Saturday, November 30, 2024
Breaking News

कालाबाजारी के लिए जा रहा खाद्यान्न पकड़ा, कार्यवाही तय

राठ, हमीरपुर। मासूम बच्चों के सरकारी खद्यान्न की कालाबाजारी करने जा रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री को खद्यान्न सहित ग्रामीणों ने दबोच लिया और आज खद्यान्न एसडीएम के सुपुर्द कर कार्यकत्री के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्र के लींगा गांव निवासी जानकी प्रसाद, रामपाल, प्रदीप, धीरेंद्र, परमलाल, रविंद्र, कल्लू, चंद किशोर, अनिल कुमार सहित अनेकों ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री मासूम बच्चों के लिए आये सरकारी खाद्यान्न का वितरित नहीं करती है। बीते दिन शुक्रवार को जब वह इन मासूमों के लिए आए खाद्यान्न को रिक्शे में भरकर उसे बेचने के लिए बाजार ले जा रही थी। तभी उन्होंने रास्ते में उसे खाद्यान्न सहित पकड़ लिया, इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री भाग खड़ी हुई।

Read More »

फरवरी में तापमान बढ़ने से फसलें पकने की ओर, बढ़ी किसानों की मुश्किल

सुमेरपुर, हमीरपुर। फरवरी माह में तापमान में तीन से चार डिग्री का इजाफा होने का सीधा असर लहलहा रही फसलों पर पड़ा है। तेज धूप के कारण दलहनी एवं तिलहनी फसले एक पखवारा पूर्व ही पककर तैयार होने लगी है। फसलों का यह रूप देखकर किसान विचलित होने लगा है। किसानों को आशंका है कि मौसम का यह परिवर्तन उत्पादन में अवश्य असर डालेगा।
अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष फरवरी माह किसानों के लिए महंगा साबित हो रहा है फरवरी माह में अचानक तीन से चार डिग्री तापमान बढ़ने से सर्दी काफूर हो गई है। सर्दी के अचानक गायब होने तथा दिन में चैत्र मास जैसी धूप होने से खेतों में लहलहा रही हरी-भरी फसलें असमय पीली पड़ने लगी है। जिन फसलों को एक पखवारे बाद पककर तैयार होना चाहिए वह अभी से ही पकी पकी दिखने लगी हैं।

Read More »

हज पर जाने के लिये दिनांक 10 मार्च 2023 तक कर सकते हैं आवेदन

कानपुर देहात। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी डॉ प्रियंका बस्ती द्वारा सूचित किया जाता है कि हज यात्रियों के हित में अन्जुमन मदरसा जीनतुल इस्लमा, अमरौधा, कानपुर देहात में हज ई-सुविधा केन्द्रध्हज फैसिलीटेशन केन्द्र खोला गया था जहॉ पर जिले से आवेदन करने वाले यात्रियों को ऑनलाइन आवेदन करने एवं प्रपत्रों को अपलोड कराये जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। हज-2023 की घोषणा हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा दिनांक 10.02.2023 को की जा चुकी है तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 मार्च, 2023 निर्धारित की गयी है।
बताया गया कि हज आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि को भारतीय अंतराष्ट्रीय पासपोर्ट की वैद्यता 03 फरवरी, 2024 से कम नहीं होना चाहिए। आवेदन करते समय कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नही करना होगा। एक कवर में एक परिवार के अधिकतम चार व न्यूनतम एक व्यस्क् व दो इंफेण्ट आवेदन कर सकेंगे।

Read More »

बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन

कानपुर देहात। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के मार्गदर्शन में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक ब्लॉक झींझक में रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी डेरापुर की अध्यक्षता में एवं ब्लॉक सरवनखेड़ा में उमाशंकर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में आहूत की गयी। रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी डेरापुर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर चर्चा करते हुये कहा गया कि बेटियाँ हर एक क्षेत्र में बराबर की सहभागिता निभा रही है लेकिन फिर भी समाज के कुछ क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण उन्हें वे अधिकार नहीं मिल पाते जो उन्हें मिलने चाहिए, उनके साथ भेदभाव किया जाता है। समाज के कुछ क्षेत्रो में होने वाले इस भेदभाव को दूर करने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है।

Read More »

मिट्टी खनन पट्टा व गलत रिपोर्ट देने पर लेखपाल को किया गया निलंबित

कानपुर देहात। जिला कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन ने अवगत कराया है कि जनपद की तहसील भोगनीपुर के ग्राम बिहारी की गाटा संख्या 9,134 व 135 मिनजुमला में मिट्टी खनन कार्य हेतु किए गए आवेदन के समय लेखपाल द्वारा भ्रामक रिपोर्ट दिए जाने के संबंध में संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने लेखपाल आशीष जो कि तहसील भोगनीपुर में कार्यरत है को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उन्होंने मिट्टी खनन के संबंध में गलत रिपोर्ट को प्रेषित कर प्राप्त की गई अनुमति को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए लेखपाल आशीष को तत्काल निलंबित किया तथा सभी उपजिलाधिकारियों को खनन की अनुमति देने से पूर्व पूर्ण जानकारी कर नियमानुसार पट्टा किये जाने हेतु निर्देशित किया।

Read More »

100 मीटर दौड़ में कामिनी व सौरभ रहे अब्बल

-एस.आर.के.पीजी कॉलेज में क्रीडा महोत्सव व युवा खेलकूद सप्ताह का हुआ आगाज
फिरोजाबाद। एस.आर.के.पीजी कॉलेज में शुक्रवार को क्रीडा महोत्सव व युवा खेलकूद सप्ताह का आगाज हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिरोठिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेलने वाले प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन किया। खेल महोत्सव के प्रथम दिवस पर महिला एवं पुरुष वर्ग की 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 100 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में कामिनी प्रथम, मनु द्वितीय तथा नेहा तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में सौरव प्रथम, हरिमोहन द्वितीय तथा संदीप तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में कामिनी प्रथम, मनु द्वितीय एवं सारिका दीक्षित तृतीय स्थान पर रही।

Read More »

लठामार होली मेला व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप

मथुरा। रंगोत्सव की तैयारियों का 24 फरवरी तक का अल्टीमेटम देने के बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। कमी मिलने पर सुधार के निर्देश दिए।
27 फरवरी को लड्डू होली व 28 फरवरी को लठामार होली के बाद 1 मार्च को नन्दगांव की लठामार होली में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पर्यटक विभाग व सांस्कृतिक विभाग के साथ जिला प्रशासन ने तमाम व्यवस्थाएं की हैं। उक्त सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय अपने अधीनस्थों के साथ शाम को बरसाना व नन्दगांव पंहुचकर पार्किंग स्थल व बैरिकेटिंगों का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम एवं एसएसपी ने पार्किंग स्थल, प्रिया कुंड, रंगीली गली व बैरियर पाइंट आदि के साथ मंदिर परिसर तथा विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। वहीं मंदिर जाने वाले मार्गों व प्रियाकुण्ड जाने वाले मार्गो पर सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Read More »

जय विजय सचान ने स्टैंडअप प्रस्तुति से मचाया धमाल

⇒एसएमजीआई जेनरो में छात्र छात्रों ने बिखेरा जलवा
इटावा। एसएमजीआई में देर शाम आयोजित हुए जेनरो 23 के भव्य समागम में संस्थान में अध्यनरत विभिन्न कोर्स के छात्र छात्राओं ने जेनरो के मंच से अपनी विभिन्न शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। जेनरो 23 के भव्य समागम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन करने के साथ एसएमजीआई के संस्थापक रहे स्व0 मदनलाल जी एवम उनकी धर्मपत्नी स्व0 राम बेटी यादव जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एसडीएम सदर विक्रम राघव एवम एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया। विवेक यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, सन 2006 में हमारे इस तकनीकी कैंपस की स्थापना हुई थी तब से लेकर आज तक हमारा यह जेनरो 23 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संस्थान से जुड़े नए पुराने छात्र छात्राओ का एक दूसरे से परिचय प्राप्त करने का भी एक सशक्त माध्यम बना है। उन्होंने कहा कि,इस प्रकार के आयोजन में प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अपनी छुपी हुई खेल और विभिन्न सांस्कृतिक प्रतिभाओ को भी निखारने का मौका मिलता है।

Read More »

जी-20 यूथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र द्वारा जी-20 यूथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद डाॅ चंद्रसेन जादौन ने माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर सांसद ने छात्राओं को युद्ध स्तर पर स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही रोजगार योजना ट्रेनिंग, उद्योग व्यवसायिक शिक्षा एवं लोन शिक्षा के बारे में बताया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू वर्मा ने प्रधानमंत्री जी युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। युवाओं के लिए लिए एनर्जी सिस्टम एवं टेक्निकल सिस्टम का आयोजन हुआ।

Read More »

ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर किए बिना ही धन निकासी हो गईं

कानपुर देहात। जनपद के अन्तर्गत ब्लॉक सन्दलपुर में ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक के मेन गेट पर ताला डालकर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
प्राप्त जानकारी अनुसार ब्लॉक सन्दलपुर में ग्राम पंचायतों में हुएं मनरेगा योजना के अन्तर्गत काम में मास्टर रोल में ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर किए बिना ही धन निकासी हों गईं और ग्राम प्रधानों के खातों को सीज कर दिया गया है जिसके विरोध में ब्लॉक सन्दलपुर क्षेत्र के दो दर्जन गाम प्रधानों ने ब्लॉक के मेन गेट पर ताला डालकर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

Read More »