Sunday, November 17, 2024
Breaking News

अलग अलग स्थानों से 12 आरोपी गिरफ्तार

मथुरा। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से 12 को गिरफ्तार किया है। आसिफ पुत्र इसराइल निवासी ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ़ को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। योगेश पुत्र किशनलाल सोनी निवासी ठेके नारनौल थाना गोविंद नगर, लक्ष्मण सोनी पुत्र दाऊजी सोनी निवासी गली रावलिया मण्डी रामदास थाना गोविंद नगर, सुट्टी पुत्र नजीर मास्टर निवासी हनुमान टीला गऊघाट थाना गोविंद नगर, नीरज पण्डित पुत्र गोविन्द प्रसाद शर्मा निवासी गऊघाट चिंताहरण मंदिर के पास थाना गोविंद नगर जनपद, उमंग उर्फ चिनू पुत्र उमेश चन्द्र निवासी गूसाई गली मंडी रामदास थाना गोविंद नगर, नरेश पुत्र बलदेव निवासी मछली वाली गली गऊघाट थाना गोविंद नगर तथा करन पुत्र बलवीर सिंह निवासी चिंताहरण मन्दिर के पास गऊघाट थाना गोविंद नगर को जूआ खेलते गिरफ्तार किया। थाना बलदेव पुलिस ने मनोज पुत्र किशनलाल मूल निवासी जैन मंदिर कोटला चुंगी टाट वाला मंदिर गली थाना उत्तर फिरोजाबाद जनपद फिरोजाबाद व हाल निवासी राहुल नगर किराये का मकान थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा व सूरज पुत्र बबलू निवासी मोंहल्ला वोदला पेट्रोल पम्प के सामने थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा को बडी चोरी की योजना बनाते दो अवैध तमंचा व तीन जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।

Read More »

राजकीय आई0टी0आई0, परिसर चकदही, खलीलाबाद में हुआ रोजगार मेले का आयोजन

संतकबीरनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आज पूर्वान्ह 10ः30 बजे से अपराह्न 3. बजे तक राजकीय आई0टी0आई0, परिसर चकदही,खलीलाबाद, संत कबीर नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया है कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की ब्राईट फ्यूचर आर्गैनिक, डस्की स्टेलिएन साल्यूशन एण्ड टेªनिंग, समस्था फाईनेन्स प्रा0लि0 एवं पीपल ट्री आनलाईन कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 183 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से ब्राईट फ्यूचर आर्गैनिक में ब्लाक हेड के पद पर 19, डस्की स्टेलिएन साल्यूशन एण्ड टेªनिंग में टेªनीज के पद पर 24, समस्था फाईनेन्स प्रा0लि0 में कस्टमर रिलेशनशिप के पद पर 08 एवं पीपल ट्री आनलाईन में पैकर, आपरेटर, टेलीकालर के पद पर 28 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

Read More »

कई गांवो में हुई सोशल ऑडिट की बैठक, किया सत्यापन

संतकबीरनगर। शासन के निर्देश पर गांव में सोशल ऑडिट टीम विकास कार्यों को परखती है। सोशल ऑडिट टीम का गठन गांव में मनरेगा से होने वाले कार्याे का जांच वित्तीय वर्ष के आधार पर किया जाता है। जिससे गांव के विकास कार्याे में हुए सत्यता को परखा जा सके। सोशल ऑडिट टीम गांव के करवाये गए इंटरलॉकिंग खड़ंजा, नाली आदि जैसे विकास कार्याे की जमीनी हकीकत को परखने का कार्य किया जाता है। इसके साथ ही गांव में शासन के योजनाओं जैसे पीएम आवास, शौचालय आदि के लाभार्थियों से संवाद कर फीडबैक लिया जाता है। जिससे किसी भी तरह के अनियमियता को उजागर किया जा सके।
इसी कड़ी में आज बुधवार सेमरियावां ब्लॉक के बूधाकला, छपिया बगुलिया, छपिया छितौना, बूधानगर, छपिया आनंद राय, चंगेरा मंगेरा, चाईं कला एवं चमरसन गांव में सोशल ऑडिट टीम द्वारा बैठक किया गया। जिससे विकास कार्याे की हकीकत को परखी जा सके।
सेमरियावां ब्लॉक के बूधा कला गांव में सोशल ऑडिट टीम की जांच कोऑर्डिनेटर के साथ टीम मुनौव्वर हुसैन, संग्राम, मायाराम व सरस्वती के द्वारा बैठक किया गया। इस दौरान बैठक में समाजसेवी आनंद त्रिपाठी, गुलाब शुक्ला, राजेंद्र चौरसिया, अर्जुन कुमार, अमरेंद्र शुक्ल, गिरधारी लाल, बजरंगी, भजराम, जगदीश, रमेश, अनुज मुमताज, जब्बार अली, राधेश्याम, फूलकुमारी, इंद्रावती, हेमलता आदि ग्रामीणों से संवाद किया गया। साथ ही पीएम आवास, शौचालय आदि योजनाओं के बाबत फीडबैक भी उपस्थित ग्रामीणों से लिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक सुर से प्रधान मनोज शुक्ला उर्फ मोनू भैया के विकास कार्याे पर मुहर लगाई। इस दौरान ग्राम प्रधान के साथ रोजगार सेवक रोहित कुमार व पंचायत सहायक भी बैठक में उपस्थित रहे।

Read More »

बागपत में 5 आरोपियों को 4 वर्ष की जेल व 9 हजार रुपए का जुर्माना

विश्व बंधु शास्त्री: बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में हत्या का प्रयास करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस और अभियोजन विभाग द्वारा प्रभावी पैरवी किए जाने पर 04 वर्ष का कठोर कारावास व 09-09 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अभियुक्त रविन्द्र पुत्र आसाराम, बब्लू पुत्र रविन्द्र, पप्पू पुत्र रविन्द्र, कमल पुत्र राकेश व ओमप्रकाश पुत्र प्रीतम निवासीगण ग्राम टीकरी थाना दोघट द्वारा वर्ष 2007 में हत्या करने के प्रयास की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना दोघट पर हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इस अभियोग में मॉनिटरिंग सैल द्वारा माननीय न्यायालय में सशक्त, प्रभावी पैरवी की गयी और अभियोजन की कार्यवाही सम्पन्न करायी गई।

Read More »

चौकी प्रभारी पर लाठी से किया हमला, गंभीर चोंट

सरीला, हमीरपुर। साधन सहकारी समिति में खाद वितरण के समय किसानों पर रौब गाँठ रहा हिस्ट्रीशीटर अपराधी किसानों की भीड़ को काबू में करने पहुंचे चौकी प्रभारी से भिड़ गया। मौका पाकर उसके पिता ने चौकी प्रभारी के सर पर लाठी से वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने हमला करने वाले को दबोच लिया है। पुत्र की तलाश की जा रही है।
बुधवार को साधन सहकारी समिति में खाद का वितरण हो रहा था। एक सैकड़ा से अधिक किसान समिति पर मौजूद थे। इसी बीच समिति के पास रहने वाला हिस्ट्रीशीटर अपराधी अखिलेश राजपूत मौके पर पहुंचकर किसानों को रौब दिखाने लगा। जिससे किसान आक्रोशित होने लगे सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी गौरव चौबे व सिपाहियों से अपराधी अखिलेश की बहस हो गई। इसी बीच उसके पिता रामस्वरूप लोधी ने गठीले डंडे से चौकी प्रभारी के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। चौकी प्रभारी गौरव चौबे को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Read More »

शौर्य के हत्यारों ने किया पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास, फायरिंग कर दबोचे

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत क्षेत्र के काठा गांव के जंगल में मासूम छात्र के हत्यारोपियों ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया मगर पुलिस ने घेराबंदी और बल प्रयोग व फायरिंग कर उनको दबोच लिया, बाद में उनको मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया।
खेकड़ा थाना प्रभारी वीरेंद्र राणा ने बताया कि बुधवार को पुलिस फखरपुर के शौर्य हत्याकांड के तीनों आरोपियों का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी। जैसे ही पुलिस जीप उनको लेकर काठा गांव के पास जंगल में पहुंची तो दो आरोपियों ने शौच का बहाना बनाया। जैसे ही पुलिस ने जीप को रोका तो मृतक शौर्य के हत्यारोपी चाचा विनीत और दूसरे आरोपी नीरज उर्फ डैनी, दरोगा मोहम्मद आसिफ की पिस्टल छीनकर भागने लगे, तभी पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें सिपाही बबलू हाथ मे गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की ओर ले जवाबी फायरिंग में आरोपी शौर्य का चाचा विनीत और नीरज भी पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

Read More »

ओमिक्रॉन के बीएफ-7 सब-वैरिएंट ने भारत में दस्तक दी

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रॉन के बीएफ-7 सब-वैरिएंट के चार मामले पाए गए हैं, जो चीन में कोविड की भारी वृद्धि की तरफ इशारा कर रहा है। गुजरात और ओडिशा में मामलों का पता चला है। अभी तक देश में कोई अनिवार्य कोविड प्रोटोकॉल नहीं है।
बीएफ.7 ओमिक्रोन के वैरिएंट बीए.5 का सब वैरिएंट है और इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता होती है और इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम होती है और इसमें पुनः संक्रमण पैदा करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता होती है, जिन्हें टीका लगाया जा चुका है। यह अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई अन्य देशों में पहले ही पाया जा चुका है।
गुजरात के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां दो मामलों की रिपोर्ट की गई थी ने इसकी पुष्टि की कि अक्टूबर-नवंबर में ओमिक्रोन के BF7 और BF12 रूप से संक्रमित रोगियों की रिपोर्ट की गई थी। उनका होम आइसोलेशन में इलाज किया गया और अब वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। केंद्र ने राज्यों से सभी कोविड पॉजिटिव मामलों के सैंपल INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में भेजने को कहा है। INSACOG भारत में कोविड के विभिन्न प्रकारों का अध्ययन और निगरानी करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत एक मंच है, जिसे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ शामिल किया गया है।

Read More »

पेंशन की रकम हड़पने को की थी मासूम की हत्या, पांच दिन बाद शव बरामद

विश्व बंधु शास्त्री: बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में 5 दिन से लापता मासूम शौर्य का शव पुलिस ने मंगलवार को गड्ढे से बरामद किया। शौर्य की हत्या का आरोप उसी के चचेरे भाई और उसके कुछ दोस्तों पर हैं, जिन्होंने दादा के पेंशन की रकम हड़पने को पहले तो मासूम शौर्य का अपहरण किया और फिर निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर शव गड्ढे में छिपा दिया। फिलहाल पुलिस ने मासूम के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
दरअसल, खेकड़ा थाना क्षेत्र के फखरपुर गांव से 15 दिसंबर की शाम ट्यूशन से लौटते हुए 7 साल के मासूम शौर्य का अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद पुलिस लगातार बच्चे की तलाश कर रही थी। जंगलों में ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद से भी बच्चे की तलाश जारी थी, लेकिन 7 साल के मासूम का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था।
पुलिस ने मासूम का पता बताने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा तक भी कर दी थी। लेकिन उसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही थे।
घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 6 टीमें गठित की गयी जिनके द्वारा सीसीटीवी, सर्विलांस की मदद से सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहा था। इसके बाद भी पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पा रही थी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही थी। इसी बीच पुलिस को सीसीटीवी से कुछ सुराग मिले और इसके 5 दिन बाद ही केस की परतें खुलने शुरू हो गईं।

Read More »

विदेश दौरे से लौटे ब्रजेश पाठक ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

लखनऊ। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर तीन देशों की यात्रा से वापस लौटे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने सीएम को उक्त देशों के प्रवास के दौरान की जानकारियां प्रेषित कीं।
अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाली इंवेस्टर्स समिट को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सात से 16 दिसंबर तक मेक्सिको, ब्राजील व अर्जेंटीना की यात्रा पर रहे। वहां उन्होंने उद्यमियों, औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों व व्यापारिक चैंबर के अधिकारियों से मुलाकात की। प्रदेश में निवेश को लेकर द्विपक्षीय वार्ताओं के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में निवेश की अनंत संभावनाएं हैं। 24 करोड़ की आबादी वाले राज्य में सभी सेक्टरों में निवेश के दरवाजे खुले हुए हैं। प्रदेश सरकार पूरी तरह से व्यापारियों के साथ है।
सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्होंने तीनों ही देशों में प्रवास के दौरान की विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित की। डिप्टी सीएम ने बताया कि मेक्सिको में कृषि, वैकल्पिक ऊर्जा, आईटी क्षेत्र से उद्यमियों से मुलाकात की व अंतर्राष्ट्रीय मक्का और गेहूं सुधार केंद्र का दौरा कर वैज्ञानिकों से यूपी में सेंटर खोलने पर चर्चा की।

Read More »

भाजपाइयों ने प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत

कानपुर। झांसी में बैठक में शामिल होने जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, उत्तर एवं दक्षिण जिला इकाई के पार्टी पदाधिकारियों ने प्रातः 11 बजे जाजमऊ गंगा पुल पर अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से जनता के बीच घर घर जाकर लोगों से संपर्क व संवाद स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ ही परिवारों के सुख दुःख के साथी बनें। लोगों से सरकार व पार्टी का फीडबैक ले और समस्याओं का समाधान कराने में उनके मददगार बने। लोगों से संपर्क करें उनके परिवार का हिस्सा बने और भावनात्मक जुड़ाव बनाएं।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों को देश की उपलब्धियों और सरकार की योजनाओं की सही जानकारी नहीं है, विपक्षी पार्टियां ऐसे लोगों के बीच दुष्प्रचार कर उन्हें भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे निपटने का सबसे सटीक एकमात्र उपाय लोगों से निरंतर संपर्क व संवाद बनाए रखना है।

Read More »