Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

व्यापार मण्डल ने जताया लूट-हत्या की घटना पर आक्रोश

कहा-डीजीपी लखनऊ-प्रमुख सचिव को कराया है अवगत
व्यापारी सुरक्षा की शत-प्रतिशत गारंटी को कर रहे मांग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल की आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर प्रान्तीय अध्यक्ष वीएस गुप्ता की अध्यक्षता में जनपद के मक्खनपुर में सर्राफा व्यवसाई के साथ बड़ी लूट एवं लुटेरों द्वारा सरेआम गोली मार कर हत्या करने पर गहरा आक्रोश जताते हुये दुख व्यक्त किया।

Read More »

पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना पुलिस ने कई लोगों को विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। थाना उत्तर पुलिस ने विगत रात्रि में अभियान चला कर नशे बाजों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ शान्ति भंग की धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। 

Read More »

भूमि पूजन 30 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्वजन सुखाय फ्री होल्ड आवासीय योजना मर्तोलिया ग्रुप बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स का भूमि पूजन 30 मार्च को गुरूवार सुबह 11 बजे तथा कार्यालय माती न्यायालय के ठीक सामने का शुभारंभ किया जा रहा है। यह जानकारी कंपनी के संतोष कुमार वर्मा, आशीष तिवारी व पी कटियार ने दी है।

Read More »

नव संवत्सर 2074 के अवसर पर अधिकारियों, विधायकों, पत्रकारों ने दी हार्दिक बधाई

2017.03.01 05 ravijansaamnaनव संवत्सर 2074 के अवसर पर दी बधाई, नए संकल्प व इरादों के साथ सम्पादित करें शासकीय कार्य: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत्सर 2074 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर व बासन्तीय नवरात्रि पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं हुए सुख, समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना भी की है। उन्होंने आहवान किया कि वे शासकीय कार्यो का निर्वहन ईमानदारी, मेहनत, लगन से कर शासन की मंशा के अनुरूप युद्धस्तर पर कार्य करे। चैत्र नववर्ष प्रतिपदा विकास कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। इसके अलावा साफ सफाई स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पर्व हमारे जीवन में एक नई उमंग, एक नए उत्साह के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति एक रचनात्मक सोच पैदा करता है। 

Read More »

चंदन टीका लगाकर मनाया गया वर्ष प्रतिपदा का कार्यक्रम

2017.03.29 01 ravijansaamnaकानपुर कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे कई समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों जिसमें सर्वश्री अतुल दुबे, श्याम ओमर, राघव मिश्रा, गोपाल सैनी, अनूप त्रिपाठी, आदित्य गुप्ता, जगदीश गुप्ता, उपदेश पाण्डेय, संजय राजपूत, हनुमान गुप्ता, धर्मेन्द्र दुबे, अभिषेक गुप्ता, राघव सिंह, आशुतोष चैधरी, जीतू दुबे, जितेन्द्र उर्फ बंटी, राजन सहित ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत्सर 2074 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर व बासन्तीय नवरात्रि पर रास्ते पर गुजरने वाले राहगीरों, मित्रजनों आदि उपस्थितजनों को चंदन टीका लगाकर समस्त जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए सुख, समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना की। 

Read More »

जल क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और बवेरिया करेंगे संयुक्त दल का गठन

2017.03.28.8 ssp juma bhartiनई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने जल क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए भारत और बवेरिया के बीच संयुक्घ्त दल के गठन का सुझाव दिया है। सुश्री भारती ने यह सुझाव उस समय दिया जब जर्मनी के बवेरिया प्रांत की पर्यावरण मंत्री सुश्री उलरिक शाफ आज नई दिल्ली में उनसे मिलीं। दोनों नेताओं ने जल संसाधन क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग की संभावनाओं पर विचार किया।
सुश्री भारती ने कहा कि जर्मनी की डेन्यूब नदी की सफाई के बारे में बवेरिया प्रांत का बहुत अच्छा अनुभव है और भारत गंगा संरक्षण कार्यक्रम में उसके इस अनुभव का लाभ उठा सकता है।मंत्री महोदया ने बवेरिया की मंत्री को भारत के नमामि गंगे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम में बवेरिया के सहयोग की अपील की।

Read More »

विकास भवन में दिलाई गयी स्वच्छता की शपथ

2017.03.28.7 ssp jaunpurजौनपुर, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचरियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई।
जिसमें ’मैं शपथ लेता हूॅ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करुंगा। मैं न गंदगी करुंगा न किसी को करने दूंगा। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेंगा।

Read More »

कन्या पूजन महिला सम्मान का प्रतीक- देवेश सिसोदिया

2017.03.28.3 ssp kanya pujanहाथरस/सिकन्द्राराऊ, नीरज चक्रपाणि। स्थानीय रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में नवदुर्गा के प्रथम दिन वृत रह रहे छात्र छात्राओं को एक कार्यक्रम के दौरान कन्या पूजन कर सामूहिक फलाहार कराया गया। जिसमें 101 कन्याओं का विधिवत पूजन कर पुष्प अर्पित किये गये। तथा फलाहार कराया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि कन्या पूजन का भारतीय परम्पराओं में विशेष महत्व है। तथा कन्या पूजन महिला सम्मान का भी प्रतीक है। श्री सिसोदिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को महिलाओं के प्रति सम्मान व आदर का भाव रखना चाहिये, क्यों कि कन्या पूजन से स्वंय माता की कृपा प्राप्त होती है।

Read More »

स्कूलों में नियमित निरीक्षण का दिया निर्देश

portal head web news2सोनभद्र, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने मध्यान्ह भोजन योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते इस योजना का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय टास्कफोर्स के सभी पदाधिकारी महीने में कम से कम पांच-पांच स्कूलों का निरीक्षण करें। इसी प्रकार से उन्होंने विकास खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स से भी विद्यालयों का स्थलीय सत्यापन रिपोर्ट तलब किया।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में ज्यादातर गरीब व सामान्य प्रकार के ही बच्चे आते हैं, लिहाजा सरकार के मंशा के अनुरूप मीनू के मुताबिक बेहतर खाना मुहैया कराया जाय। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन में सील बन्द, ब्राण्डेड तेल मशाले का प्रयोग किया जाये।

Read More »

भारतीय नव सम्वत्सर पर योगी ने दी शुभकामनाएं

2017.03.28.6 ssp yogiलखनऊ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत् 2074 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर व बासन्तीय नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना भी की है।
अपने बधाई सन्देश में श्री योगी ने कहा है कि प्रकृति की उपासना का यह पर्व सनातन हिन्दू धर्मावलम्बियों का शक्ति की उपासना का पर्व है, जिसे बासन्तीय नवरात्रि के रूप में भी मनाया जाता है। शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों के प्रति हो, नवरात्रि का यह पर्व हम सबको यही प्रेरणा प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व हमारे जीवन में एक नई उमंग, एक नए उत्साह के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति एक रचनात्मक सोच पैदा करता है। यह तिथि अनेक ऐतिहासिक और युगान्तरकारी घटनाओं की साक्षी भी रही है।

Read More »