Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

एसडीएम व क्षेत्राधिकारी कानून एवं शांति व्यवस्थाओं को रखे दुरस्त: डीएम

2017.03.30 02 ravijansaamnaरामनवमी, अम्बेडकर जयंती आदि पर्व व महापुरूषों की जयंती को सकुशल सम्पन्न कराने की समुचित व्यवस्थायें रखे दुरस्त: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने आगामी दिनों में कई धार्मिक त्योहार व महापुरुषों की जयंती रामनवमी, गुडफ्राइडे, ईस्टर, संविधान शिल्पी डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती सहित मोहम्मद हजरतअली का जन्मदिन, चन्द्रशेखर जयन्ती, हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज रह का उर्स, महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहा जयन्ती, महाबीर जयन्ती आदि पर्व व जयन्ती मनाई जानी है। 

Read More »

मर्तोलिया ग्रुप बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के कार्यालय का फीताकाटकर हुआ शुभारंभ

2017.03.30 01 ravijansaamnaजिला प्रशासन व प्रदेश सरकार के नियमों को ध्यान रखकर करें कार्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माती सिविल लाइन स्थित जिला न्यायालय के सामने सर्वजन सुखाय फ्री होल्ड आवासीय योजना को ध्यान में रखकर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत्सर 2074 के शुभ अवसर के द्वितीय दिवस पर एक निजी बिल्डर्स मर्तोलिया ग्रुप बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स द्वारा अपने कार्यालय, भूमि पूजन आदि कार्यो का शुभारंभ का वैदिक मन्त्रोउच्चारण व सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा फीता काटकर कराया तथा उपस्थिजनों को शुभकामनायें दी। इस मौके पर कहा गया कि फ्री होल्ड आवासीय योजना के तहत निजी संस्थाओं द्वारा सस्ते दरों या किस्तों पर जो प्लाट बिक्रेय किये जाने का जो कार्यक्रम है उसमें जिला प्रशासन के साथ ही प्रदेश सरकार के नियमों का किसी भी दशा में उल्लंघन या अनदेखी न हो साथ ही पूरी तरह से कार्य पारदर्शी व ईमानदारी के साथ हो। 

Read More »

योेग का मार्ग लोक कल्याण और खुशहाली का रास्ताः योगी

2017.03.29. 8 sspcm yogi 1लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि योेग का मार्ग लोक कल्याण और खुशहाली का रास्ता है। योग सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है, जिसके आधार पर गरीबी, दरिद्रता, अनाचार, दुराचार के साथ-साथ अन्य सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य का दायित्व सौंपे जाने के लिए जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे एक बड़ी चुनौती बताया और कहा कि वे इस प्रदेश की 22 करोड़ जनता के हित में बड़े निर्णयों को लेने में नहीं हिचकेंगे।
मुख्यमंत्री आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में ‘उत्तर प्रदेश योग महोत्सव-2017’ के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्वामी बाबा रामदेव तथा अन्य सभी सहयोगी संस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में योग और सकारात्मक सोच के माध्यम से ही आगे बढ़ा जा सकता है। श्री योगी ने योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए योग ऋषि बाबा रामदेव के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं।

Read More »

राशन की समस्याओं से संबंधित एसडीएम को दिया ज्ञापन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री विनोद चैधरी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी हाथरस को राशन कार्ड से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में ग्रामीण अंचल के कई गांवों की समस्याओं को रखा गया। गांव में निवास करने वाले मजदूरों के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हैं। जिन लोगों के राशन कार्ड बन गये हैं उन्हें राशन डीलर खाद्यान्न वस्तु नहीं देते हैं। कुछ राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन डीलर सामिग्री भी नहीं देते और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। उन्होंने मांग की है कि राशन कार्ड बनें तथा राशन डीलर किसी के साथ अभद्र व्यवहार न करें, इसका आदेश जारी करें।

Read More »

नारायण दत्त तिवारी से मिलने पहुंचे योगी

2017.03.29. 7 sspcm yogiलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की। उन्होंने संस्थान के चिकित्सकों को श्री तिवारी के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए।
उल्लेखनीय है कि श्री तिवारी को बीमारी के चलते इलाज के लिए डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।

Read More »

शिक्षिकाओं को दिया नेशन विल्ड अवार्ड

2017.03.29. 6 ssp roteryहाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी रोटरी क्लब आफ हाथरस के बैनरतले कन्या इंटर कालेज में आधा दर्जन शिक्षिकाओं को क्लब द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा कार्य करने पर रोटरी इंडियन लिटरेचरी मिशन द्वारा नेषन विल्डर अवार्ड दिया गया।
बुधवार को अवार्ड देते हुए क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डा.जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय ने पोलिया उन्मूलन के बाद अशिक्षा को मिटाने के लिए टी-ए-सी-एच कार्यक्रम चलाया है। जिसका अर्थ हैं कि टीचर सपोर्ट साक्षरता प्रौण शिक्षा बाल विकास खुशहाल स्कूल जिसमें कन्या इंटर कालेज की छह शिक्षिकाओं ने अपने शिक्षा कार्य के प्रति अच्छी रूचि दिखाने तथा कार्य की महत्ता को समझने जैसा कार्य किया हैं इसी के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया है।

Read More »

पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल, भाई, पुत्र व पीए ने किया समर्पण

2017.03.29. 5 ssp mlaहाथरस, नीरज चक्रपाणि।सादाबाद के पूर्व सपा विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने अपने भाई, पुत्र व निजी सचिव सहित सीजेएम की अदालत में समर्पण कर दिया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनावों में 11 फरवरी को हुए मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के कस्बा मानिकपुर में सपा-बसपा समर्थकों में हुए खूनी संघर्ष व हमले में बसपा नेता पुष्पेन्द्र शर्मा उर्फ पुष्पे निवासी गांव जारऊ सादाबाद की गोली लगने से जहां मौत हो गई थी वहीं हमले में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के पुत्र चिरागवीर उपाध्याय सहित कई लोग घायल हो गये थे। घटना की रिपोर्ट कोतवाली सादाबाद में मृतक पुष्पे के पिता रामहरि शर्मा ने दर्ज करायी थी, जिसमें सपा के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल, उनके बडे भाई राकेश अग्रवाल, पुत्र चन्दन अग्रवाल, भतीजे अतुल अग्रवाल, पीए दीप वाष्र्णेय आदि को नामजद किया गया था।

Read More »

शक्ति पीठ मां चामुंडा देवी मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रमनपुर स्थित शक्ति पीठ श्रीश्री 1008 महामाया मां चामुण्डा देवी के मंदिर से 108 कलशों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर में मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंची।
यज्ञाचार्य पं.पंकज शास्त्री ने यज्ञ की प्रमुख वेदियों का पूजन एवं अग्नि स्थापना करके यज्ञ प्रारम्भ करवाया। श्रीमद् भागवत कथा के आचार्य श्रवण कुमार भारद्वाज ने कथा में श्रीमद् भागवत माहात्य में धुन्धकारी गौकरण की कथा सुनाई एवं भक्ति की प्राप्ति कलयुग में किस प्रकार से करनी चाहिये। रामायणजी में जिस प्रकार समझाया गया है उसी प्रकार से व्याजी ने भक्तों को समझाया।

Read More »

हर्षोल्लास के साथ निकली नव संवत्सर शुभकामना संदेश यात्रा

नगर को 125 भगवा तोरण द्वारांे से किया गया सुसज्जित
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा नववर्ष विक्रम सम्वत 2074 की शुभकामना संदेश यात्रा सम्पूर्ण नगर में भगवा वातावरण में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई।
भारतीय नववर्ष के स्वागत में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा सम्पूर्ण नगर को 125 भगवा तोरण द्वारों से सुसज्जित किया गया। शुभकामना संदेश यात्रा का शुभारंभ विहिप के प्रांत संगठन मंत्री मनोज द्वारा भारत माता को माल्यार्पण व आरती के साथ हुआ।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बासुदेव माहौर, संकल्पित गौसेवक आशीष शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक उमेश, प्रांत सहसम्पर्क प्रमुख सुरेन्द्र चैधरी आदि ने संयुक्त रूप से भारत माता की आरती की। इससे पूर्व सभी आगन्तुकों का माल्यार्पण कर नगर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने स्वागत किया व नववर्ष शुभकामना का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

Read More »

नव संवत्सर पर रोटरी गोल्ड ने बच्चों को बांटी खाद्य सामग्री

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नव संवत्सर के अवसर पर संदेश यात्रा में शामिल सेवा केन्द्रों के 450 बालक-बालिकाओं का किला गेट स्थित रंग उद्यान के द्वार पर रोटरी क्लब आॅफ हाथरस गोल्ड द्वारा शीतल जल, कोल्ड ड्रिंक्स, शर्बत, बिस्कुट वितरित कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर रो.अध्यक्ष विनोद कुमार मित्तल, सचिव विजय कृष्ण गर्ग, कोषाध्यक्ष राजकुमार, नमन मित्तल, सुभाष गर्ग, राकेश बंसल, रीता मित्तल, सपना मित्तल, अनिल मित्तल, प्रमोद कुमार सलूजा, ललित अग्रवाल, यशपाल मेहरा, गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, रिषी बंसल, सतीश गोयल, गुलशन सूरी, अशोक अग्रवाल, डा.एम.सी.गुप्ता, ओ.पी.सलूजा, आर.सी.नरूला, विजय बग्गा, राकेश गोयल, पवन अग्रवाल, नीरज शर्मा, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

Read More »