Thursday, November 7, 2024
Breaking News

मासूम पर आवारा कुत्ते ने बोला हमला गम्भीर घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव बुर्ज नत्थू में घर में खेल रहे एक मासूम बालक पर कुत्ते ने हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव बुर्ज नत्थू निवासी सुनील कुमार का चार वर्शीय पुत्र अनुराग अपने घर में खेल रहा था। उसी दौरान अचानक घर में आवार कुत्ता घुस आया जिसने घर में खेल रहे मासूम बच्चे पर हमला करते हुए उसको बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल बालक को किसी तरह कुत्ते से बचाते हुए परिजन जिला अस्पताल लेकर आये। 

Read More »

निकाली गयी स्वास्थ्य स्वच्छता रैली

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय युवा सेवा संगठन द्वारा नगर में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान मुख्य अतिथित नगर आयुक्त कमलेश कुमार, रमाकान्त उपाध्याय, थाना दक्षिण प्रभारी देवेन्द्र शंकर पाण्डे ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। शहर को स्वच्छ रखने, सुन्दर रखने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को भी सही रखने का संदेष आज एक रैली के माध्यम से भाजपा नेत्री ममता कठेरिया, द्वारा शहर वासियों को दिया। इस मौके पर रैली को हरी झण्डी थाना दक्षिण प्रभारी देवेन्द्र शंकर पाण्डे ने दिखाकर आगे बढ़ाया। संदेश रैली करबला गली नम्बर चार से प्रारम्भ होकर देवनगर, महावीर नगर , जैन मन्दिर, रोडबेज स स्टैण्ड, आगरा गेट, स्टेशन रोड , करबला चैराहा होते हुए करबला पर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि नगर आयूक्त कमलेश कुमार ने कहा कि शहर से सुन्दर व स्वच्छ रखने के लिए जनता को निगम के लोगो का साथ देना होगा।

Read More »

दोस्त के घर युवक ने लगायी फांसी परिजनों ने दोस्त के खिलाफ दी तहरीर

किसी लड़की को लेकर दोस्तों में हुआ था विवाद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के छोटा मिर्जा मे दोस्त के घर एक युवक की संदिग्ध हालत में फांसी लगाने से मौत हो गयी। मृतक के शव को उसको दोस्त अस्पताल लेकर गया, जहां उसको पुलिस हिरासत में सौपा गया। परिजनों ने दोस्त के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना दक्षिण क्षेत्र के महावीर नगर निवासी 20 वर्षीय कुलदीप पुत्र अशोक कुमार का दोस्ताना थाना उत्तर क्षेत्र के छोटा मिर्जा का नगला निवासी राहुल सैनी पुत्र गिर्राज सिंह से था। विगत रात्रि में कुलदीप अपने दोस्त के घर गया था। जहां एक कमरे में उसने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। शव को सुबह उसका दोस्त राहुल सैनी जिला अस्पताल लेकर आया। जहां मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर अस्पताल प्रशासन के लोगो ने राहुल को पुलिस हिरासत में सौप दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुच गये।

Read More »

कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी

2017.09.06 02 ravijansaamnaकानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब 100 नंबर पर किसी ने सूचना दे दी कि सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस दौरान बम की सूचना पर आलाधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में सीओ केंट के नेतृत्व में कई थानों के फोर्स के साथ पूरे सेंट्रल स्टेशन की चप्पे चप्पे की चेकिंग की गई। एक तरफ पुलिस प्रशासन गुरूवार को शहर में सीएम के आने की तैयारी के लिए लगातार हर जगह निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ आज बुधवार को एक फोन कॉल से मिली 100 नंबर पर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस

Read More »

फिर सामने आई अस्पताल प्रशासन की लापरवाही

2017.09.06 01 ravijansaamnaकानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला सामने आया हैं। जहाँ भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर्स ही जब मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ ऐसा व्यवहार करें कि मरीज की जान चली जाए। इससे बड़ी लापरवाही और क्या हो सकती है ताजा मामला है उर्सला अस्पताल का जहां सांस की बीमारी और बुखार के चलते एक 60 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते दर्दनाक मौत हो गयी। परिजनों ने डॉक्टर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 घण्टे तक इधर उधर ये कह कर भटकाते रहे कि इस रूम में चले जाओ उस रूम में चले जाओ और एडमिट तक नही किया डॉक्टर्स ने जिसके बाद उनकी बीच में ही मौत हो गयी। इस दौरान उर्सला के इमरजेंसी में परिजनों और डॉक्टर्स के बीच तू तू मै मै इमरजेंसी में जारी है।

Read More »

जनता तो भगवान बनाती है साहब लेकिन शैतान आप

13 मई 2002 को एक हताश और मजबूर लड़की, डरी सहमी सी देश के प्रधानमंत्री को एक गुमनाम खत लिखती है। आखिर देश का आम आदमी उन्हीं की तरफ तो आस से देखता है जब वह हर जगह से हार जाता है। निसंदेह इस पत्र की जानकारी उनके कार्यालय में तैनात तमाम वरिष्ठ नौकरशाहों को भी निश्चित ही होगी।
साध्वी ने इस खत की कापी पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों और प्रदेश के आला पुलिस अधिकारियों को भी भेजी थी।
खैर मामले का संज्ञान लिया पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने जिसने 24 सितंबर 2002 को इस खत की सच्चाई जानने के लिए सीबीआई को डेरा सच्चा सौदा की जांच के आदेश दिए।
जांच 15 साल चली, चिठ्ठी में लगे तमाम इलजामात सही पाए गए और राम रहीम को दोषी करार दिया गया। इसमें जांच करने वाले अधिकारी और फैसला सुनाने वाले जज बधाई के पात्र हैं जिन्होंने दबावों को नजरअंदाज करते हुए सत्य का साथ दिया।
देश भर में आज राम रहीम और उसके भक्तों पर बात हो रही है लेकिन हमारी उस व्यवस्था पर विचार क्यों नहीं किया जा रहा जिसमें राम रहीम जैसों का ये कद बन जाता है कि सरकार भी उनके आगे घुटने टेकने के लिए मजबूर हो जाती है।

Read More »

एमएलडीवी इण्टर कालेज में हुआ शिक्षक दिवस का आयोजन

2017.09.05. 08 sspnews hathras td 1हाथरस, नीरज चक्रपाणि । श्याम कुन्ज स्थित एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर कालेज में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख शिक्षाविद एवं पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर शिक्षा के ईश्वरीय स्वरूप को साकारता प्रदान की। वक्ताओं ने वर्तमान शिक्षा की दयनीय स्थिति पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इसके सुधार के लिए शिक्षाविदों को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी, जिससे उनके ज्ञान की शुभ्र रश्मियाॅ छात्र संस्कारों में समाहित होकर उनके जीवन उपवन को दिशा दीप्ति से आलोकित कर सकें।
इस अवसर पर डी0आर0बी0 के सेवानिवृत्त राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त को उनकी शिक्षा क्षेत्र में 47 वर्ष की उत्कृष्ट एवं समर्पित भाव से की गई सेवाओं के लिए उन्हें कालेज के प्रबन्ध तंत्र शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं ने पगडी पहनाकर एवं पुष्प मालाऐं पहनाकर सम्मानित किया। कालेज के प्रतिभाशाली चित्रकार अमन सैनी कक्षा 10बी ने स्वनिर्मित श्री गुप्त का तैल चित्र उनको भेंट किया।

Read More »

कुशवाहा क्षत्रिय संघ शिविर में हुआ कवि सम्मेलन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण स्थित श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ शिविर में कवि सम्मेलन का आयोजन सामाजिक पत्रिका धरोहर के सम्पादक थानसिंह कुशवाहा एवं राजेश कुशवाहा ऐहन के संयोजकत्व में तथा सेवानन्द भारती की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि पे्रमरघु हास्पीटल के डायरेक्टर डा. पी.पी. सिंह कुशवाहा तथा कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामू कुशवाहा, महान दल के नेता दौलतराम कुशवाहा, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रेमसिंह कुशवाहा, राजस्थान के बासुदेव प्रसाद कुशवाहा थे। अतिथियों व कवियों का स्वागत अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, थानसिंह कुशवाहा (कमल आर्ट), राजेश कुशवाहा (वैस्टीज), पप्पू सेठ, सूरजपाल राघव, जयप्रकाश कुशवाहा, उमेशचन्द्र कातिब, बिजेन्द्र सिंह कुशवाहा, रामजीलाल ढलाई वाले, हरीकिशन (हंसकला), ताराचन्द कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, यतेन्द्र सिंह आर्य, योगेश कुशवाहा, प्राचार्य राजकुमार कुशवाहा, मीडिया प्रभारी योगेश कुमार आदि ने माल्यार्पण कर किया।

Read More »

छात्राओं को सिखाए सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के गुर

2017.09.05. 07 sspnews sasni healthसासनी, हाथरस, ब्यूरो। कन्या इंटर कालेज परिसर में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्राओं को सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुडे गुर सिखाए गये। जिसका मुख्य नारा मेरी सेहत मेरा निर्णय, कार्यशाला का आयेाजन था। इस कार्यशाला में छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
मंगलवार को कन्या इंटर कालेज में हुए एक दिवसीय कार्यशाला का कार्यक्रम का शंभारंभ जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह ने फीता काटकर तथा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद चिकित्साधिकारी डा0 प्रदीप रावत ने मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से किया। डा0 रावत ने कहा कि आज के खानपान को लेकर मनुष्य कई घातक बीमारियों से ग्रस्त हैं इनसे छुटकारा पाने के लिए सर्वप्रथम व्यायाम और शुद्ध भोजन की आवश्यकता होती है। वहीं उन्होंने महिलाओं से जुडी कई बीमारियों में सावधानी से रहकर अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के उपाय बताए। वहीं कोतवाली में तैनात एसआई देवेन्द्र कुमार तथा महिला कांस्टेबिल रिचा माथुर, स्नेहा माथुर ने छात्रओं को सुरक्षा और 1090 नंबर के बारे में जानकारी देकर बताया कि किशोरियों और युवतियों को परेशान करने वाले युवकों को एंटी रोमियो स्क्वाइड के जरिए कैसे सबक सिखाया जा सकता है। इस दौरान छात्राओं को ज्यामितीय बाॅक्स बांटे गये।

Read More »

सीएचसी में गंदगी देख भड़के जेडी

सासनी, हाथरस, ब्यूरो। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सासनी में लखनऊ से आए जेडी डा. वीके सिंह ने औचक निरीक्षण किया। जिससे केन्द्र में मौजूद कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गये। वहीं चिकित्सालय में अभिलेखों के रख रखाव को लेकर जेडी ने नाराजगी जताई।
मंगलवार को जैसे ही जेडी की गाडी चिकित्सालय में पहुंची वैसे ही अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारियों और चिकित्सकां में खलबली मच गई।। सभी अपने-अपने काम मे जुट गये। जेडी ने महिला प्रसूति विभाग को देखा और वहां मौजूद प्रसूताओं से उनके खान-पान के बारे में जानकारी हासिल की और सफाई व्यवस्था और ओपीडी का निरीक्षण किया। जहां बैडों पर गंदी चादर देखकर जेडी भडक गये। उन्होंने वहां मौजूद एएनएम को डांट पिला दी। इसके बाद उन्होंने चिकित्सालय के अभिलेख और उनके रख रखाव को देखा, तथा चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की संख्या एवं उनके बारे में जानकारी हासिल की। जेडी ने दवाओं का रख रखाव की जानकारी हासिल की।

Read More »