Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शौर्य के हत्यारों ने किया पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास, फायरिंग कर दबोचे

शौर्य के हत्यारों ने किया पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास, फायरिंग कर दबोचे

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत क्षेत्र के काठा गांव के जंगल में मासूम छात्र के हत्यारोपियों ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया मगर पुलिस ने घेराबंदी और बल प्रयोग व फायरिंग कर उनको दबोच लिया, बाद में उनको मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया।
खेकड़ा थाना प्रभारी वीरेंद्र राणा ने बताया कि बुधवार को पुलिस फखरपुर के शौर्य हत्याकांड के तीनों आरोपियों का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी। जैसे ही पुलिस जीप उनको लेकर काठा गांव के पास जंगल में पहुंची तो दो आरोपियों ने शौच का बहाना बनाया। जैसे ही पुलिस ने जीप को रोका तो मृतक शौर्य के हत्यारोपी चाचा विनीत और दूसरे आरोपी नीरज उर्फ डैनी, दरोगा मोहम्मद आसिफ की पिस्टल छीनकर भागने लगे, तभी पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें सिपाही बबलू हाथ मे गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की ओर ले जवाबी फायरिंग में आरोपी शौर्य का चाचा विनीत और नीरज भी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पिस्टल बरामद कर ली। इसके बाद सिपाही और दोनों आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे औऱ पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।