रम बना महज औपचारिकता

एसएसपी ने बाइक चालको को गुलाब के फूल संग बांटे हेलमेट
वे पढ़ा रहे थे यातायात का पाठ-पुलिस अफसर ही निकले बिना हेलमेट पहने
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के सिविल लाइन जिला मुख्यालय रोड पर एसएसपी डा. मनोज कुमार द्वारा निःशुल्क पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन यातायात व्यवस्था में सुधार को किया गया। जिसमें बाइक सवारों को हेलमेट पहनने व कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने को जागरूक किया गया। लेकिन यह हेलमेट उस वक्त महज औपचारिकता बन गया जब गिने चुने राहगीरों तक ही बंट पाये और कुल बीस हेलमेट वितरित किये गये। एक ओर एसएसपी हेलमेट लगाने को जागरूक कर रहे थे तो दूसरी ओर उनके ही पुलिस महकमे के अफसर बाइक पर वहां से बिना हेलमेट पहने निकल रहे थे।
नगर के सिविल लाइन रोड इस कार्यक्रम के दौरान एडीएम उदय सिंह, एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी ग्रामीण महंद्र कुमार, एआरटीओ परिवर्तन शांतिभूषण पांडेय आदि एसएसपी के साथ रहे। कार्यक्रम में सड़कों पर निकलते लोगों को हेलमेट संग एक गुलाब का फूल दिया जा रहा था।

Read More »

शराब के पैसे न मिलने पर फाँसी लगायी, मौत

कानपुरः अर्पण कश्यश्प। नौबस्ता थाना क्षेत्र में शराब के पैसे ना मिलने पर एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या करली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के पशुपति नगर निवासी शिव शंकर के मकान में 2 माह से किराये पर रहने वाले मृतक प्रदीप सोनी (35) मजदूरी का काम करता है। परिवार में पत्नी नीतू सोनी घरों में काम करती है। उसके बच्चे दिलीप, कृष्णा, पूजा प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई करते है। आज शाम प्रदीप ने नीतू से शराब के लिये पैसे मॉगे। न देने पर पति पत्नी में काफी झगड़ा हुआ जिससे गुस्से मे प्रदीप अंदर के कमरे में चला गया। काफी देर तक प्रदीप के बाहर न आने पर नीतू ने कमरे मे जाकर देखा तो प्रदीप का शव पंखे के सहारे धोती से लटक रहा था। शव देख नीतू की चीखे निकल गयी।

Read More »

मुहल्ले की गलियों में रात्रि में पसरा रहता अंधकार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मुहल्ला चैबान मोहन देे माता के पास स्थित मजिस्टेड साहब वाली गली में लगी सोडियम लाईट तीन माह से खराब हो बंद पडी है जिससे गली में रात्रि के समय अंधकार पसरा रहता है। कई बार नगर निगम के अधिकारियों तथा पार्षदों का ध्यान भी इस ओर आकर्षित किया जा चुका है किन्तु नगर निगम के पास साधनों की कमी का बहाना बना कर हरदम टाल दिया जाता है। अब तक इस सोडियम लाईट को सही नहीं कराया जा सकी है। और ना ही यहां एलईडी मरकरी लगाने के आदेश ही हुए है। यहां तक सोडियम लाईट के पास से गुजरने वाली बिजली उपभोक्ताओं के धरेलू केबिल में कट लगा कर नगर निगम द्वारा सोडियम लाईट का कनेक्शन चालू कर दिया गया है। अलग से केबिल तक नहीं डाली गई है।
यहां के वाशिंदे शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि चैबान मुहल्ला स्थित बिजली के खम्भों पर लगी अधिकांश सोडियम लाईटे खराब हो जाने से बंद हो चुकी है, नगर निगम के चुनाव के बाद यहां प्रकाश की व्यवस्था के लिये खम्भों पर बल्ब लगवाया दिये गये थे अब वह भी फ्यूज हो बंद पडे है। मुहल्ले की सडकों गलियों में रात्रि में अंधकार व्याप्त हो जाता है।

Read More »

नगर निगम सफाई कर्मचारी हड़ताल पर

कहा-वार्ता को गये थे मिलने-मेयर ने कहा था बाहर जाने को
दो हजार सफाई कर्मचारी-काम पर आ रहे महज एक हजार-बाकी कहां-नूतन राठौर
बोलीं-किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा भ्रष्टाचार
मेयर द्वारा माफी मांगने के बाद समाप्त हो गया धरना
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उप्र स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, उप्र सफाई मजदूर संघ, स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन उप्र (संयुक्त मोर्चा) के बैनर तले नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। नगर निगम परिसर में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी एकत्रित हो गये। जिन्हांेने नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया।
इस बीच पदाधिकारियांे का कहना था कि आठ जनवरी 2017 को नगर निगम मेयर को दिये गये पत्र के संबंध में बीते दिन उनसे वार्ता करने के लिये संघ के अध्यक्षों संग सफाई कर्मचारी गये थे। जिस पर उन्हांेने पदाधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यालय से बिना वार्ता किये ही अपमानित कर कार्यालय से बाहर निकल जाने को कहा। जिससे निराश होकर समस्त निगम सफाई कर्मचरियों ने अनिश्चितकालीन कार्यालय बंद, सफाई, प्रकाश आदि व्यवस्था न देखते हुये हड़ताल करने का निर्णय लिया है। उसी के चलते यह हड़ताल हो रही है अगर सुनवाई न हुई तो जल्द ही जलापूर्ति भी बंद कर दी जायेगी। वहीं इस संबंध में मेयर नूतन राठौर का कहना था कि नगर निगम में भ्रष्टाचार समाप्त करने का कार्य किया जा रहा है। दो हजार सफाई कर्मचारी हैं, एक हजार काम पर आ रहे हैं बाकी कहां हैं इनकी तनख्वाह कहां जा रही हैं। इसके लिये सभी पार्षदों को सफाई कर्मचारियों के काउन्टर साइन के निर्देश दिये हैं।

Read More »

पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद। थाना मटसैना पुलिस ने चोरी की घटना में तीन लोगो को गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा। जिनका जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया।
थाना मटसैना पुलिस ने विगत रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन लोगो को थाना क्षेत्र से दबोच लिया। पकडे गये चोरो में नगला मवासी निवासी 18 वर्षीय दीपक पुत्र राघेश्याम उर्फ करूआ, जसराना क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर निवासी 19 वर्षीय मनवीर सिंह पुत्र पदमवीर, जनपद मैनपुरी के औछा क्षेत्र गांव मौलेई निवासी 20 वर्षीय कल्यान उर्फ कन्हैया पुत्र रामभवानी बताये गये।

Read More »

रामचंद्र जी की वनवास लीला का हुआ वर्णन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। रामलीला मैदान में चल रही श्रीराम कथा ज्ञान यक्ष के पांचवे दिन भगवान रामचन्द्र का वनवास लीला का वर्णन व्यास महाराज द्वारा सुनाया गया। राम को 14 वर्ष का वनवास दशरथ द्वारा प्राणो का त्यागना कथा को सुनकर हर किसी की आॅखे भर आयी।
विगत कई दिनों से रामलीला मैदान में रामभक्तों द्वारा श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज पांचवे दिन पावन धाम वृन्दाबन से पधारे श्री राम कथा वाचक भागवत भास्कर बंृजबिहारी जी महाराज के मुखार बिन्दू से कैकई द्वारा राजा दशरथ से अपने दो वचनों में भरत का राजगद्दी व भगवान राम को 14 वर्ष तक वनवास मांगने पर माता-पिता की आदेश से वन प्रस्थान की लीला का वर्णन किया गया।

Read More »

मस्जिदों के धर्मगुरूओं को मौलानाओं का संदेश

कहा-किसी सरकार का नहीं अदालत का है फैसला
दी डीएम के नाम आये फार्म के बारे में पूरी जानकारी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जमियत उलमा जिला फिरोजाबाद के तत्वावधान में आयोजित वार्ता के दौरान तमाम मस्जिदों के धर्मगुरूओं को लेकर मस्जिद मेवा फरोशान में मौलाना शफी साहब की अध्यक्षता में हुई मौलाना शफी साहब ने कहा यह किसी सरकार का नहीं बल्कि अदालत का फैसला है। इसलिए मुसलमानों को हमेशा की तरह अदालत के फैसले का आदर व सम्मान करते हुये उस पर अपना काम करना चाहिये।
मौलाना इश्तियाक ने कहा कि यह फैसला किसी धर्म विशेष के लिये नहीं बल्कि सभी धर्मो के मानने वालों के लिये है। जिला महासचिव मुफ्ती कासिम रजी ने कहा हमारा यहां कान्फ्रेंस करने का उद्देश्य है अदालत के ध्वनि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिये जो फैसला आया है उसको लेकर मुस्लिम समाज में काफी बेचैनी महसूस की जा रही है और वो इस फैसले को सही तरीके से समझ नहीं पा रहे हैं। हमने मीडिया के माध्यम से उनको समझाने की कोशिश की है और तमाम धर्मगुरूओं को बुलाकर जो फार्म जिलाधिकारी के नाम आया है उसको समझाने के लिये किस तरह से उसको भरा जायेगा और जमा किया जायेगा, कैसे मस्जिद में अजान की परमीशन लेनी है यह सब बताया।

Read More »

एयरगन के हमले से बचने के लिए गिरा बंदर, घायल

कानपुरः अर्पण कश्यप। दक्षिण में बंदरों के आतंक से लोग त्रस्त हैं और गुस्से में भी हैं। हालात यह है कि लोग इन्हें जान से मारने में भी नहीं हिचक रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी जान की रक्षा करना है। वही लापरवाह प्रशासन बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाने के नाम पर खानापूरी करता है। बंदरों के आतंक से पूरा शहर त्रस्त है। रोज कोई न कोई कटखने बंदरों का शिकार हो रहा है।
वही कुछ लोग बंदरों से इतना परेशान हो गये हैं कि अब सीधे तौर पर उसे मारना ही उचित समझ रहे हैं जो पूरी तरह से गलत है। अभी कुछ दिन पहले लंगूर बंदर को बेरहमी से पीटने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था वहीं आज फिर बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां बंदर के हमले से बचने के लिए उस पर एयर गन से फायर किया। बताया गया कि इस दौरान गंभीर रूप से बंदर घायल हो गया। बन्दर का पशु चिकित्सा केंद्र में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक थाना बाबूपुरवा निवासी गोपाल का पूरा परिवार छत पर धूप सेंक रहा था कि तभी पीछे से आकर एक कटखने बंदर ने गोपाल की पत्नी उर्मिला गुप्ता पर हमला कर दिया व सिर पर चढ़ कर बाल नोचने लगा। अचानक हुये हमले से घबरा कर उर्मिला नीचे की तरफ भागी व जल्दबाजी मे जीने से गिर गयी। वही घटना की चीख पुकार सुन कर पति गोपाल ने घर में रखी एयर गन से बंदर पर फायर कर दिया। गोली से बचने के लिये बंदर ने दूसरी ओर छंलाग लगा दी और दो मंजिल छत से नीचे आ गिरा। नीचे गिरने पर नीचे पड़ी कील बंदर के माथे में घुस गयी व बंदर वही अचेत पड़ा रहा।

Read More »

वर्ष दर वर्ष हादसों की संख्या में हो रही बढोत्तरी

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। पिछले महीने और उससे पहले भी शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग ही नहीं बल्कि शहर के अन्दर भी सड़कों पर कई खतरनाक हादसे हो चुके हैं जिसमें कई लोगों की जाने भी जा चुकी है लेकिन प्रशासन इस ओर अभी भी गंभीरता नहीं बरत रहा है। कुछ स्थानों को ब्लैक लिस्टेड करने के बाद भी आज तक कोई पुख्ता समाधान नही निकाला जा सका है हालांकि अधिकारियों को इस बात का ध्यान भी है लेकिन अभी तक इस ओर कोई मजबूत कदम उठता प्रतीत नही हो रहा है।
शहर में तथा हाइवे पर कई खतरनाक कट है जो हादसों का कारण बन चुके हैं और यहां प्रतिदिन छोटे-बडे हादसे घटित होते हैं। वहीं रामादेवी फ्लाई ओवर लखनऊ इटावा हाईवे को भी शुरू हुए लगभग डेढ साल हो गया है लेकिन अभी तक रामादेवी से नौबस्ता की ओर जाने वाली सर्विस लेन का निर्माण नहीं हो सकता है। साथ ही एचएएल कालोनी और शक्ति नगर से निकलने वाले वाहनों के लिए भी कोई रास्ता नहीं है और इसी प्रकार एनएचएआई का और न ही जिला प्रशासन का ही इस ओर ध्यान जा रहा है। रामादेवी चैराहा अति व्यस्त चैराहा है और यहां से कानपुर लखनऊ, फतेहपुर, दिल्ली की रोड है, यहां की दशा भी बदहाल है, अव्यवस्था ऐसी की किस वाहन को किस ओर जाना है। चालक भ्रमित हो जाता है। फिलहाल अधिकारी हर बार एक माह में काम पूरा होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। कुछ स्थानों पर पुल और एकल मार्ग होने के कारण वाहन उल्टी दिशा से आते है जो हादसों का कारण बनते है तो अव्यस्थित दिशा के कारण जाम लगता है। यही हाल रामादेवी से गुजैनी तक का है। बीच में बने कट पर वाहनों के घूमने से जहां हादसों का खतरा बना रहता है तो वहीं जाम की भी स्थिति बनी रहती हैं। आंकडे बताते है कि बीते वर्षो में प्रतिवर्ष दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं मरने वाले लोगों की भी संख्या बढी है।

Read More »