Thursday, October 3, 2024
Breaking News

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं जनता की शिकायतें

कानपुरः जन सामना डेस्क। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में घाटमपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया और लोगों की समस्याएं सुनीं गईं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तरीय 12 अधिकारियों द्वारा स्वयं उपस्थित न रह कर अपने प्रतिनिधियों को भेजने पर उनका एक दिन का वेतन रोकते हुए सभी का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश उप जिलाधिकारी घाटमपुर को दिए।
वहीं ग्राम किरोव के लेखपालों द्वारा गलत आख्या लगाने पर सम्बन्धित लेखपाल को एवं लेखपाल द्वारा प्रस्तुत आख्या को सरसरी तौर पर अग्रसरित करने के लिए सम्बन्धित कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश उप जिलाधिकारी घाटमपुर को दिये। साथ ही उक्त प्रकरण में बिना समुचित अवलोकन किए आख्या अवलोकित करने के सम्बंध में तहसीलदार का भी स्पस्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं जनता की शिकायतें

मोहनलालगंज.लखनऊः अवनीश पाण्डेय। जिले की मोहनलालगंज तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में आने वाले पीड़ित फरियादियों की समस्याओं के नियमित अनुश्रवण तथा त्वरित समाधान हेतु तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डी एम सूर्य पाल गंगवार द्वारा लोगों की जनसमस्याएं सुनीं गयीं। वैसे तो जिले की पांचों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें डीएम सूर्य पाल गंगवार ने मोहनलालगंज तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। डीएम ने बाहर खड़े फरियादियों से भी बात की और उनसे प्रार्थनापत्र लेकर सुनवाई की। डीएम ने इस मौके पर तहसील समाधान दिवस में आए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों, आवेदनों को संवेदनशीलता बरतते हुए सुनें।

Read More »

एनटीपीसी में दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। नवरात्रि की षष्ठी तिथि के साथ एनटीपीसी ऊंचाहार में दुर्गा पूजन महोत्सव की शुरुआत की जा रही है। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कार्तिकेय की पूजा की और परियोजना व उससे जुड़े सभी व्यक्तियों के लिए मंगलकामनाएं की।
दुर्गा पूजा के आरंभ को यादगार बनाते हुए रंग समागम नामक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकारों समेत कई श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में सुंदर भजनों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम की स्मृतियों को संजोने के लिए शक्ति उपासना नामक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। इस स्मारिका में नव दुर्गा के पूजन की विधि, मंत्र व कथा का सुंदर वर्णन किया गया है।

Read More »

गंदा पानी पीने को मजबूर हैं वासिन्दे

कानपुर। शहर में गंदगी से स्वाइन फ्लू समेत कई बीमारियां हो रही हैं। इसके बावजूद प्रशासन और नगर निगम को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। किदवई नगर विधानसभा के नया पुरवा बस्ती के लोगों को नाले के बगल में जीवन यापन करना पड़ रहा है और लोगों को नाले जैसा पानी मिल रहा है। दूर साफ पानी आता है जिसके लिए महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को बेहद कठिनाई होती है। क्षेत्रीय लोगों ने अपनी समस्या के लिए सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता व चंदन बादशाह को बुलाया। दीपक खोटे व नवीन जय के साथ जल संस्थान के अधिकारियों से मिले और उनको मौके पर ले कर गए। जल संस्थान के अधिकारियों से बात करके बस्ती के लिए वैकल्पिक पानी की लाइन की व्यवस्था करने की बात की और समाजवादियों ने कहा कि वे अपने खर्च से इसकी व्यवस्था कर लेंगे जिसपर जल संस्थान वालों ने उनको अनुमति दे दी। साथ ही उन्होंने बस्ती में ले जाकर गंदे पानी की समस्या और नाले की समस्या दिखाई जिसपर जल संस्थान वालों ने कहा कि तीन साल से नाले का यही हाल है जब तक नाले की समस्या ठीक नहीं होगी तब तक हालात यही रहेंगे।
अभिमन्यु गुप्ता व चंदन ने कहा कि सोमवार तक नगर आयुक्त को समस्या भेज दी जाएगी और अगर समस्या का निवारण नहीं हुआ तो नाले में सभी लोग उतर कर सत्याग्रह करेंगे। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत कर चुके हैं पर कोई हल नहीं हो रहा।

Read More »

बुजुर्ग हैं देश की धरोहरः स्वप्निल वरुण

कानपुरः अखिलेश सिंह। नगर के दामोदर नगर स्थित समाज कल्याण वृद्धाश्रम में आज अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने बुजुर्गों को शाल व साड़ी देकर सम्मानित किया व आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर स्वप्निल वरुण ने कहा कि बुजुर्ग हमारे देश की धरोहर है। वृद्धजनों के सम्मान के ऐसे कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए, जिससे वृद्धजनों का आशीर्वाद मिलता रहे। उनके अनुभवों से युवा पीढ़ी एवं समाज को अग्रणी बनाने का मार्ग दर्शन प्राप्त होता रहे। वर्तमान में समाज में बुजुर्गों को दोयम दर्जे के व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। देश में तेजी से सामाजिक परिवर्तनों का दौर चालू है और इस कारण देश में वृद्धों की समस्याएं विकराल रूप धारण कर रही हैं। बुजुर्गों के सामने स्वास्थ्य के अतिरिक्त मुख्य समस्या अकेलेपन की है।

Read More »

गरबा में दिखीं मनमोहक सांस्कृतिक झलकियाँ

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। कल्याणपुर स्थित प्रताप इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में नवरात्र के पावन अवसर पर गरबा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम पूज्य, विघ्नहर्ता, मंगल कर्ता, भगवान गणेश की वन्दना के साथ हुआ। गणेश वंदना पर विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आशीष सिंह पटेल ‘तकनीकि शिक्षा एवम उपभोक्ता संरक्षण मंत्री’ उत्तर प्रदेश सरकार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि ने मां दुर्गा की आरती करके डांडिया प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय की उप कुलाधिपति सुरभि भदौरिया ने मुख्य अतिथि को महाराणा प्रताप का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय के कुलाधिपति शैलेंद्र भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज के विभिन्न वर्गों को एक सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं। इसके बाद प्रतियोगिता का आरंभ हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने पारंपरिक भारतीय रंग बिरंगे परिधान पहने हुए अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।

Read More »

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर रामधुन गाकर जताया विरोध

कानपुरः जन सामना संवाददाता। आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश कानपुर नगर इकाई द्वारा पूर्व में सूचित कार्यक्रम के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों की समस्यायों के निस्तारण ना होने के कारण गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर रामधुन गाकर अपना विरोध जताया गया। संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव और जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेयी ने बताया कि सन् 2019 से एनपीएस से आच्छादित शिक्षक लगातार सेवानिवृत्त हो रहे हैं लेकिन संगठन की तमाम कोशिशों के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के स्तर से अनुपालन न करते हुए न तो सेवानिवृत्त शिक्षकों/कर्मचारियों और न ही सेवारत शिक्षकों/ कर्मचारियों के प्रान खाते में उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से प्रथम कटौती प्रारंभ होने तक राज्यांश और उस पर जीपीएफ ब्याज दर से आगणन करते हुए ब्याज अद्यतन उनके प्रान खातों में डाला गया। जिस कारण सेवानिवृत्त शिक्षकों/कर्मचारियों का ना तो अंतिम भुगतान हो पा रहा है और ना ही उनकी पेंशन निर्धारित हो पा रही है जिस कारण सेवानिवृत्त शिक्षकों/कर्मचारियों के परिवार आज भुखमरी के कगार पर है। कहा कि शर्मनाक स्थिति तो यह है कि कुछ शिक्षक सेवानिवृत्त होकर अपने जीवन यापन के लिए पान की गुमटी या ठेलिया में सामान रखकर अपना जीवन बसर करने को मजबूर है।

Read More »

सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। सिंचाई कर्मचारियों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान जनपद मंत्री अमित कुमार ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मिनिस्टिीरियल एसोसियेशन इरिगेशन डिपार्टमेन्ट, उप्र जनपद शाखा कानपुर के समस्त सदस्य अपनी मांग को लेकर कार्यालय कानपुर प्रखण्ड निचली गंगा नहर, कानपुर एक दिवसीय धरने का कार्यक्रम किया गया प्रमुख माँग पनचक्की चौराहा स्थित संघ भवन, 77 कैन्ट कानपुर को तत्काल रिक्त कराया जाये। आपके अधीनस्थ राजकीय आवास अत्याधिक जीर्णसीर्ण अवस्था में है जिनकी तत्काल मरम्मत कराई जाये। खण्डीय कार्यालय में स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था की जाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज सचान जनपद अध्यक्ष ने किया।

Read More »

नाबालिगों की जायदाद पर हकतल्फी पर उतरी संरक्षिका, बच्चों ने मांगा न्याय

फतेहपुर। खागा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान दो नाबालिग बच्चों ने अपने नाना के संरक्षण में उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार के समक्ष अपने संपत्ति पर संरक्षिका की हकतल्फी व घर में न घुसने देने के अलावा संपत्ति को पाने के चलते ददिहाल पक्ष द्वारा जान से मारने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता देखते हुए उपजिलाधिकारी मनीष कुमार व तहसीलदार ईवेंद्र कुमार ने न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।
बताते चलें कि शुक्रवार को खागा तहसील सभागार में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान हरचंदपुर गांव निवासी सरफराज अहमद ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि बीते 15 वर्ष पहले उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर मुवारी में स्वर्गीय मकसूद अहमद के पुत्र स्वर्गीय मोसिम के साथ कराई थी। शादी के बाद से ही उनकी बेटी घरेलू हिंसा व प्रताड़ना का शिकार होती रही लेकिन लोक लाज आदि के चलते सब कुछ सहन करती रही इसी दौरान उनके एक बेटी अलशिफा बानो व एक बेटा मोहम्मद सोएफ पैदा हुए जो वर्तमान में क्रमशः 14 व 12 वर्ष के हैं।

Read More »

इंडियन रोड कांग्रेस का 81वाँ वार्षिक अधिवेशन 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक

लखनऊः जन सामना डेस्क। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इंडियन रोड कांग्रेस के 81वें वार्षिक अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा की। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि भारतीय सड़क कांग्रेस का 81वां वार्षिक अधिवेशन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होगा। इस अधिवेशन में सड़कों के बेहतर रख-रखाव के साथ ही निर्माण में नई तकनीकों के उपयोग पर विचार विमर्श होगा। साथ ही कम लागत में बेहतर गुणवत्ता वाली सड़क के निर्माण पर भी चर्चा होगी। देश – विदेश के मार्ग विशेषज्ञ वैज्ञानिक और शीर्षस्थ अभियंता इस अधिवेशन में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि लखनऊ में यह बड़ा अधिवेशन होने जा रहा है। इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इस आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

Read More »