नाला निर्माण में नहर विभाग ने शिकायत पर रूकवाया था काम
बीजेपी नगर अध्यक्ष ने की थी मानक विरोधी निर्माण की शिकायत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। हाथरस माइनर के पमारी ड्रेन पर नाला निर्माण कार्य को रूकवाने के बाद भी ठेकेदार ने काम नहीं रूकवाया है। यही नहीं काम को तेज गति जरूर दे दी गई है। जिससे निर्माण कार्य जल्द ही पूरा किया जा सके। बता दें कि भाजपा नगर अध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता ने नाला निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा से शिकायत की थी। वहीं नहर विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की गई थी।
केद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर मंथन
जिला निगरानी समिति की बैठक में पहुंचे सांसद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला निगरानी समिति की बैठक में जन हित के उददेश्य से संचालित विभिन्न केद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन और संचालन पर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सांसद अक्षय यादव ने की। बैठक का संचालन जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया। जिला निगरानी समिति की बैठक में केद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं खास तौर पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, पेयजल, बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना सहित दीन दयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद अक्षय यादव ने की।
नहीं लगा किशोरों का सुराग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गत दिवस राजकीय बाल गृह से दीवार फांद कर फरार हुए दोनों किशोरों का 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चला। वहीं बाल गृह से किशोरों के फरार होने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि बुधवार को सुहागनगर स्थित राजकीय किशोर गृह से दो अंडरवियर के नाड़े के सहारे लगभग 12 फीट ऊंची दीवार फांद कर फरार हो गए थे। वहीं किशोरों के फरार होने की जानकारी होते ही जिला प्रोबेसन विभाग सहित अन्य जिम्मेदार अफसरों में हड़कंप की स्थिति हैं। आला अफसरों ने इस संबंध में विभागीय स्तर पर रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के मुताबिक इस घटना के संबंध में थाना पुलिस को भी सूचना दी गई है।
Read More »युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया
सूत्रों के अनुसार घटना अवैध संबंधों की परिणिति
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फरिहा क्षेत्र के गांव शेखरपुर में एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने घटना के संबंध में अवैध संबंधों के चलते गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है। फरिहा क्षेत्र के गांव शेखरपुर निवासी श्यामवीर पुत्र रामचन्द्र का शव आज गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला।
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव किशनपुरा के जंगल में पेड़ से एक युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गयी। शव को इलाका पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी। शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव किशनपुरा के जंगल में शौच करने गये लोगों ने लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पेड़ पर लटका देखा। युवक का शव पेड़ पर लटके देख मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान उजागर नहीं हो सकी।
Read More »जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के कार्यालयों/कक्षों का किया निरीक्षण
कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों को साफ सफाई के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने पहले निरीक्षण में कलेक्ट्रेट में मौजूद विभिन्न कार्यालयों का बरीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी कोर्ट, कार्यालय, गोपनीय कक्ष/आशुलिपिक कक्ष, डीएल आरसी कार्यालय, प्रोवेशन कार्यालय, सीलिंग कार्यालय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गोपनीय कक्ष, कोर्ट, नजारत, संयुक्त कार्यालय, शस्त्र अनुभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), आबकारी कार्यालय, ज्येष्ठ अभियोजन कार्यालय, मनोरंजन कार्यालय, सहायक भूलेख कार्यालय, जिला सूचना विज्ञान कार्यालय, क्रिमिनल रिकार्ड रूम, जिला निबंधन कार्यालय सहित जिला निर्वाचन कार्यालय आदि का निरीक्षण किया।
निवर्तमान जिलाधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निवर्तमान जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह को आज अधिकारियों कर्मचारियों, समाजसेवियों, पत्रकारो ने उन्हें भावभीनी विदाई दी तथा उनके कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। निवर्तमान जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कर्मचारियों को आहवान किया कि वे मिलजुल कर टीम भावना से अपने शासकीय कार्यो को ईमानदारी, लगन, मेहनत के साथ करें। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो उसे वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लायें। उन्होने कहा कि सरकार आमजन मानस के प्रति कर्तव्यो के साथ ही परिवार समाज व स्वयं अपने प्रति दायित्व को भी निभायें। उन्होंने कहा कि स्थानान्तरण एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है।
Read More »प्रभारी जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी कानपुर अरुण कुमार ने प्राथमिक विद्यालय अब्दुलपुर, चौबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण प्रातः 08:15 पर किया। विद्यालय में 4 बच्चे उपस्थित थे। शौचालय की सफाई 15 दिन में एक बार होने की जानकारी पर सफाई कर्मी को श्री कुमार ने सस्पेन्ड और एक अध्यापिका के अनुपस्थित होने पर श्री कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्बंधित प्रधानाचार्य से एव अध्यापिका से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। श्री कुमार द्वारा प्रातः 08:45 मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौबेपुर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 9 डॉक्टर की अनुपस्थिति पर वेतन रोकने के दिए निर्देश, श्री कुमार ने 09:30 मिनट पर गेहूँ क्रय केंद्र चौबेपुर, कला का भी आकस्मिक निरिक्षण किया, केंद्र पर विपणन निरीक्षक बिन्देस्वरी मिश्र से स्टॉक रजिस्टर व गेहूं की नमी जांचने वाली मशीन के बारे में जानकारी प्राप्त की।
Read More »
वाहनों से सभी तरह की बत्तियां हटाने का फैसला किया गया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। देश में स्वस्थ लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने आज एक और ऐतिहासिक कदम उठाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज देश में सभी श्रेणियों के वाहनों के ऊपर लगी सभी तरह की बत्तियां हटाने का फैसला किया। सरकार का स्पष्ट मानना है कि वाहनों पर लगी बत्तियां वीआईपी संस्कृति का प्रतीक मानी जाती हैं और लोकतांत्रिक देश में इसका कोई स्थान नहीं है। उनका कुछ भी औचित्य नहीं है। हालांकि आपातकालीन और राहत सेवाओं, एम्बुलेंस,अग्नि शमन सेवा आदि से संबंधित वाहनों पर बत्तियों लगाने की अनुमति होगी। इस फैसले को ध्यान में रखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय कानून में आवश्यक प्रावधान करेगा।
Read More »नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ की बैठक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के कोषागार में कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रथम कार्य दिवस में ही आज कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कक्षों का निरीक्षण किया। कोषागार के कर्मचारियो से वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में अपने-अपने पटल का कार्य पूरा करते हुए उसे अपडेट रखा जाये। इसके साथ ही उन्होने कार्यालयों के अन्दर बाहर साफ सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी व विकासपरक योजनाओं को प्राथमिकता दें तथा शासन की मंशा के अनुरूप पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी, लगन व टीम भावना से काम करेे। कार्यो के प्रति लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
Read More »