फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गौशाला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू जागरण मंच द्वारा छत्रपति शिवाजी की जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस दौरान मंच द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रांत के जिलाध्यक्ष अतुल यादव की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद मैनपुरी जनपद के विभाग कार्यवाह रमाकांत उपाध्याय ने मुगलों को धूल चटा कर देश में हिदू राष्ट्र की स्थापना करने वाले शिवाजी की जयंती मनाना गौरव की बात है। वहीं केडी जाटव आदि ने वीर शिवाजी के जीवन वृत पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अमित गुप्ता ने किया।इस दौरान जागरण मंच से जुडे कई कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Read More »पुलिस पर फायरिंग के मामले में एक पकड़ा गया
खनन माफियाओं ने पचोखरा क्षेत्र के गांव बरी सानी के पास कर दी थी फायरिंग
अवैध खनन की शिकायत पर खनन माफियाओं को पकडऩे गई थी पुलिस
टूंडला, जन सामना संवाददाता। खनन माफियाओं द्वारा पुलिस पर फायरिंग और मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। विदित हो कि मंगलवार सुबह अवैध खनन की शिकायत पर पुलिस खनन माफियाओं को पकडऩे गई थी। जहां पचोखरा क्षेत्र के गांव बरी सानी के पास माफियाओं ने फायरिंग कर दी थी। फायरिंग से बचने के लिए खेत में छिपे पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई थी।
हत्यारोपियों तक नहीं पहुंच सकी जीआरपी
सोमवार को ट्रेन में युवक की पीट-पीटकर कर दी गई थी हत्या
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आनंद विहार एक्सप्रेस के जनरल कोच में मैनपुरी के युवक की हत्या के मामले में जीआरपी अभी खाली हाथ है। घटना के तीन दिन बाद भी जीआरपी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद रेल यात्री भयभीत हैं। विदित हो कि विगत सोमवार को अलीगढ़ के पास चमरौला रेलवे स्टेशन पर दबंगों ने आनंद विहार के जनरल कोच में यात्रा कर रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। शिकोहाबाद स्टेशन पर जीआरपी ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम हाउस पर रखवा दिया था।
चोरी का सामान पकड़े जाने के मामले में दो गिरफ्तार
सामान चोरी का थाना पीनियां बैंगलुरू में दर्ज कराया गया था मुकदमा
ट्रॉला के चालक ने मटामई निवासी युवक के साथ बनाई थी पूरी योजना
टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव जाजपुर से बरामद हुए लाखों रूपए का इलेक्ट्रोनिक सामान बैंगलुरू की कंपनी लीओ पैकिंग मूवर्स का था। लाखों रुपए का सामान चोरी होने का मुकदमा थाना पीनियां बैंगलुरू में दर्ज कराया गया था। सामान को चोरी करने की योजना ट्रॉला ड्राईवर और मटामई निवासी युवक ने बनाई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा है। बता दें कि बैंगलुरू की लीओ पैकिंग मूवर्स कंपनी ने लाखों रुपए का इलेक्ट्रोनिक सामान गुडग़ांव भिजवाया था।
कृषि विविधीकरण में फूलों की खेती से भी विकास की भी असीम संभावना
कमल और मत्स्य पालन की संयुक्त रूप से खेती कर किसान अपनी आय का इजाफा कर सकते हैं
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि किसान कृषि विविधीकरण के माध्यम से खेती कर कृषि उपज व आय में वृद्धि कर जनपद व प्रदेश को उन्नतिशील बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। कृषि विकास की सफलता के लिए किसान कृषि विभाग तथा प्रदेश कृषि नीति द्वारा बताए गए दिशा निदेर्शो व आधुनिक तरीके से कृषि कर कृषि उपज व उत्पादन बढ़ाकर कृषि व किसान विकास समृद्धि मे आगे आए। किसानो के विकास, उत्थान तथा उन्नयन के प्रति देश व प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है। सरकार की परिकल्पना है कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी से अधिक कर समृद्धिशाली व सशक्त बनाना है।
बिना अनुमति के मत्स्य बीज के क्रय-विक्रय न होः मत्स्य पालक अधिकारी
थाई मांगुर, बिगहेड व अन्य विदेशी प्रजातियो के मछलियों का मत्स्य बीज का उत्पादन/विक्रय/आयात पर पूर्णतयाः प्रतिबंधः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए है कि कोई भी व्यक्ति जनपद कानपुर देहात के अन्तर्गत आने वाले तालाबो, मीनाशयो एवं जल प्रणालियो मे थाई मांगुर, बिगहेड व अन्य विदेशी प्रजातियो के मछलियो का मत्स्य बीज लाकर न तो संचय करेगा और न ही उनका उत्पादन कर उनके विक्रय का कार्य करेगा। उक्त प्रजाति की मछलियो के उत्पादन/विक्रय/आयात पर पूर्णतयाः प्रतिबंध शासन द्वारा लगाया गया है।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार आवेदकों के साक्षात्कार 16 जून को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना वर्ष 2017-18 के बजट लक्ष्य के अन्तर्गत तक जिन आवेदनकर्ताओं ने आवेदन पत्र कार्यालय रनियंा में जमा किया था उनका साक्षात्कार चयन कमेटी द्वारा 16 जून को प्रातः 10 बजे से विकास भवन माती में किया जायेगा। आवेदनकर्ता 16 जून को साक्षात्कार हेतु समय से उपस्थिति हो अनुपरिस्थत होने पर उनके आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा। यह जानकारी जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी शिवदान सिंह ने दी।
Read More »मजिस्ट्रीरियल जांच में कोई भी अपना बयान साक्ष्य दे सकता हैः एसडीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने जिला कारागार कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी विनोद कुमार पुत्र शिवकुमार उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी प्रगतिपुरम कालोनी मकान नं. ई-118 थाना मिल एरिया, जिला रायबरेली की दिनांक 1 जून 2017 को प्रातः समय लगभग 6ः15 बजे एसजीपीजीआई लखनऊ में उपचार के दौरान हुई मजिस्ट्रीरियल जांच उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात को सौंपी है। उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात में उक्त प्रकरण में जांच प्रारंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि इस उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/ साक्ष्य देना चाहता है तो 10 जून से 25 जून 2017 तक उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात कार्यालय में आकर उपजिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता हैं। यह जानकारी उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर मनोज कुमार सिंह ने दी है।
Read More »146 दिव्यांगजन को कृतिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किये गये
दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ने सरकार की लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओं का किया बखान
प्रदेश सरकार गरीबों का उत्थान व उनका जीवन यापन बेहतर हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध: ओम प्रकाश राजभर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने माती विकास भवन के सभागार में आयोजित दिव्यांगजन को कृतिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित कार्यक्रम में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओमप्रकाश राजभर, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, विधायक विनोद कटियार, राजबहादुर सिंह चंदेल, श्याम सिंह सिसौदिया, मलखान सिंह चैहान, चन्द्रजीत राजभर, देवेन्द सिंह, उमेश त्रिवेदी आदि सासंद, विधायक, एमएलसी, सांसद के जनप्रतिनिधियों ने कृतिम अंग व सहायक उपकरण जिसमें 81 ट्राई साइकिल, 5 व्हील चेयर, 16 ब्लाइंग इस्टिक, 32 बैशाकी कुल 146 कृतिम अंक एवं सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को माला पहनाकर लंच पैकेट, पानी की बोतल आदि सम्मान सहित देकर वितरित की। दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नही है।
दो इनामिया चोर पुलिस के हत्थे चढ़े
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मंगलवार रात मुखबिर की सूचना शिवली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि गैंगस्टर में निरुद्ध ईनामी बदमाश अभिषेक उर्फ पिंकू पुत्र बाबू सिंह उर्फ बच्छराज सिंह व इसके साथी विनय सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी चिलौली कोतवाली जिला उन्नाव को मंगलवार रात नहरी बरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त दोनों बदमाश धारा 2/3गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध है। बताते चले कि पिछले वर्ष चार पहिया वाहन से घूम घूमकर दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले गैंग के सरगना अभिषेक सिंह उक्त उसके साथियों ने शिवली थाना क्षेत्र के भेवान स्टॉप पर मिठाई की दुकान समेत कई दुकानों में चोरी कर लिया था। जिसमे शिवली पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्यवाही की थी। जिसमे यह फरार चल रहे थे, जिसमें गैंग लीडर ईनामिया चोर अभिषेक सिंह उर्फ पिंकू व विनय सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read More »